Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> RRC Group D Maths Question [12 September All Shift]: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के 3rd Phase में 12 सितंबर को पूछे गए गणित के स्मृति पर आधारित सवाल, यहां देखें

RRC Group D Maths Question [12 September All Shift]: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के 3rd Phase में 12 सितंबर को पूछे गए गणित के स्मृति पर आधारित सवाल, यहां देखें

RRC Group D Maths Analysis Question: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे ग्रुप डी के तीसरे चरण की परीक्षाओं के आयोजन का क्रम जारी है, अभी तक की सभी शिफ्ट सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है परीक्षा में रोजाना रेलवे में नौकरी पाने का सपना लिए लाखों युवा शामिल हो रहे हैं,  यदि आप भी रेलवे में जॉब पाने का सपना लिए इस परीक्षा को देने जा रहे हैं, तो यहां हम परीक्षा में पूछे जा रहे कुछ स्मृति पर आधारित सवालों को आपके लिए नियमित रूप से लेकर आ रहे हैं आज के इस आर्टिकल में हम 12 सितंबर को  पूछी है, गणित  कि कुछ सवालों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

Read more: RRC Group D पंचायती राज MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की अगली Shift में शामिल होने से पूर्व पंचायती राज के इन सवालों को जरूर ,पढ़ कर जाएं

RRC Group D Maths (12 September) Analysis Question—12 सितंबर को आयोजित ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए थे, गणित के कुछ ऐसे प्रश्न

1. एक दुकानदार अपने समान को क्रय मूल्य पर बेचता है लेकिन 1 किलो कि जगह 800 ग्राम तौलता है तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करे।

Ans.  25%

2. 6 सेमी. त्रिज्या वाले गोले का आयतन ज्ञात करे।

Ans. 288几 CM3

3. 0.25 और 0.175 का LCM ज्ञात करे।

Ans. 1.75 

4. एक व्यक्ति एक कार को 2.5 लाख में खरीदता है और 30000 हजार रुपये मरम्मत पर खर्च करता है यदि वह कार को 3.5 लाख में बेचता है तो उसका लाभ प्रतिशत ज्ञात करे।

Ans. 25% 

5. x 2 = 10x – 24 के मूल ज्ञात करे।

Ans. 6, 4

6. साधारण ब्याज के किसी दर पर एक राशि 4 वर्षों में दोगुना हो जाती है तो कितने वर्षों में यह राशि 4 गुना होगी।

Ans. 4 year 

7. x का 40%,  2/3 के 60% के बराबर है तो x का मान ज्ञात करे।

Ans. 1 

8. माध्यिका = 6 माध्य = 4 बहुलक ज्ञात करे।

Ans. 10 

9. 3 अंकों की सबसे छोटी संख्या ज्ञात करे जो 8 और 12 से विभाज्य हो।

Ans. 120 

10. A एक काम 1/2 भाग 9 दिन में पूरा करता है B उसी काम का 1/3 भाग 4 दिनों में करता है तो A और B मिलकर उस कार्य को कितने दिनों पूरा कर सकते है।

Ans. 7.2 दिन

11. X² – x – 6 के मूल ज्ञात करे।

Ans. 3, -2

12. दो ट्रेनों की लम्बाई 90 मीटर और 160 मीटर और इनके चाल 50 किमी./घंटा और 40 किमी./घंटा है जब दोनो ट्रेने समान दिशा में चलती है तो एक दूसरे को पार करने में कितना समय लेंगीं।

Ans. 90 second

13. tan∅ = 3/4 है तो 1- sin ∅/ 1 + sin ∅ = ?

Ans. 1/4 

14. 20% और 80% के समतुल्य छूट क्या है?

Ans. 84%

15. पाइप A की क्षमता B से तीन गुना है दोनों मिलकर टंकी को 32 घण्टों में भरते है, तो पाइप 8 अकेला कितनी देर में भरेगा। तो पाइप 8 अकेला कितनी देर में भरेगा।

Ans. 128

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

[Phase 2] RRC Group D 2022: जीके और साइंस के कुछ मिक्स सवाल जो परीक्षा हाल में आएँगे काम, अभी पढ़ें
RRC Group D Exam 2022: भारत के अनुच्छेद से जुड़े सवाल, रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अपने एक से दो नंबर, पक्के करें
RRC Group D Phase 3 Exam City Slip Download: सिटी इन्फ़र्मेशन स्लिप, rrbcdg.gov.in पर करें चेक

Exit mobile version