Site icon ExamBaaz

RSMSSB LSA/JE Result 2022: राजस्थान पशुधन सहायक तथा जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, जानें कितना है कट ऑफ 

RSMSSB LSA/JEN Result 2022: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड यानि RSMSSB नें राजस्थान पशुधन सहायक (LSA) तथा जूनियर इंजीनियर नियुक्ति (JE) परीक्षा का रिज़ल्ट कल दिनांक 7 जुलाई 2022 को जारी कर दिया है। बता दें, बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक नियुक्ति की परीक्षा 4 जून 2022 को कराई गई थी। अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

पशुधन सहायक के 1436 तथा जूनियर इंजीनियर के 1092 पदों पर नियुक्ति के लिए कराई गई थी परीक्षा 

RSMSSB द्वारा पशुधन सहायक की परीक्षा 1436 तथा जूनियर इंजीनियर की परीक्षा 1092 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई गई थी। जूनियर इंजीनियर की परीक्षा के रिज़ल्ट के आधार पर सार्वजनिक निर्माण विभाग में 488 पदों पर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 368 पदों पर तथा स्वायत्त शासन विभाग में 236 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बता दें, जूनियर इंजीनियर नियुक्ति की परीक्षा 7 मई से 9 मई 2022 तक कुल 6 पारियों में आयोजित कराई गई थी। 

जानें कितना रहा इस वर्ष पशुधन सहायक नियुक्ति परीक्षा का कट ऑफ 

बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक नियुक्ति के लिए लगभग 2832 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है, शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डॉकयुमेंट वेरिफ़िकेशन के लिए उपस्थित होना होगा, इसके पश्चात श्रेणीवार (कैटेगरी वाइज़) मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। आइए जानते हैं इस वर्ष किस श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ कितना रहा- 

कैटेगरी सामान्य महिला 
जनरल (UR) 81.704 76.0338 
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)76.2668 61.6806 
अनुसूचित जाति (SC)73.4227 57.4198 
अनुसूचित जनजाति (ST) 80.5599 72.2751 
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 68.2654 54.5758 
एमबीसी (MBC) 76.8945 62.5844 
कैटेगरी सामान्य महिला 
जनरल (UR) 63.1367 47.5139 
अनुसूचित जाति (SC)51.1183 
अनुसूचित जनजाति (ST) 48.8768 41.1658 

ऐसे करें अपना रिज़ल्ट चेक 

अभ्यर्थी रिज़ल्ट चेक करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘Latest News Section’ के टैब पर क्लिक करें। 

3. यहाँ दिख रही “Livestock Assistant or Junior Engineer Result 2022” की लिंक पर क्लिक करें। 

4. रिज़ल्ट का पीडीएफ़ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. लिस्ट में अपना रोल नं. चेक करें तथा संबन्धित पेज को डाऊनलोड कर प्रिंट निकलवाएँ। 

इस प्रक्रिया के अतिरिक्त अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट नीचे दी गई डाइरेक्ट लिंक के जरिये भी चेक कर सकते हैं- 

Official Link to Check Result of LSA Exam 

ये भी पढ़ें-

REET 2022: REET परीक्षा में कुछ ही दिन का समय बाकी, बाल विकास शिक्षा शास्त्र के इन सवालों से करें परीक्षा की अंतिम तैयारी

Exit mobile version