RSMSSB LSA Result 2022: राजस्थान पशुधन सहायक नियुक्ति परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी, जानें कितना रहा इस वर्ष का कट-ऑफ 

Spread the love

RSMSSB LSA Result: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड यानि RSMSSB नें राजस्थान पशुधन सहायक (LSA) नियुक्ति परीक्षा का अंतिम परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। बोर्ड द्वारा यह परीक्षा 4 जून 2022 को आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा का रिज़ल्ट 7 जुलाई 2022 को जारी कर दिया गया था, अब अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें, बोर्ड द्वारा यह परीक्षा पशुधन सहायक के कुल 1,436 पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई गई थी। अभी बोर्ड द्वारा केवल गैर अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया गया है। वर्तमान में अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों का प्रकरण प्रक्रियाधीन है, अतः बोर्ड द्वारा इन अभ्यर्थियों का अंतिम परीक्षा परिणाम अलग से जारी किया जाएगा। 

जानें कितना रहा इस वर्ष का कट-ऑफ 

कैटेगरी GENFEMWDDV
जनरल (UR) 84.275580.301723.25499.4971
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)79.659769.743
अनुसूचित जाति (SC)77.418265.4392
अनुसूचित जनजाति (ST) 72.296763.395
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 82.876877.1133

ऐसे करें रिज़ल्ट चेक– RSMSSB LSA Result

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट इन आसान स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं- 

Step-1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Results” के टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. यहाँ दिख रही “LIVESTOCK ASSISTANT 2022 : Recommendation of Finally Selected Candidates” की लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी। 

Step-5. इस पीडीएफ़ फ़ाइल में दी गई लिस्ट में अपना रोल नं. चेक करें। 

Step-6. रोल नं. होने की स्थिति में अभ्यर्थी संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें। 

इस प्रक्रिया के अतिरिक्त अभ्यर्थी नीचे दी गई डाइरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं- 


Spread the love

Leave a Comment