CTET 2021 (RTE Act 2009): आप CTET, UPTET या किसी भी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हो RTE Act 2009 या शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबन्धित सवाल आपको परीक्षा मे जरूर पूछे जाएंगे। इसीलिए यहाँ हम RTE Act 2009 के कुछ जरूरी सवाल लेकर आए है जो आपको CTET, UPTET, REET, KV, MPTET समेत सभी शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) के लिए महत्वपूर्ण है।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 क्या है? What is RTE Act 2009
- शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 राज्य, परिवार और समुदाय की सहायता से 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए मुफ्त एवं अनिवार्य गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक शिक्षा सुनिश्चित करता है।
- यह अधिनियम वर्ष 2005 के शिक्षा के अधिकार विधेयक का संशोधित रूप है। वर्ष 2002 मे संविधान के 86वे संशोधन द्वारा अनुच्छेद 21ए के भाग 3 के माध्यम से 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रावधान किया गया था।
- RTE का official नाम – The right of children to free and compulsory education act 2009 (निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009) RTE Act 2009 के विस्तृत नोट्स यहाँ पढ़ें…
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 से संबन्धित सवाल जो परीक्षा मे हमेशा पूछे जाते है— RTE Act 2009 Based MCQ’s for CTET and All TET Exams
Q1. शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में एक अध्यापक के लिए न्यूनतम कार्य घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित किए गए हैं?
(a) 40 घंटे
(b) 45 घंटे
(C) 50 घंटे
(d) 55 घंटे
Ans: (b)
Q2.”निशुल्क शिक्षा और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम”, अधिनियमित किया गया?
(a) लोकसभा द्वारा
(b) राज्य सभा द्वारा
(c) भारत की संसद द्वारा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (c)
Q3. RTE Act 2009 के अनुसार किसी भी (1 से 8) विद्यालय में अधिकतम कितने प्रतिशत अध्यापकों के पद रिक्त हो सकते हैं?
(a) 10%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 30%
Ans: (a)
Q4. RTE Act 2009 के अनुसार अध्यापक कों किस कार्य में नहीं लगाया जा सकता?
(a) आपदा प्रबन्धन
(b) जनगणना
(c) पल्स पोलियो अभियान
(d) उपरोक्त सभी
Ans: (c)
Q5. RTE Act 2009 में कितने अध्याय व धाराएं हैं?
(a) 7 अध्याय, 35 धाराएं एक अनुसूची
(b) 7 अध्याय, 38 धाराएं एक अनुसूची
(c) 8 अध्याय, 38 धारा 2 अनुसूची
(d) 8 अध्याय,35 धारा 2 अनुसूची
Ans: (b)
Q6.RTE एक्ट 2009 की किस धारा के अंतर्गत कक्षा 8 तक वर्ष मैं कभी भी TC मांगने पर देने का उल्लेख है?
(a) धारा 3
(b) धारा 4
(c) धारा 5
(d) धारा 6
Ans: (c)
Q7. विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है?
(a) धारा 19
(b) धारा 20
(c) धारा 21
(d) कोई नही
Ans: (c)
Q8. भारत में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की मांग सर्वप्रथम किसने की?
(a) महात्मा गांधी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) दादाभाई नरोजी
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans: (d)
Q9. धारा 25 के अंतर्गत छात्र शिक्षक अनुपात कितने वर्ष के अंदर लागू होना चाहिए?
(a) 1 वर्ष में
(b) 2 वर्ष में
(C) 3 वर्ष में
(d) 4 वर्ष में
Ans: (C)
Q10.आईटीआई 2009 में निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया गया है?
(a) एकेडमिक कैलेंडर
(b)14 वर्ष के बाद की शिक्षा
(c) घुमंतू बालक को का प्रवेश
(d) अध्यापकों के का प्रशिक्षण
Ans: (b)
Q11. एक प्राथमिक विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक में कुल 62 विद्यार्थी है RTE अधिनियम 2009 के अनुसार वह कितने शिक्षक उपलब्ध कराने होंगे।
(a) 3 शिक्षक
(b) 5 शिक्षक
(c) 2 शिक्षक
(d) इनमे से कोई नही
Ans: (a)
Q12.राज्यसभा में RTE एक्ट कब पारित किया गया।
(a) 1 अप्रैल 2009
(b) 19 जून 2009
(c) 20 जुलाई 2009
(d) 19 जुलाई 2009
Ans: (c)
Q13. यूनेस्को की 21 वी सदी के लिए शिक्षा संबंधी रिपोर्ट का शीर्षक क्या है?
(a) लर्निंग द ट्रेजर विदीन
(b) सब पढ़े सब बढ़े
(c) शिक्षा बिना बोझ के
(d) वर्ड प्लानिंग सोसाइटी
Ans: (a)
Q14. RTE 2009 के तहत प्राइवेट स्कूलों में कितने प्रतिशत सीटें निर्धन विद्यार्थियों के लिए आरक्षित होती हैं।
(a) 20%
(b) 25%
(c) 10%
(d) इनमे से कोई नही
Ans: (b)
Q15. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राथमिक कक्षाओं में छात्र एवं शिक्षक का अनुपात कितना होता है।
(a) 2:30
(b) 1:20
(C) 1:15
(d) 1:30
Ans: (d)
ये भी पढ़ें…
Action Research CDP Notes and MCQ for CTET and All TET Exams: क्रियात्मक अनुसंधान
Teaching learning Material Notes in Hindi for CTET and All TET Exams
यहा हमने सभी CTET, UPTET समेत सभी TET मे पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक “शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009” – RTE Act 2009 MCQ का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |