Site icon ExamBaaz

MP Samvida Varg 3 Exam Intelligence Theory Based MCQ: बुद्धि के सिद्धांत पर आधारित ऐसे सवाल जो संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Samvida Varg 3 Intelligence Theory MCQ: मध्य प्रदेश की प्राथमिक स्कूलों में सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 से किया जा रहा है इस परीक्षा के माध्यम से 5000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए लगभग 11 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट और विभिन्न विषयों की पेडागोजी से संबंधित सवाल लेकर आ रहे हैं, उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’ (CDP) के अंतर्गत बुद्धि के सिद्धांत (Intelligence Theory) से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिनमें से कुछ सवाल आपको परीक्षा में भी देखने को मिल सकते हैं इसलिए परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन्हें एक नजर अवश्य  पढ़ ले.

बुद्धि के सिद्धांत पर आधारित इन सवालों से करें परीक्षा की बेहतर तैयारी—Intelligence Theory Based MCQ for Samvida varg 3 Exam

1. बुद्धि का त्रि कारक सिद्धांत किसने दिया ?

(b) बिने

(a) स्पियरमेन

(c) गाल्टन

(d) थार्नडाइक

Ans- (a)

2.सामूहिक बुद्धि-परीक्षण सर्वप्रथम किस देश में आरम्भ हुआ?

(a) ब्रिटेन

(b) जर्मनी

(c) अमेरिका

(d) भारत

Ans – (c)

3. एसआई मॉडल परीक्षणों के निर्माण में गिलफोर्ड की प्रमुख रणनीति को परिभाषित करना था

(a) कारक

(b) बुद्धि

(c) बुद्धि के घटक

(d) मान

Ans-(c)

4. उचित प्रकार से समझने, विचार करने व तर्क करने की योग्यता बुद्धि है यह कथन किसका है

(b) थार्नडाइक

(a) केटल

(c) थर्स्टन

(d) स्पीयर मैन

Ans- (a)

5. बुद्धि का ‘क’ व ‘ख’ सिद्धांत किसने दिया

(a) पियाजे

(b) थार्नडाइक

(c) बर्नन

(d) हैब

Ans – (d)

6. मन को एक प्रकार के पदानुक्रम या वंशावली वृक्ष के रूप में चित्रित किया जा सकता है, जहां वह सामान्य मानसिक क्षमता कारक सबसे प्रमुख घटक है। यह है

(a) पदानुक्रम सिद्धांत

(b) द्वि-कारक

(c) समूह कारक सिद्धांत

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- (a)

7. बुद्धि पहचान तथा अधिगम की शक्ति है। यह कथन किसका है?

(a) टर्मन का

(b) गाल्टन का

(c) बिनेट का

(d) स्टर्न का

Ans- (c)

8. स्पीयरमैन ने यह साबित करने के लिए ….. तकनीक विकसित की, कि ‘सामान्य कारक’ व ‘विशिष्ट कारक’ के अलावा कोई महत्वपूर्ण कारक मौजूद नहीं हैं।

(a) प्राथमिक मानसिक क्षमताओं

(b) अमूर्त बुद्धि

(c) टेट्रड अंतर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- (c)

9. बुद्धि के एक तत्त्व सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं

(a) विलियम स्टर्न

(b) स्पीयरमैन

(c) विलियम कॉक्स

(d) बिने साइमन

Ans- (a)

10. द्वितत्त्व सिद्धान्त के प्रतिपादक हैं

(a )स्पीयरमैन

(b) कैली

(c) बिने साइमन

(d) थॉर्नडाइक

Ans-(a)

11. स्पीयरमैन की सांख्यिकीय तकनीकों की कड़ी आलोचना किसने की ?

(a) थॉमसन

(b) थार्नडाइक

(c) थुरस्टोन

(d) वर्नोन

Ans- (a)

12. ‘सुपीरियर इंटेलिजेंस बेहतर शारीरिक शक्ति के साथ है यह कहा गया था

(a) सर फ्रांसिस गैल्टन

(b) चार्ल्स डार्विन

(c) अल्फ्रेड विनेट

d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – (a)

13. ….. द्वारा बताई गई बुद्धि गतिविधि असंख्य अति विशिष्ट कारकों की अभिव्यक्ति नहीं है

(a) समूह कारक सिद्धांत

(b) द्वि-कारक सिद्धांत

(c) राजशाही सिद्धांत

(d) संकाय सिद्धांत

Ans-(a) 

14. थर्स्टन के प्राथमिक कारकों में संख्या कारक, मौखिक कारक और …… शामिल हैं।

(a) अंतराल कारक

(b) शब्द प्रवाह कारक

(c) तर्क कारक

(d) उपरोक्त सभी

Ans- (d)

15. बुद्धि परीक्षणों का जन्मदाता कहा जाता है

(a) साइमन को

(b) स्पीयरमैन को

(c) बिने को

(d) थार्नडाइक

Ans-(c)

16. बुद्धि मॉडल की संरचना प्रस्तावित किया गया था

(a) थार्नडाइक

(b) वर्नन

(c) जे.पी. गिल्डफोर्ड

(d) कैटेल

Ans- (?) इस सवाल का सही जवाब हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें???

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Exam 2022: वंशानुक्रम और वातावरण पर आधारित ऐसे सवाल जो संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

MP Samvida Varg 3 Exam 2022: परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘बाल विकास के प्रमुख सिद्धांत’ पर आधारित है ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

यहाँ हमने MPTET Grade 3 के लिए ‘बुद्धि के सिद्धांत पर आधारित  (Samvida Varg 3 Intelligence Theory MCQ) महत्वपूर्ण प्रश्न शेअर किए है, MP TET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version