Samvida Varg 3 CDP Practice Set: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा (MPTET) का आयोजन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा 5 मार्च से ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जा रहा है. 26 मार्च तक चलने वाली इस परीक्षा में अब तक कई शिफ्ट की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं. शिक्षक बनने के लिए इस परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी सम्मिलित हो रहे हैं यदि आप भी MPTET परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.
संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा (MPTET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम परीक्षा के सभी विषयों के प्रैक्टिस सेट और पेडागोजी से संबंधित प्रश्न रोजाना शेयर कर रहे हैं उसी क्रम में आज हम ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ (Child Development and Pedagogy) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का संग्रह लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के ज़रूरी सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते है —Samvida Varg 3 Exam 2022 CDP Practice Set
Q1.भारत में अधिकांश कक्षाएँ बहुभाषी होती है और इसे शिक्षक द्वारा ……..के रूप में देखा जाना चाहिए ?
(a) समस्या
(b) संसाधन
(c) बाधा
(d) परेशानी
Ans:- (b)
Q2. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या फ्रेमवर्क- 2005 ने अपनी समझ______ से प्राप्त की है।
(a) व्यवहारवाद
(b) रचनावाद
(c) संज्ञानात्मक सिद्धांत
(d) मानवतावाद
Ans:- (b)
Q3. विकास के लिए निम्न में से कौन सा एक उचित है?
(a) सामाजिक सांस्कृति संदर्भ विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है
(b) विकास एकल आयामी है
(c) विकास पृथक होता है
(d) विकास जन्म के साथ प्रारंभ होता है और समाप्त होता
Ans:- (a)
Q4.एक बच्ची कहती है धूप में कपड़े जल्दी सूख जाते हैं । वह ……….की समझ को प्रदर्शित कर रही है –
(a) अंहंकेन्द्रित चिन्तन
(b) कार्य-कारण
(c) विपर्यय चिन्तन
(d) प्रतीकात्मक विचार
Ans:- (b)
Q5. कक्षा में सृजनात्मक और प्रतिभाशाली बच्चों के आवश्यक हस्तक्षेप निर्भर करता है
(a) उन्हें अतिरिक्त समय दिए जाने पर
(b) उनके प्रति स्नेही होने के नाते पर
(c) उन्हें अन्य बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी देने पर
(d) शिक्षक द्वारा अनुकूलित और प्रेरक निर्देशन तरीकों के उपयोग पर
Ans:- (d)
Q6.भाषा विकास के लिए प्रारंभिक बचपन……काल है?
(a) अमहत्वपूर्ण
(b) अतिसंवेदनशील
(c) निरपेक्ष
(d) कम महत्वपूर्ण
Ans:- (b)
Q.7 निम्न में से कौन सा एक कथन समावेशन का सबसे अच्छा वर्णन करता है –
(a) यह एक विश्वास है कि कुछ बच्चे कभी कुछ सीख नही सकते हैं
(b) यह एक दर्शन है कि सभी बच्चों को नियमित विद्यालय प्रणाली में समान शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है
(c) यह एक दर्शन है कि विशेष बच्चे ईश्वर के विशेष उपहार है
(d) यह एक विश्वास है कि बच्चों को अपनी योग्यताओं के अनुसा अलग किया जाना चाहिए
Ans:- (b)
Q.8 कोलबर्ग ने प्रस्तुत किए हैं?
(a) शारीरिक विकास के चरण
(b)संवेगात्मक विकास के चरण
(c) नैतिक विकास के चरण
(d)संज्ञानात्मक विकास के चरण
Ans-(c)
Q. आकलन?
(a) बच्चों में प्रतियोगितात्मक भावन को सक्रिय रूप से बढ़ावा देना है
(b) सीखने को सुनिश्चित करने के लिए तनाव और दबाव को उत्पन्न करना है
(c) सीखने में सुधार का एक तरीका है
(d) बच्चों को लेबल करनें और वर्गीकृत करने की अच्छी रणनीति है
Ans:- (c)
Q9. जटिल परिस्थिति को संसाधित करने में शिक्षक बच्चों की सहायता कर सकता है
(a) कोई भी सहायता न देकर, जिससे बच्चे अपने आप निर्वाह करना सीखे
(b) उस पर एक भाषण देकर
(c) कार्य को छोटे हिस्सों में बाँटने के बाद निर्देश लिखकर
(d)प्रतियोगिता को बढ़ावा देकर और सबसे पहले कार्य पूरा करने वाले बच्चे को पुरस्कार देकर
Ans:- (c)
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा सतत और व्यापक मूल्यांकन से संबंधित नहीं है?
(a) यह शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग है।
(b) यह विभिन्न शिक्षा क्षेत्रों में बच्चे की उपलब्धि पर केन्द्रित है।
(c) यह बच्चों को धीमे, खराब या बुद्धिमान के रूप में चिन्हित करने में उपयोगी होता है ।
(d) इसे भारत के शिक्षा के अधिकार अधिनियम द्वारा अनिवार्य किया गया है ।
Ans:- (c)
Q6. एक बच्चा जो आंशिक रूप से देख सकता है?
(a) उसे शिक्षा नही देनी चाहिये, क्योंकि वह उसके किसी काम नही आएगी
(b) उसे अलग संस्थान में डालने की आवश्यकता है
(c) विशेष प्रावधान करते हुए उसे नियमित विद्यालय में रखना चाहिए
(d) बिना किसी विशेष प्रावधान के उसे नियमित विद्यालय में डालन
Ans:- (c)
Q11. बच्चों में प्रतिभाशालिता______ के कारण हो सकती है।
(a) एक संसाधन-समृद्ध वातावरण
(b) सफल माता-पिता
(c) एक अनुशासित दिनचर्या,
(d) आनुवंशिकता और वातावरण के बीच एक अंतःक्रिया
Ans:- (d)
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षक द्वारा कक्षा में बच्चों के लिए समस्या हल करने के तरीके का वर्णन नहीं कर सकता?
(a) कुछ हल करते समय गलतियों को करने के प्रति ईमानदार रहना
(b) सोच, विचार, परीक्षण और विभिन्न उत्तरों जैसी शब्दावली का प्रयोग करना
(c) अभिसरण उत्तरों वाले प्रश्न पूछना
(d) किसी विशेष समस्या का हल करने के बारे में अपनी विचार – प्रक्रियाओं पर चर्चा करना
Ans:- (c)
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षक की भूमिका का अच्छा वर्णन करता है?
(a) एक शिक्षक को निर्धारित पाठ्य पुस्तक का पालन करना चाहिए।
(b) पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने के साथ-साथ दोहराने के लिए पर्याप्त समय देना।
(c) आराम के लिए जगह बनान्स, जहाँ बच्चे संवाद और पूछताछ के माध्यम से सीखते हैं।
(d) कक्षा में शिक्षक की सबसे महत्त्वपूर्ण भूमिका अनुशासन को बनाए रखना है।
Ans:- (c)
यहा हमने MPTET 2022 परीक्षा के लिए Samvida Varg 3 CDP Practice Set शेअर किए है। MPTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूक्मार्क जरूर कर लेवे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।
Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special) |
Follow us on Twitter – Click Here |