Site icon ExamBaaz

MP Samvida Varg 3 Exam 2022: वंशानुक्रम और वातावरण पर आधारित ऐसे सवाल जो संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़े

Samvida Varg 3 Heredity and Environment MCQ: 5 मार्च 2022 से आयोजित की जाने वाली मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा के आयोजन में अब कुछ दिन का समय शेष बचा है ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित करने के Revision के साथ-साथ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं कि यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग तीन की परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना प्रैक्टिस सेट/रिवीजन क्वेश्चन और विभिन्न विषयों की पेडगॉजी के सवाल उपलब्ध करवा रहे हैं, उसी श्रंखला में आज हम बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘वंशानुक्रम और वातावरण‘ (Heredity and Environment) के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जिन्हें परीक्षा से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

वंशानुक्रम और वातावरण से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर चेक करें अपनी तैयारी का स्तर—Heredity and Environment MCQ for MP Samvida Varg 3 Exam 2022

1. किसी बालक का शारीरिक लक्षण प्रभावित होता है?

(A) केवल पिता के डीएनए से

(B) केवल माता के डीएनए से

(C) माता एवं पिता दोनों के डीएनए से

(D) न तो माता के और न ही पिता के डीएनए

Ans-(C)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा मुख्य रूप से आनुवंशिकता सम्बन्धी कारक है?

(A) आँखों का रंग

(B) सामाजिक गतिविधियों में भागीदारिता

(C) समकक्ष व्यक्तियों के समूह के प्रति अभिवृत्ति

(D) चिन्तन पैटर्न

Ans – (A)

3. बच्चे की आनुवंशिकता द्वारा निर्धारित सीमाओं के भीतर सर्वोत्तम सम्भावित विकास के लिए एक शिक्षक को क्या करना चाहिए?

(A) उसे बालक के परिवेश में सुधार करना चाहिए।

(B) उसे बालक को अधिक-से-अधिक पुस्तक पढ़ने की सलाह देनी चाहिए।

(C) उसे खेल-कूद में अधिक से अधिक भाग लेने की सलाह देनी चाहिए।

(D) उसे विकास के लिए प्रेरित करना चाहिए।

Ans- (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा किसी बच्चे पर आनुवंशिकता का प्रभाव है?

(A) विशिष्ट शारीरिक लक्षण

(B) विशिष्ट बुद्धि

(C) विशिष्ट चरित्र

(D) ये सभी

Ans- (D)

5. किसी छात्र का बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास तथा संवेगात्मक विकास उसकी विकास की प्रक्रिया का कौन-सा है?

(A) आन्तरिक कारक

(B) बाह्य कारक

(C) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (A)

6. आपकी कक्षा का एक छात्र बुद्धि से बहुत श्रेष्ठ है, लेकिन शरीर से काफी कमजोर है। आप उसके पिता से मिलते हैं तथा देखते हैं कि उसके पिता भी बुद्धि से तो श्रेष्ठ हैं, लेकिन शरीर से वे भी कमजोर हैं।आपके अनुसार इसका कारण हो सकता है ?

(A) दोनों पिछले कई वर्षों से बीमार हैं। 

(B) उनके घर में पौष्टिक खाना नहीं बनता है।

(C) यह उनके वंशानुक्रम का प्रभाव है।

(d) इस विषय में कुछ ठीक से कहा नहीं जा सकता।

Ans -(C)

7. “मन्द बुद्धि माता-पिता की सन्तान मन्दबुद्धि और तीव्र बुद्धि माता-पिता की सन्तान तीव्र बुद्धि वाली होती है।” यह कथन किसका है?

(A) वुडवर्थ

(B) डोलार्ड मिलर

(C) गोडार्ड

(D) गिलफोर्ड

Ans-(C)

8 “वंशानुक्रम से अभिप्राय माता और पिता के शारीरिक और मानसिक गुणों का सन्तानों में हस्तान्तरण है। किसका कथन है ?

(A) वुडवर्थ

(B) वी. एन. झा.

(C) डिकमेयर

(D) जेम्स ड्रेवर

Ans- (D)

9. “बीजकोष की निरन्तरता का नियम”, इसके प्रतिपादक कौन हैं ?

(A) बीजमैन

(B) सोरेन्सन

(C) लेमार्क

(D) हैटसिन

Ans – (A)

10. मानव व्यवहार का विकास निम्नलिखित में से किस पर निर्भर करता है ?

(A) आनुवंशिकता

(B) वातावरण

(C) (A) एवं (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- (C)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(A) वंशानुक्रम माता-पिता से सन्तान में गुणों का संचरण है।

(B) ‘विकास प्राणी और उसके पर्यावरण की अन्तर्क्रिया का परिणाम है।’

(C) ‘वंशानुक्रम व्यक्ति की जन्मजात विशेषताओं का परिणाम है।’

(D) ‘माता-पिता की शारीरिक और मानसिक विशेषताओं का संतानों में संचरित होना वंशानुक्रम है

Ans- (C)

12. आनुवंशिकता (Heredity) को…..सामाजिक संरचना माना जाता है।

(A) प्राथमिक

(B) गौण

(C) गत्यात्मक

(D) स्थिर

Ans- (B)

13. आनुवंशिकता (Heredity) को…..सामाजिक संरचना माना जाता है।

(A) प्राथमिक

(B) गौण

(C) गत्यात्मक

(D) स्थिर

Ans – (B)

14. व्यक्तियों में एक-दूसरे से भिन्नता क्यों होती है ?

(A) वातावरण के प्रभाव के कारण।

(B) जन्मजात विशेषताओं के कारण।

(C) वंशानुक्रम और वातावरण के बीच अन्योन्यक्रिया के कारण।

(D) प्रत्येक व्यक्ति को उसके माता-पिता से जीनों का भिन्न समुच्चय प्राप्त होने के कारण।

Ans- (C)

15. क्या बच्चे इसलिए भाषा अर्जित करतें हैं, क्योंकि उनमें आनुवंशिक रूप से ऐसा करने कीपूर्वप्रवृत्ति होती है या उनके माता-पिता प्रारम्भिक अवस्था से ही उन्हें गहन रूप से सिखाते हैं? यह प्रश्न आवश्यक रूप से दर्शाता है?

(A) क्या विकास एक सतत् प्रक्रिया है या एक असतत् प्रक्रिया।

(B) भाषा के विकास पर संज्ञान का प्रभाव।

(C) प्रकृति और पोषण पर बहस।

(d) बहु कारक योग्यता के रूप में विकास पर चर्चा ।

Ans – (B)

16. “वातावरण वह बाहरी शक्ति है, जो हमें प्रभावित करती है।” किसने कहा था ?

(A) बुडवर्थ

(B) रॉस

(C) एनास्टसी

(D) इनमें कोई नहीं

Ans- (?) इस प्रश्न का सही उत्तर हमें कमेंट बॉक्स में जरूर दें

Read more:-

MP Samvida Varg 3 Motivation and Learning MCQ: परीक्षा के अंतिम दिनों में पढ़े ‘अभिप्रेरणा एवं अधिगम’ से संबंधित ये प्रश्न

MP Samvida Varg 3 Exam 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र में ‘भाषा और विचार’ से पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें 15 संभावित प्रश्न

यहा हमने MPTET 2022 परीक्षा के लिए Samvida Varg 3 Heredity and Environment MCQ शेअर किए है। MPTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूक्मार्क जरूर कर लेवे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram – Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version