UPTET 2021 Sanskrit Grammar MCQ: यूपीटीईटी परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ ऐसे सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

Spread the love

Sanskrit Grammar MCQ for UPTET 2021: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली UPTET परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित किया जाना है, परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, अभ्यर्थियों के आयोजन में बेहद कम समय शेष बचा है, ऐसे तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं, शामिल होने जा रहे हैं, इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम किया है।

परीक्षा के इन अंतिम दिनों में आपको अपने रिवीजन पर विशेष ध्यान देने के साथ ही मॉक टेस्ट/ प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है। हम रोजाना UPTET परीक्षा के लिए रिवीजन क्वेश्चन / मॉडल टेस्ट सीरीज लेकर आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम UPTET के लिए ‘संस्कृत व्याकरण’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर लेकर आए हैं (Sanskrit Grammar MCQ for UPTET) जिन्हें पढ़कर आप परीक्षा में एक से दो अंक हासिल कर सकते हैं।

संस्कृत व्याकरण के 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Vyakaran Question Answer for UPTET Exam 2021

Q1. संस्कृत में अयोगवाह वर्ण की संख्या हैं?

(a) 5

(b) 6

(c) 4

(d) 3

Ans:- (c)

Q2. ‘हरये क्रुध्यति’ में हरये में कौन सा कारक है ?

(a) कर्ता

(b) अपादान

(c) करण

(d) सम्प्रदान

Ans:- (d)

Q3. ‘ स्वस्ति ‘ पद के योग में प्रयोग की जाने वाली विभक्त है?

(a) षष्ठी

(b) द्वितीया

(c) पञ्चमी

(d) चतुर्थी

Ans:- (d)

Q4. सर्वनाम शब्द नही है?

(a) तौ

(b) तस्मै

(c) यूयम्

(d) अपि

Ans:- (d)

Q5. दशरूपक में कितने अध्याय है?

(a) 4

(b) 5

(c) 10

(d) 8

Ans:- (a)

Q6. अभिज्ञान शाकुन्तलम् कितने अंको का नाटक है?

(a) 5

(b) 7

(c) 4

(d) 6

Ans:- (b)

Q7. द्वंद समास से बने शब्द में किस वचन का प्रयोग होता है?

(a) द्विवचन

(b) एकवचन का

(c) बहुबचन का

(d) इनमे से कोई नहीं

Ans:- (a)

Q8. ‘सदैव’ पद मे सन्धि है ?

(a) अयादि

(b) यण्

(c) वृद्धि

(d) गुण

Ans:- (c)

Q9. निम्न में से कौन सा स्वर नही है ?

(a) ल्

(b) ऋ

(c) इ

(d) अ

Ans:- (a)

Q10. ‘कर्मवाच्य’ मे क्रिया किस के अनुसार होती है?

(a) लिंग

(b) वचन

(c) कर्म

(d) कर्ता

Ans:- (c)

Q11. ‘सङ्गात् सञ्जायते कामः’ मे सूत्र प्रवृत हुआ है?

(a) पराजेरसोढः

(b) आख्यातोपयोगे

(c) जनिकर्तुः प्रकृतिः

(d) भुवः प्रभवश्च

Ans:- (c)

Q12. ‘धुता’ पात्र हैं ?

(a) मृच्छकटिकम् में

(b) मुद्राराक्षसम् में

(c) मालविकाग्निमित्रम् में

(d) मालतीमाधवम् में

Ans:- (a)

Q13. गंगा-यमुना के संगम का वर्णन प्राप्त होता है?

(a) किरातार्जुनीयम् में

(b) कादम्बरी में

(c) रघुवंश में

(d) हर्षचरितम में

Ans:- (c)

Q14. ‘गुरुः शिष्यं पाठयति’ वाक्य का वाच्य परिवर्तन होगा ।

(a) गुरुणा शिष्यः पाठ्याति

(b) गुरुणा शिष्यः पाठ्‌यते

(c) गुरुणा शिष्यं पाठ्यते

(d) गुरुणे शिष्यः पाठ्यते

Ans:- (b)

Q15. निम्न में से कौन सा ग्रंथ महाभारत पर आश्रित नहीं है?

(a) शिशुपालवधम्

(b) स्वानवासवदत्तम्

(c) नैषधीयचरितम्

(d) वेणीसंहारम्

Ans:- (b)

ये भी पढ़ें…

UPTET 2021 Hindi Grammar Practice Set: यूपीटीईटी परीक्षा के अंतिम दिनों में ‘हिंदी व्याकरण’ के इन 15 संभावित सवालों से करें, बेहतर तैयारी

UPTET 2021 हिंदी प्रैक्टिस सेट: एग्ज़ाम पैटर्न पर आधारित इन सवालों से करे, परीक्षा की पक्की तैयारी

यहा हमने UPTET परीक्षा के लिए Sanskrit Grammar MCQ for UPTET का अभ्यास किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment