School Holiday in March 2023: बच्चों की मौज! होली के त्यौहार पर छुट्टियों की भरमार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

School Holiday in March 2023: मार्च का महीना स्कूल के विद्यार्थियों के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस महीने में बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही त्योहारों की भरमार होती है। हालांकि अधिकांश राज्यों में सभी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती हैं। इस बार होली का त्यौहार 8 मार्च को मनाया जाएगा लिहाजा देश के विभिन्न राज्यों के स्कूल बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के अलावा अन्य कक्षाओं का शेड्यूल इस तरह बनाया गया है कि परीक्षाएं होली से पहले संपन्न हो जाएं। यहां हम मार्च महीने में  की सभी प्रमुख छुट्टियों की जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं, नीचे इस महीने की प्रमुख छुट्टियों की जानकारी दी गई है।

School Holiday in March 2023

इस महीने कुल मिलाकर 8 छुट्टियां पड़ने वाली है। इन सब में चार छुट्टियां रविवार की हैं जबकि अन्य 4 छुट्टियां होली सहित अन्य त्यौहार की है। बता दें कि 8 मार्च को होली 22 मार्च को गुड़ी पड़वा तथा 30 मार्च को रामनवमी का अवकाश रहेगा।

मार्च महीने की छुट्टियों की लिस्ट-

5 मार्च : रविवार की छुट्टी

7 मार्च : होलिका दहन

8 मार्च : होली की छुट्टी

12 मार्च: रविवार की छुट्टी

19 मार्च : रविवार की छुट्टी

22 मार्च : गुड़र पड़वा उगादी

26 मार्च : रविवार की छुट्टी

30 मार्च : रामनवमी का अवकाश

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

GK for Class 4 in Hindi | छोटे बच्चो को जरूर पढ़ाये सामान्य ज्ञान के ये ज़रूरी सवाल

GK for Kids: अपने बच्चों को सिखाए ‘सामान्य ज्ञान’ के ये बुनियादी सवाल, जो उन्हें बनाएँगे स्मार्ट

Leave a Comment