Site icon ExamBaaz

MP Ptwari 2023: जारी है मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा के आयोजन का क्रम, आने वाली Shift में पूछे जा सकते हैं सामान्य विज्ञान के यह सवाल

Science Mock Test for MP Patwari Exam: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा  को प्रारंभ हुए लगभग 1 माह का समय बीत चुका है किंतु आगामी शिफ्ट में लाखों अभ्यर्थियों के एग्जाम होना अभी बाकी है ऐसे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि एग्जाम के Analysis पर अपनी नजरें बनाए रखें. ताकि परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के पैटर्न को आसानी से समझा जा सके इस आर्टिकल में हम सामान्य विज्ञान से परीक्षा में रोजाना पूछे जा रहे हैं प्रश्नों के आधार पर ही कुछ 15 प्रश्नों को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें एग्जाम में जाने से पूर्व आपको एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

पटवारी परीक्षा में श्रेष्ठतम अंक पाने के लिए, पढ़िए! विज्ञान के जरूरी प्रश्न—MP Patwari Exam 2023 Science Mock Test

1. निम्नलिखित में से वह कण कौन-सा है जो ऋणात्मक रूप से आवेशित होता है?

 Which of the following is the particle which is negatively charged?

(a) प्रोटोन /Proton

(b) न्यूट्रॉन / Neutron

(c) पॉजिट्रॉन / Positron

(d) इलेक्ट्रॉन / Electron

Ans- d

2. एक श्वेत तथा चिकनी सतह कैसी होती है?

What is a white and smooth surface like?

(a) ताप की अच्छी अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक / good absorber of heat and good reflector

(b) ताप की खराब अवशोषक तथा अच्छी परावर्तक / poor absorber of heat and good reflector 

(c) ताप की अच्छी अवशोषक तथा खराब परावर्तक / good absorber and poor reflector of heat 

(d) ताप की खराब अवशोषक तथा खराब परावर्तक / poor absorber and poor reflector of heat

Ans- b 

3.ठंडे देशों में शीतकाल में झीलें जम जाती हैं, नीचे पानी छोड़कर- 

In cold countries, lakes freeze in winter, leaving water at the bottom-

(a) 0° C पर / at 0°C

(b) 0° F  पर/ at 0° F

(c) 40 C  पर / at 40 F

(d) 40 F  पर /at 4° F

Ans- c 

4. मानव शरीर का साधारण तापमान होता है 

Normal temperature of human body is

(a) 40.50 सेल्सियस / 40.50 Celsius 

(b) 36.90 सेल्सियस / 36.90 Celsius

(c) 98.40 सेल्सियस / 98.40Celsius

(d) 82.40 सेल्सियस / 82.40 Celsius

Ans- b 

5. स्तनधारियों में सबसे छोटी हड्डी ———- होती है।

The smallest bone in mammals is ——–. 

(a) सेप्टोमैक्सिलरी / Septomaxillary

(b) देंटरी / Dentry

(c) फीमर / Femur

(d) स्टैप्स / Steps

Ans- d 

6. लम्बी दूरी के बेतार संचार के लिए अपेक्षित तरंगें हैं- 

The waves required for long distance wireless  communication are-

(a) अवरक्त किरणें / Infrared rays

(b) पराबैंगनी किरणे / Ultraviolet rays

(c) रेडियो तरंगें / Radio waves

(d) सूक्ष्म तरंगें / Micro waves

Ans- c 

7.  मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते हैं? 

How many teeth develop twice in a human’s life span?

(a) 4

(b) 12

(c) 20

(d) 28

Ans- c 

8. नाखून काटते समय दर्द नहीं होता, क्योंकिः

There is no pain while cutting nails because:

(a) नाखून मृत कोशिकाओं के द्रव्य द्वारा बने रहते हैं, जिनमें रक्त संचरण नहीं होता। / Nails are sustained by the mass of dead cells, in which blood circulation does not take place.

(b) नाखून शरीर का बेकार हिस्सा है। / Nails are a useless part of the body.

(c) नाखून कैल्शियम फॉस्फेट के बने होते हैं। Nails are made of calcium phosphate.

(d) इनमें से कोई नहीं। / None of these.

Ans- a 

9. धातु के एक अमलगम (मिश्रण) में एक और तत्व क्या होता है? 

What is another element in an amalgam (mixture) of metals?

(a) C

(b) Au

(c) Ag

(d) Hg

Ans- d 

10. कौन-से दो आधारभूत बल दो न्यूट्रॉनों के बीच आकर्षक बल उप करा सकते हैं?

Which two fundamental forces can provide an attractive force between two neutrons?

(a) स्थिर-चैत गुरूत्वीय और स्थिर-वैदयुत / Gravitational electrostatic

(b) कुछ अन्य बल / some other force

(c) गुरूत्वीय और नाभिकीय / Gravitational Nuclear

(d) स्थिर-वैद्युत और नाभिकीय / electrostatic nuclear

Ans- c

11. वह तापमान जिसका पाठ्यांक फॉरेनहाइट और सेल्सियस दोनों पैमानों पर वही होता है-

The temperature whose reading is the same on both the Fahrenheit and Celsius scales-

a) 40°

b) -40°

c) – 34°

d) – 140°

Ans- b 

12. जलवाष्प में भंडारित ऊष्मा है। 

The heat stored in water vapor is

(a) विशिष्ट ऊष्मा / Specific heat

(b) गुप्त ऊष्मा / Latent heat

(c) निरपेक्ष ऊष्मा / Absolute heat

(d) आपेक्षिक ऊष्मा / Relative heat 

Ans- b 

13. फोटोग्राफी में मुख्य रंग कौन-से हैं?

 What are the main colors in photography?

(a) लाल, नीला, पीला / Red, Blue, Yellow

(b) लाल, पीला, हरा / Red, Yellow, Green

(c) लाल, नीला, हरा / Red, Blue, Green

(d) नीला, पीला, हरा / Blue, Yellow, Green

Ans- c 

14. निम्नलिखित में से कौन-सी ग्रीन हाउस गैस है? 

Which of the following is a greenhouse gas?

(a) ऑक्सीजन / Oxygen

(b) नाइट्रोजन / Nitrogen

(c) कार्बन डाइऑक्साइड / carbon dioxide

(d) ओजोन / Ozone

Ans- c 

15. प्रोटीन बनाने के लिए कितने अमीनो अम्ल आवश्यक होते हैं? 

How many amino acids are necessary to make proteins?

(a) 10

(b) 15

(c) 20

(d) 25

Ans- c 

Read more:

MP Patwari 2023: सामान्य विज्ञान में ‘जंतु जगत’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल, जो पटवारी चयन परीक्षा में पूछे जा रहे हैं इन्हें जरूर पढ़ ले

MP Patwari 2023: मध्यप्रदेश पटवारी चयन परीक्षा में हिंदी व्याकरण से पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, क्या? आप जानते हैं इनके सही जवाब

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version