Site icon ExamBaaz

UPSSSC PET 2022 Science: 5 हफ्ते बाद होगी यूपी PET परीक्षा, लाखों युवा होंगे शामिल, पूछे जाएंगे सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल

science Revision Question for UPSSSC PET: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछले वर्ष प्रारंभ की गई यूपी PET परीक्षा का आयोजन इस वर्ष अगले माह 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. बता दें कि पहले यह परीक्षा 18 सितंबर को आयोजित की जानी थी, किंतु यूपीएसएसएससी के द्वारा इसकी परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए पर्याप्त समय मिल गया है जिसका उचित लाभ लेते हुए एक रणनीति के तहत पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है.

परीक्षा का पाठ्यक्रम देखा जाए तो, इसमें पूछे जाने वाले सवाल 15 अलग-अलग टॉपिक से होंगे. इन्हीं टॉपिक में से एक विज्ञान (Science) से पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा सवाल आज हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिनका अध्ययन आपको आने वाले माह में होने वाली उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व जरूर करना चाहिए.

READ MORE: UPSSSC PET SCORING TOPICS: परीक्षा में है अब दो माह से भी कम समय, करेंट अफेयर्स के कौन से टॉपिक दिलाएँगे परीक्षा में अधिक अंक, यहाँ जानें 

उत्तर प्रदेश में होने वाली यूपी PET परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, विज्ञान के यह सवाल जरूर पढ़ें—science revision question for UPSSSC PET exam 2022

1. आस्टियोसाइट किस अंग में पाया जाता है?/In which organ is osteocyte found? 

(A) यकृत/liver

(B) अस्थि/bone

(C) त्वचा/skin

(D) मस्तिष्क/brain

Ans- B 

2. निम्न में से कौन-सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है?/Which of the following inert gas can form compound?

(A) होलियम/holium 

(B) रेडॉन/radon

(C) आर्गन/Argon

(D) जेनॉन/Xenon

Ans- D 

3. सबसे हल्की पदार्थ कौन-सी है?/Which is the lightest material?

(A) नाइट्रोजन /Nitrogen 

(B) सल्फर/Sulfur

(C) क्लोरीन/Chlorine

(D) हीलियम/Helium

Ans- D 

4. कोशिका में पचाने की थैली कौन-सी है?/What is the digestive sac in the cell?

(A) लाइसोसोम /Lysosomes 

(B) राइबोसोम/Ribosome

(C) माइटोकोण्ड्रिया

(D) इनमें से कोई नहीं/none of these

Ans- A

5. दुध को दही में स्कंदित करने वाला एन्जाइम कौन-सा है?Which is the enzyme that coagulates milk into curd?

(A) रेजिन/resin

(B) रेनिन/renin

(C) टेनिन/Tannin

(D) चीन/China

Ans- B 

6. पाइराइट अयस्क को जलाने से कौन-सी गैस बनती है?Which gas is produced by burning pyrite ore?

(A) सल्फर नाइट्रेट /Sulfur Nitrate 

(B) नाइट्रोजन/Nitrogen

(C) सल्फर डाईऑक्साइड /sulfur dioxide

(D) कार्बन डाईऑक्साइड/carbon dioxide

Ans- C

7. मूल कण ‘बोसोन’ किसके नाम पर रखा गया था?/After whom was the original particle ‘Boson’ named?

(A) सत्येन्द्र नाथ बोस /Satyendra Nath Bose

(B) सुभाष चन्द्र बोस/Subhas Chandra Bose

(C) रविन्द्र नाथ बोस/Rabindra Nath Bose

(D) जगदीश चन्द्र बसु/Jagdish Chandra Basu

Ans- A 

8. रोन्टजन ने किसकी खोज की थी ? What did Röntgen discover? 

(A) एल्फा किरण /alpha ray 

(B) बीटा किरण/beta ray

(C) एक्स-रे/X-ray 

 (D) गामा किरण/Gamma ray

Ans- C

9. जब क्लोरीन के साथ अधिक अमोनिया अभिक्रिया करे तो कौन-सी गैस निकलती है ?/Which gas is released when excess ammonia reacts with chlorine?

(A) हीलियम/Helium

(B) नाइट्रोजन/Nitrogen

(C) सल्फर/Sulfur

(D) ऑक्सीजन/Oxygen

Ans- B

10. बल की परिभाषा न्यूटन के किस नियम से प्राप्त होती है ?/The definition of force is derived from which Newton’s law?

(A) द्वितीय/Second

(B) तृतीय/Third

(C) प्रथम/first

(D) संवेग संरक्षण से/conservation of momentum

Ans- C 

11. ध्वनि की न्यूनतम तीव्रता जो मानव कान पहचान सकता है ?/What is the minimum intensity of sound that the human ear can detect?

(A) 20 Hz

(B) 30 Hz

(C) 10 Hz

(D) 40 Hz

Ans- A

12. गेहूं की उत्पनि किस देश मे हई है। Wheat originated in which country?

(A) ऑस्ट्रेलिया (सिडनी) /Australia (Sydney) 

(B) दक्षिणी पश्चिम एशिया/South West Asia

(C) पूर्वी अफ्रीका/Africa

(D) पूर्वी जापान/East Japan

Ans- B

13. चीनी की उत्पत्ति किस देश से हुई है?/From which country did sugar originate?

(A) इथोपिया/Ethiopia 

(B) भारत/India

(C) पूर्वी एशिया/East Asia 

(D) नेपाल/Nepal

Ans- B 

14. हेपेटाइटिस रोग का मुख्य कारण है ?/Hepatitis is the main cause of disease?

(A) जीवाणु/Bacteria 

(B) प्रोटोजोआ/Protozoa

(C) वायरस /Virus

(D) कवक/Fungus

Ans- C 

15. जल के प्रदूषण से फैलने वाले बीमारी कौन-सी है?/Which of the following is a disease caused by pollution of water?

(A) टिटेनस/Tetanus 

(B) टाइफाइड/Typhoid

(C) कैंसर/Cancer 

(D) रिकेट्स/Rickets

Ans- B

Read mlore:

यूपी पीईटी परीक्षा 2022: 37 लाख अभ्यर्थी अलगे महीने देंगे UP PET परीक्षा, जीके पर पकड़ दिलाएगी सफलता, यहाँ देखे ज़रूरी सवाल

Exit mobile version