Site icon ExamBaaz

REET Mains Exam 2023: शिक्षा मनोविज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में आपके अंको को बढ़ाएंगे, अभी पढ़ें

Shiksha Manovigyan for REET Mains Exam 2023: आगामी माह में राजस्थान में मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है. बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल होंगे जिसके माध्यम से राजस्थान में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. यदि आप भी इस परीक्षा  का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है यहां परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी शेयर करने जा रहे हैं जहां से परीक्षा में प्रश्न पूछे जा सकते हैं इसलिए उनका अभ्यास अवश्य करें.

शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—Shiksha manovigyan quiz question for REET mains exam 2023

1. अब्राहम लिंकन के व्यक्तित्व में एक मूल शीलगुण ‘ईमानदारी का प्रभुत्व था। इस गुण को जाना जाएगा।

(1) सतही शीलगुण

(2) स्त्रोत शीलगुण

(3) कार्डिनल शीलगुण

(4) केन्द्रीय शीलगुण

Ans- 3 

2. आई.सी.टी. का पूरा नाम क्या है-

(1) इंटरनेट कम्प्यूटर टैक्नालॉजी

(2) इन्टरनेट एण्ड कम्प्यूनिकेशन टैक्नॉलोजी

(3) इंफोरमेंशन एण्ड कम्प्यूनिकेशन टैक्नॉलोजी

(4) इंफोरमेंशन एण्ड कम्प्यूटर टैक्नॉलोजी

Ans- 3 

3. क्रो एवं क्रो के अनुसार शिक्षा मनोविज्ञान वर्णन व व्याख्या करता है-

(1) शिक्षा की सामाजिक प्रक्रिया की

(2) सीखने के अनुभवों की

(3) मानवीय व्यवहार की

(4) शैक्षिक परिस्थितियों की

Ans- 2 

4. किशोरों के अस्मिता – संकट (Identify crisis) सम्प्रत्यय की ओर किस मनोवैज्ञानिक ने ध्यान आकृष्ट किया है ?

(1) इरिक एरिक्सन ने

(2) अल्फ्रेड एडलर ने

(3) सिगमंड फ्रायड ने

(4) गॉर्डन आलपोर्ट ने

Ans- 1

5. आई.सी.टी. ने वर्तमान समय में किन-किन क्षेत्रों को प्रभावित किया है-

(1) शिक्षा के क्षेत्र को

(2) चिकित्सा के क्षेत्र को

(3) व्यापार के क्षेत्र को

(4) उपर्युक्त सभी

Ans- 4

6. रोजर्स के अनुसार, एक पूर्ण रूप से कार्यशील व्यक्ति (Fully Functioning Person) की कौन-सी विशेषता होती है ? 

(1) ऐसे व्यक्ति दूसरों की आवश्यकता और अधिकारों के प्रति संवेदनशील होते है। 

(2) वे अपने मूल्यों और भावनाओं को निरंतर समझते है और जीवन का गहराई से अनुभव करते हैं

(3) ऐसे व्यक्ति की भावनाएं और उनके कार्य समाज के मानकों से बहुत अधिक प्रभावी नहीं होते हैं।

(4) उपर्युक्त सभी

Ans- 4 

7. कौनसे सम्प्रदाय का मानना है कि मनोविज्ञान मानसिक क्रियाओं के संगठन (Organization) का विज्ञान है-

(1) प्रकार्यवाद

(2) संरचनावाद

(3) गेस्टाल्टवाद

(4) व्यवहारवाद

Ans- 3

8. आई.सी.टी. से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी कौनसा है-

(1) रेडियो

(2) फैक्स

(3) टेलीविजन

(4) कम्प्यूटर

Ans- 4 

9. बालक के विकास का कौनसा प्रकार विशिष्ट से सामान्य होता है ?

(1) भाषायी

(2) नैतिक विकास

(3) शारीरिक विकास

(4) गत्यात्मक विकास

Ans- 2

10. विकास की प्रत्येक अवस्था पर समाज बच्चे से कुछ उम्मीद करता है, इसे कहते हैं।

(1) सामाजिक परिपक्वता 

(2) सामाजिक स्वीकृति

(3) सामाजिक प्रत्याशा

(4) सामाजिक गतिशीलता

Ans- 3 

11. ICT प्रयुक्त करने पर –

(1) अध्यापक की आवश्यकता नहीं रहेगी

(2) अध्यापक पर कार्यभार अधिक हो जायेगा

(3) अध्यापक की भूमिका सुविधा प्रदाता की होगी

(4) अध्यापक की भूमिका केन्द्रिय हो जायेगी ।

Ans- 3 

12. शिक्षा मनोविज्ञान के सम्बन्ध में सही नहीं है- 

(1) शिक्षा मनोविज्ञान एक प्रयुक्त (Applied branch) शाखा है 

(2) शिक्षा मनोविज्ञान का कार्यक्षेत्र काफी विस्तृत है। 

(3) शिक्षा मनोविज्ञान एक विकसित सकारात्मक विज्ञान है 

(4) शिक्षा मनोविज्ञान सीखने व सिखाने की प्रक्रिया का अध्ययन करता है ।

Ans-  3

13. हमें जन्म से मिली विचार और तर्क करने की योग्यता को कहते है-

(1) ठोस बुद्धि

(2) तरल बुद्धि

(3) बुद्धि लब्धि

(4) विशिष्ट बुद्धि

Ans- 2 

14. शैक्षिक तकनीकी विधियों एवं तकनीक का विज्ञान है जिसके द्वारा शैक्षिक उद्देश्यों की प्राप्ति की जा सकती है। यह परिभाषा दी गई-

(1) शिव के मित्रा

(2) डेविस

(3) रॉबर्ट गेने

(4) कुलकरनी

Ans- 1 

15. कौनसा विकल्प ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर की विशेषता नहीं है ?

(1) सामाजिक अन्तः क्रिया में समस्या

(2) व्यवहार को बार-बार दोहराना

(3) देखने और सुनने की समस्या

(4) शाब्दिक और अशाब्दिक सम्प्रेषण में समस्या

Ans- 3 

Read More:

REET MAINS EXAM 2023: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 9.63 लाख आवेदन, बढ़ सकती है रिक्त पदों की संख्या

REET Mains Exam 2023: रीट मुख्य परीक्षा का शेडुल हुआ घोषित, इस तारीख़ को होगी परीक्षा

यहां हमने रीट मुख्य परीक्षा में ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से पूछे जाने वाले (Shiksha Manovigyan for REET Mains Exam 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट मुख्य परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version