Site icon ExamBaaz

SSC MTS 2023: स्टैटिक GK के ऐसे ही सवाल एसएससी एमटीएस परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं आगामी परीक्षा के दृष्टिकोण से, इन्हें जरूर पढ़ ले

SSC MTS Static GK Question and Answer: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एमटीएस परीक्षा में शामिल होने वाले कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार के 10,000 से भी अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाना संभावित है. बता दें कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 50 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किए हैं ऐसे में एक तगड़ा कॉन्पिटिशन हमें देखने को मिलेगा. यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दिए गए सामान्य ज्ञान के जरूरी प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले.

अप्रैल माह में लाखों अभ्यर्थियों के मध्य होगी कड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू, पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान के लिए सवाल, अभी पढ़े—SSC MTS 2023 Static GK Question and Answer

Q. नर्मदा के अतरिक्त कौन-सी दूसरी नदी अमरकंटक से निकलती है?/Apart from Narmada, which other river originates from Amarkantak?

(a) बेतवा

(b) ताप्ती

(c) महानदी

(d) सोन

Ans- d 

Q. केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त अपने पद पर बना रह सकता है – /The Central Vigilance Commissioner may continue in his office –

(a) 5 वर्ष या 62 वर्ष की आयु 

(b) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु 

(c) 4 वर्ष या 62 वर्ष की आयु 

(d) 4 वर्ष या 65 वर्ष की आयु 

Ans- d 

Q. भारत में आयकर को कहा जा सकता है -/Income tax in India can be called –

(a) प्रत्यक्ष और समानुपाती

(b) प्रत्यक्ष और प्रगामी

(c) अप्रत्यक्ष और समानुपाती 

(d) अप्रत्यक्ष और प्रगामी 

Ans- b 

Q. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का मुख्यालय है -/ Headquarter of International Atomic Energy Agency is –

(a) जीनेवा में

(b) पेरिस में 

(c) विएना में

(d) बर्लिन में

Ans- c

Q. अन्तरिक्ष में भेजा गया भारत का पहला उपग्रह था?/ India’s first satellite sent into space was?

(a) भास्कर

(b) रोहिणी

(c) आर्यभट

(d) एप्पल

Ans- c 

Q. नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापन का युग है -/ The era of establishment of Nalanda University is –

(a) मौर्य

(b) कुषाण

(c) गुप्त

(d) पाल

Ans- c 

Q. विश्व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया?By whom was the world’s first republic  established in Vaishali?

(a) मौर्य

(b) नंद

(c) गुप्त

(d) लिच्छवी

Ans- d 

Q. सांची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था?/ Which ruler built the Stupa of Sanchi?

(a) बिंबिसार

(b) अशोक

(c) हर्षवर्धन

(d) पुष्यमित्र

Ans- b 

Q. कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिणी निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?/ Rajatarangini composed by Kalhana is  related to which of the following? 

(a) चंद्रगुप्त के शासन से

(b) गीतों के संकलन से 

(c) कश्मीर के इतिहास से

(d) कृष्णदेव राय के शासन से

Ans- c 

Q. प्रसिद्ध कवि अमीर खुसरो निम्नांकित में से किस बादशाह के दरबार से संबद्ध था?/ The famous poet Amir Khusro was associated with the court of which of the following emperors?

(a) नवाब आसफुद्दौला 

(b) गयासुद्दीन बलबन 

(c) मुहम्मद शाह ‘रंगीला’ 

(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

Ans- b 

Q. राणा सांगा ने निम्नलिखित युद्धों में से किसमें बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी?/ In which of the following wars did Rana Sanga fight against Babur?

(a) पानीपत का युद्ध 

(b) खानवा का युद्ध

(c) चंदेरी का युद्ध 

(d) घाघरा का युद्ध

Ans- b 

Q. मुगल काल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको ‘बाबुल मक्का’ (मक्का द्वार) कहा जाता था?/ Which one of the following ports was called ‘Babul Mecca (Gate of Mecca) during the Mughal period? 

(a) कालीकट

(b) भरूच

(c) कैबे

(d) सूरत

Ans- d

Q. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार लिया -/ The Mughals took the festival of Navroz –

(a) पारसियों से 

(b) यहूदियों से

(c) मंगोलों से

(d) तुर्कों से

Ans- a 

Q. दो राज्यों में पहली बार दो नदियों को जोड़ने की परियोजना के संबंध में समझौते के स्मृति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं। राज्यों और नदियों के नाम हैं:/ Memorandum of Agreement has been signed in respect of the project of interlinking of two rivers for the first time in two states. The names of the states and rivers are:

   (राज्य)                                            (नदिया)

(a) पंजाव एवं राजस्थान             :        व्यास एवं बनास

(b) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश    :        केन एवं बेतवा 

(c) कर्नाटक एवं तमिलनाडु        :         कृष्णा एवं कावेरी

(d) उत्तर प्रदेश एवं विहार           :        गोमती एवं शारदा 

Ans- b

Read More:

SSC MTS Exam Date: 55 लाख से अधिक उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि का इंतज़ार, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, जो SSC परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

 

Exit mobile version