UPTET 2023: बाल मनोविज्ञान की यूपीटीईटी परीक्षा में बाल मनोविज्ञान से हमेशा पूछे जाने वाले कुछ चुनिंदा प्रश्न, यहां पढ़िए

Child Psychology for UPTET Exam 2023: उत्तर प्रदेश में प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है किंतु वर्ष 2022 के बाद इस परीक्षा के आयोजन को लेकर अभी तक कोई जरूरी अपडेट सामने नहीं आया है जिसे लेकर अभ्यर्थियों के मन में संशय की स्थिति बनी हुई है हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी खबरें आ रही हैं कि इस माह के अंत तक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके.

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले बाल मनोविज्ञान के जरूरी सवाल, यहां देखें—Child Psychology important MCQ for UPTET exam 2023

Q1. क्षेत्र सिद्धांत निम्न में किस वर्ग का सिद्धांत है ?

(a) सरचनावादियों का

(b) व्यवहारवादियों का

(c) मनोविश्लेषकों का

(d) गेस्टाल्टवादियों का

Ans-(d)

Q2. सीखी हुई बात को स्मरण रखने या पुनः स्मरण करने की असफलता को कहते हैं ?

(a) स्मृति

(b) कल्पना

(c) विस्मृति

(d) ध्यान

Ans-(c)

Q3. शिशु का अधिकांश व्यवहार आधारित होता है ?

(a) नैतिकता पर

(b) मूल प्रवृत्ति पर

(c) वास्तविकता पर

(d) ध्यान

Ans- (b)

Q4. आवश्यकता का पदानुक्रम सिद्धांत किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?

(a) मैस्लो

(b) वाटसन

(c) कोहलर

(d) पावलोव

Ans-(a)

Q5. सामूहिक अचेतन का संप्रत्य द्वारा किया गया था ?

(a) स्किनर

(b) पावलोव

(c) फ्रायड

(d) युग

Ans-(d)

Q6. मानसिक परिपक्वता की ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रयासरत रहना संबंधित है ?

(a) किशोरावस्था से

(b) प्रौढ़ावस्था से

(c) पूर्व बाल्यावस्था से

(d) उत्तर बाल्यावस्था से

Ans-(a)

Q7. वह मापनी जिसमें अंतराल के समस्त गुणों के साथ परम शून्य हो कहलाती है ?

(a) क्रम सूचक मापनी

(b) नामित मापनी

(c) अंतराल मापनी

(d) अनुपात मापनी

Ans-(d)

Q8. आधार आयु निम्न में से किसके मापन से संबंधित है ?

(a) व्यक्तित्व

(b) रुचि

(c) बुद्धि

(d) अवधान

Ans-(c)

Q9. निम्नलिखित मापन के स्तरों में सबसे अच्छा कौन है ?

(a) अनुपात

(b) नामिक

(c) क्रमिक

(d) अंतराल

Ans- (a)

Q10. निम्न में से कौन सा सीखने के मुख्य नियमों में शामिल नही है ?

(a) तत्परता का नियम

(b) अभ्यास का नियम

(c) बहु अनुक्रिया का नियम

(d) प्रभाव का नियम

Ans-(C)

Q11. बच्चों के सामाजिक विकास को प्रभावित करने वाले कारक है

(a) आर्थिक तत्व

(b) सामाजिक परिवेश जन्य तत्व

(c) शारीरिक तत्व

(d) वंशानुगत तत्व

Ans-( b)

Read More:

UPTET Exam 2023: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा नोटिफिकेशन बेहद जल्द होगा जारी, पूछे जाएंगे CDP के ऐसे सवाल

UPTET Exam 2023: पर्यावरण अध्ययन के ऐसे सवाल जो, आगामी माह में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे

Leave a Comment