MP Forest Gaurd 2023: मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं हिंदी व्याकरण के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Spread the love

Hindi Grammar Mock Test for MP Forest Guard: मध्यप्रदेश में वनरक्षक के हजारों पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा के आयोजन का क्रम 25 मई से प्रारंभ हो चुका है मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में आयोजित की जा रहे हैं. जिसमें रोजाना लाखों अभ्यर्थी सरकारी जॉब पाने का सपना लिए शामिल हो रहे हैं यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो, यहां दिए गए हिंदी व्याकरण के इन महत्वपूर्ण प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके.

हिंदी व्याकरण के चुनिंदा सवाल जो, वनरक्षक भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है—Hindi grammar mock test for MP forest Guard exam 2023

निम्नलिखित में से मुहावरा “बेवक्त की शहनाई बजाना” का क्या अर्थ है?

(a) सरगर्मी होना

(b) अवसर के प्रतिकूल कार्य करना

(c) बुरी आदत न छोड़ना

(d) झंझट में पड

Ans- (b)

रस एवं स्थायी भाव के संबंध में कौन सा युग्म सही है ?

(a) करूण – जुगुप्सा

(b) रौद्र – क्रोध

(c) वीर शोक

(d) शांत- भय

Ans- (b)

निम्नलिखित में से ‘ बच्चों के वास्ते मिठाई चाहिए।’ वाक्य से संबद्ध कारक कौन – सा हैं?

(a) संबोधन कारक

(b) करण कारक

(c) संप्रदान कारक

(d) अपादान कारक

Ans- (c)

निम्नलिखित में से हेतुहेतुमद् भविष्य काल का सही उदाहरण कौन -सा है?

(a) संभव है राधिका पढे।

(b) राधा प्रतीक्षा करती होगी ।

(c) यदि राम जाएगा तो सीता भी जाएगी।

(d) मंत्री जी की गाड़ी अभी आई है।

Ans- (c)

निम्नलिखित में दिए गए शब्द के अर्थ विकल्पों में दिए गए हैं। इनमें से कोई एक विकल्प गलत है। आपकों गलत विकल्प अर्थात् जो सम्बन्धित शब्द का अर्थ नहीं है, का चयन करना है।

“विहंग”

(a) बादल

(b) पक्षी

(c) वाण

(d) आचरण

Ans- (d)

निम्न में से उपर्युक्त विकल्प का चयन कर रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए –

……दृष्टि राष्ट्रीयता का आधार है।

(a) धर्मविरयोंग

(b) धर्मवीर

(c) वियोग

(d) धर्मनिरपेक्ष

Ans- (d)

निम्नलिखित में से लौकिक संस्कृत के छंदों का जन्मदाता किसे माना जाता है?

(a) सूरदास

(b) तुलसीदास

(c) कालिदास

(d) वाल्मीकि

Ans- (d)

जहां वाक्य की गति अन्तिम रूप ले ले, विचार के तार एकदम टूट जाएँ वहाँ निम्न में से किस विरामचिन्ह का प्रयोग किया जाता है?

(a) उद्धरण चिन्ह

(b) पूर्ण विराम चिन्ह

(c) उद्धरण चिन्ह & योजक चिन्ह

(d) योजक चिन्ह

Ans- (b)

निम्नलिखित में से कौन-सी रचना, रचनाकार ” बाबा नागार्जुन ” की नहीं है?

(a) बलचनामा

(b) झूठ-सच

(c) पारो

(d) सतरंगे पंखों वाली

Ans- (b)

निम्नलिखित में से किस शब्द में व्यंजन द्वित्व का प्रयोग नहीं हुआ है?

(a) दिल्ली

(b) साथी

(c) पक्का

(d) बच्चा

Ans- (b)

निम्नलिखित में से कौन-सी रचना, रचनाकार “भीष्म साहनी ” की है?

(a) धर्म विज्ञान

(b) भटकती राख

(c) जवानी और जवान

(d) वेदांत

Ans- (b)

Read More:

MP Govt. Jobs 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने  जारी किया एग्ज़ाम शेड्यूल, अगले 3 महीने में होंगी ये परीक्षाएँ

IAS Interview: सिविल सेवा के इंटरव्यू के लिए कैसे करें तैयारी, कदम चूमेगी सफलता

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment