Southern Railway Apprentice Recruitment: दक्षिणी रेल्वे रिक्रूटमेंट सेल यानि आरआरसी द्वारा दक्षिण रेल्वे कार्यालयों में विभिन्न वर्कशॉप के अंतर्गत अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी जारी है। अभ्यर्थी 31 अक्टूबर 2022 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में दक्षिणी रेल्वे की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दें, आरआरसी द्वारा इस प्रक्रिया के जरिये कैरिज एवं वेगन वर्कशॉप/पेरंबूर, सेंट्रल वर्कशॉप/पूनमल्ली एवं त्रिची एवं एस एंड टी वर्कशॉप/पोडनूर में कुल 3,154 अप्रेंटिस पदों पर नियुक्ति कराई जानी है। सभी पदों के लिए निर्धारित आयुसीमा तथा शैक्षणिक योग्यता भिन्न है। अभ्यर्थी संबन्धित जानकारी नियुक्ति के आधिकारिक नोटिफ़िकेशन में चेक कर सकते हैं।
जानें! कितना देना होगा आवेदन शुल्क
आपको बता दें, इस प्रक्रिया में आवेदन के लिए सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों तथा दिव्याङ्ग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है, इन्हें आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों से भी आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रु. निर्धारित किया गया है। ध्यान रहे, एक बार जमा किया जा चुका आवेदन शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापिस या रिफ़ंड नहीं किया जाएगा।
किस वर्कशॉप के लिए हैं कितनी वेकेंसी? यहाँ जानें
वर्कशॉप | आरक्षित पद |
कैरिज एवं वेगन वर्कशॉप/पेरंबूर | 1,343 पद |
सेंट्रल वर्कशॉप/पूनमल्ली | 527 पद |
त्रिची एवं एस एंड टी वर्कशॉप/पोडनूर | 1,287 पद |
कुल | 3,154 पद |
ऐसे करें, आवेदन
अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-
1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी दक्षिणी रेल्वे की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाएँ।
2. होमपेज पर दिख रही “Engagement of Act Apprentices – 2022-2023” की लिंक पर क्लिक करें।
3. संबन्धित वर्कशॉप के सामने दिख रही “Click here for apply” की लिंक को चुनें।
4. यदि नए यूज़र हैं, तो अपना रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन आईडी जनरेट करें। (पहले से रजिस्ट्रेशन है तो दोबारा रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं)
5. लॉगिन पेज पर लॉगिन करें।
6. पूछी गई जानकारी दर्ज करें तथा आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
7. फॉर्म को रिवियू करें तथा आवेदन शुल्क जमा करें।
8. फॉर्म को डाऊनलोड करें तथा भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकलवा लें।
Read More: