Site icon ExamBaaz

SSC August Exam Schedule 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने अगस्त में होने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल किया जारी, यहाँ करें चेक

SSC August Exam Schedule 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in आगामी अगस्त माह में आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी है जिसके अंतर्गत फेस एप कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल 2 तथा कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल 3 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. 

आपको बता दें कि  एसएससी द्वारा हाल ही में साल 2022 वार्ड 23 के लिए परीक्षा का कैलेंडर भी जारी किया जा चुका है देशभर के लागो भर्ती जो सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए एसएससी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं  वे कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारियां शुरू कर सकते हैं

अगस्त माह में आयोजित की जाएंगी ये परीक्षाएं (SSC August Exam Schedule 2022)

Sl. No.Name of ExaminationMode of ExaminationSchedule of Examination
1.Selection Post Examination, Phase-X, 2022CBE01.08.2022 – 05.08.2022
2.Combined Graduate Level(Tier-II) Examination, 2021CBE08.08.2022 & 10.08.2022
3.Combined Graduate Level(Tier-III) Examination, 2021Pen & paper 21.08.2022

 Note:

ये भी पढ़ें-

SSC MTS Exam Science Quiz: 5 जुलाई से शुरू हो चुकी है एसएससी MTS परीक्षा, पूछे जा रहे हैं सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Govt Exam Calendar for July 2022: इस माह में होनी हैं UPSC, SSC MTS समेत ये सारी परीक्षाएँ, जानें कौन-कौन सी परीक्षाएँ हैं इस लिस्ट में शामिल 

Exit mobile version