SSC CGL Exam 2022: परीक्षा में ‘बौद्ध और जैन धर्म’ से पूछे जाते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें 20 संभावित प्रश्न

Spread the love

SSC CGL MCQ on Buddhism and Jainism: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल (CGL) एग्जाम अप्रैल 2022 में आयोजित किया जाएगा.परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी को पूरी होगी यदि आप भी परीक्षा में आवेदन करने की इच्छुक हैं तो ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं .भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों तथा संगठनों में ग्रुप बी और सी  पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा . 

इस आर्टिकल में हम एसएससी सीजीएल परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान सेक्शन के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक ‘बौद्ध तथा जैन धर्म’

पर (SSC CGL MCQ on Buddhism and Jainism) आधारित महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं, यह सवाल पहले भी एसएससी परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ऐसे में आपको इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.

बौद्ध और जैन धर्म से अक्सर पूछे जाने वाले इन सवालों को पढ़कर करें परीक्षा की बेहतर तैयारी—MCQ on Buddhism and Jainism For SSC CGL Exam 2022

Q.1 बौद्ध ग्रंथ ‘ब्रह्मजात सूत्र’ के अनुसार देसी संप्रदायों की संख्या कितनी थी?

(a) 56

(b) 62

(c) 73

(d) 8

Ans-(b)

Q.2 निम्नलिखित में से किस राजा के अभिलेख से सूचना मिलती है कि शाक्यमुनि बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था?

(a) अशोक

(b) कनिष्क

(c) हर्ष

(d) धर्मपाल

Ans-(a)

Q.3 बुद्ध के जीवन की किस घटना को महाभिनिष्क्रमण के रूप में जाना जाता है?

(a) उनका महापरिनिर्वाण

(b) उनका जन्म

(c) उनका गृह त्याग

(d) उनका प्रबोधन

Ans-(c)

Q4. गौतम बुद्ध ने किस स्थान पर निर्माण प्राप्त किया?

(a) कुशीनगर

(b) श्रावस्ती

(c) लुंबिनी

(d)  सारनाथ

Ans-(a)

Q.5 जैन धर्म के संस्थापक हैं

(a) आर्य सूधर्मा

(b) महावीर स्वामी

(c) पार्श्वनाथ

(d) ऋषभदेव

Ans-(d)

Q.6 निम्नलिखित में से कौन सा स्थल पार्श्वनाथ  से संबंध होने के कारण जैन सिद्ध क्षेत्र माना जाता है?

(a) चंपा

(b)  पावा

(c) सम्मेद शिखर

(d) उज्जैन

Ans-(c)

Q.7 भगवान महावीर स्वामी का प्रथम शिष्य था

(a) जमाली

(b) अनुजा

(c) यशोदा

(d) त्रिशला

Ans-(a)

Q.8 बुद्ध ने अपने जीवन की अंतिम वर्षा ऋतु कहां बिताई थी?

(a) श्रावस्ती में

(b) वैशाली में

(c) सारनाथ में

(d) कुशीनगर में

Ans-(b)

Q.9 जैन संप्रदाय में प्रथम विभाजन के समय श्वेतांबर संप्रदाय के संस्थापक थे

(a) स्थूलभद्र

(b) भद्रबाहु

(c) कालका चार्य

(d) दीवार भी श्रमण

Ans-(a)

Q.10 प्रारंभिक जैन साहित्य निम्नलिखित में से किस भाषा में लिखे गए

(a) अर्द्ध मागधी की

(b) प्राकृत

(c) पाली

(d) संघ

Ans-(a)

Q.11 स्यादवाद संबंधित है

(a) चार्वाक से

(b) जैन से

(c) बौद्ध से

(d) सांख्य से

Ans-(b)

Q.12 जैन साहित्य को कहा जाता है ?

(a) आगम

(b) निगम

(c) ग्रंथ

(d) बखार

Ans-(a)

Q.13 अलार कलाम कौन थे ?

(a)बुद्ध के शिष्य

(b) एक प्रतिष्ठित बौद्ध भिक्षु

(c)बुद्ध कालीन एक शासक

(d) बुद्ध के एक गुरु

Ans-(d)

Q.14 बुद्ध कौशांबी किसके शासनकाल में आए थे ?

(a) शतानीक

(b) उदायिन

(c) बोधि

(d) निचक्षु

Ans-(b)

Q.15 महावीर स्वामी का प्रतीक चिन्ह क्या है ?

(a) सिंह

(b) कलश

(c) गज

(d) शंख

Ans-(a)

Q.16 जैन धर्म का आधारभूत बिंदु है १

(a) कर्म

(b) अहिंसा

(c) निष्ठा

(d) विराग

Ans-(b)

Q.17 निम्नलिखित में से कौन सा अशोक का अभिलेख इस परंपरा की पुष्टि करता है कि गौतम बुद्ध का जन्म लुंबिनी में हुआ था ?

(a) बसाढस्तंभ अभिलेख

(b) निगाली सागर स्तंभ अभिलेख

(c) रामपुरवा स्तभ अभिलेख

(d) रुम्मिनदेई अभिलेख स्तभ

Ans-(d)

Q.18 गौतम बुद्ध की मां किस वंश से संबंधित थी ?

(a) शाक्य वंश

(b) मायावंश

(c) लिच्छवी वंश

(d) कोलिय वंश

Ans-(d)

Q.19 बुद्ध का दूसरा नाम है –

(a) पार्थ

(b) प्रच्छन्न

(c) मिहिर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-(d)

Q.20 चापनीय किसका एक संप्रदाय था

(a) बौद्ध धर्म का

(b) जैन धर्म का

(c) शैव धर्म का

(d) वैष्णव धर्म का

Ans-(a)

यह भी पढ़ें……

SSC CGL Previous Year Question Paper PDF [Download All shift Paper]

यहां हमने SSC CGL परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे जाने वाले ‘बौद्ध और जैन धर्म’ के (SSC CGL MCQ on Buddhism and Jainism) कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment