GK/GS Model Test Paper for SSC CGL 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल tier-1 परीक्षा का आयोजन आने वाले महा में किया जाएगा. जिसमें शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन किए हैं इस परीक्षा के माध्यम से सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी ऐसे में इस सुनहरे अवसर का लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियां अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके. इस आर्टिकल में हम जीके/जीएस के ऐसे ही कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए इनका अभ्यास अवश्य करें.
जीके/जीएस पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—GK/GS Model test paper for SSC CGL Tier 1 Exam 2023
Q. The period has been described as the ‘golden age’ of Indian history.
किस काल को भारतीय इतिहास के स्वर्णिम काल’ के रूप में परिभाषित किया गया है?
(a) Mughal / मुगल
(b) Maratha राठा
(c) Gupta / गुप्त
(d) Buddhist / बौद्ध
Ans- (c)
Q. Which of the following Articles is related to the Ancillary powers of the Supreme Court?
निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियों से संबंधित है?
(a) Article 150/ अनुच्छेद 150
(b) Article 143 / अनुच्छेद 143
(c) Article 138 / अनुच्छेद 138
d Article 140 / अनुच्छेद 140
Ans- (d)
Q. Which one of the following is the highest altitude lake of Pakistan?
निम्नलिखित में से कौन सी पाकिस्तान की सबसे अधिक ऊँचाई वाली झील है?
(a) Rush Lake / रश झील
(b) Paristan Lake / परिस्तान झील
(c) Satpara Lake / सतपारा झील
d) attabad Lake / ऐटाबाद झील
Ans- (b)
Q. Which of the following statements regarding Goods Services Tax is INCORRECT ?
वस्तु एवं सेवा कर के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(a)It has no Compliance Cost / इसकी कोई अनुपालन लागत नहीं है
(b)This eliminates the far-reaching effects of tax/ यह कर के दूरगामी प्रभाव को समाप्त करता है
(c) It resolves disputes related to the classification of goods and services/ वस्तुओं और सेवाओं के वर्गीकरण से संबधित विवाद को हल करता है
(d) Goods and services tax will not be a cost for registered retailers, so there will be no hidden tax. / वस्तु एवं सेवा कर पंजीकृत खुदरा विक्रेताओं के लिए एक लागत नहीं होगी इसलिए इसमें कोई छिपा कर नहीं होगा
Ans- (a)
Q. What is the range of the intensity scale used in measuring earthquakes?
भूकंप को मापने में उपयोग किए जाने वाले तीव्रता के पैमाने की सीमा क्या है?
(a) 1 to 12
(b) 1 to 7
(c) 1 to 5
(d) 1 to 15
Ans- (a)
Q. The Constitution under Article mandates the Election Commission, to conduct elections to the Parliament and the State Legislatures.
संविधान के किस अनुछेद के अंतर्गत चुनाव आयोग संसद और राज्य विधान सभा के चुनाव करवा सकता है ?
(a) 312
(b) 324
(c) 330
(d) 298
Ans- (b)
Q. Which of the following plates has the slowest rate of movement at less than 2.5 cm/year ?
निम्नलिखित में से कौन सी प्लेट सबसे धीमी गति से 2.5 सेमी प्रति वर्ष हलचल करती है?
(a) Arctic Ridge / आर्कटिक रिज
(b) North American Plate / उत्तर अमेरिकी प्लेट
(c) Mid-Atlantic Ridge / मध्य अटलांटिक रिज
(d) East Pacific Rise / पूर्वी प्रशांत उभार
Ans- (a)
Q. Which of the following best defines Net National Income?
राष्ट्रीय आय की सटीक परिभाषा कौन सी है?
(a) NDP – Depreciation/ एनडीपी – मूल्यह्रास
(b) GNP + Depreciation/जीएनपी + मूल्यह्रास
(c) GDP – Depreciation/सकल घरेलू उत्पाद – मूल्यह्रास
(d) GNP – Depreciation / जीएनपी – मूल्यह्रास
Ans- (d)
Q. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया 2TT? (Operation folo 1948) 1
The representative of which princely state did not participate in the Constituent Assembly?
(a) जूनागढ़ / Junagadh ???
(b) कश्मीर / Kashmir
(c) हैदराबाद/ Hyderabad
(d) मैसूर / Mysore
Ans- (c)
Q. Which one of the following is an X-linked, recessive disorder caused by the deficiency of functional plasma clotting factor VIII(FVIII), which may be inherited or arise from spontaneous mutation?
निम्न में से कौन x संबंधी एक प्रतिसारी विकार है जो कार्यात्मक प्लाज्मा थक्का कारक VIII (FVIII) की कमी के कारण होता है. जो वंशानुगत या स्वाभाविक उत्परिवर्तन से उत्पन्न हो सकता है ?
(a) Multiple Myeloma/ एकाधिक मायलोमा
(b) Leukemia / ल्यूकेमिया
(c) Venous Thrombosis / वेनस थ्रोम्बोसिस
(d) Haemophilia A/ हीमोफीलिया A
Ans- (d)
Q. Which of the following creatures use ultrasonic sound to catch their prey?
निम्न में से कौन सा जीव अपने शिकार को पकड़ने के लिए अल्ट्रासोनिक ध्वनि का प्रयोग करता है ?
(a) Bats / चमगादड़
(b) Cats/
(c) Hawks/ बाज़
(d) Dogs / कुत्ते
Ans- (a)
Q. Which of the following articles of the Constitution of India has a provision for financial emergency?
वित्तीय आपातकालीन प्रावधान भारत के संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेद में से किस में है?
(a) Article 365
(b) Article 356
(c) Article 330
(d) Article 360
Ans- (d)
Q. During the reign of which of the following kings did Chinese traveller Xuanzang visit India?
निम्न में से किस शासक के शासनकाल में चीनी यात्री ह्वेनत्सांग भारत आया था ?
(a) Harshava thana / हर्षवर्धन
(b) Prabhakara Vardhana / प्रभाकर वर्धन
(c) Chandragupta Maurya / चंद्रगुप्त मौर्य
(d) Ashoka / अशोक
Ans- (a)
Read More:
Daily Current Affairs [8 June 2023]: समसामयिकी घटनाक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए
NEET UG 2023 Answer Key Out: जारी हुई आंसर शीट, 6 जून तक दर्ज करें आपत्ति
सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |