SSC CHSL Answer Key 2022: जानें कब जारी होगी CHSL परीक्षा की Answer Key, कैसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

Spread the love

SSC CHSL Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) की परीक्षाएँ 24 मई से 10 जून 2022 के बीच आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी बेसब्री से अपनी आन्सर की जारी होने का इंतज़ार कर रहे है, अभ्यर्थियों को आन्सर की के लिए अब अधिक इंतज़ार नहीं करना होगा, नवीनतम प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग द्वारा इस परीक्षा की आन्सर-की 25 जून 2022 को जारी किए जाने की संभावना है। आन्सर की जारी होते ही अभ्यर्थी इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in

पर जाकर डाउनलोड कर पाएंगे। 

आपको बता दें, कि एसएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षाओं की आन्सर की अंतिम परीक्षा की तिथि के लगभग 15 दिनों बाद जारी कर दी जाती हैं। चूँकि सीएचएसएल की परीक्षाएँ 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित कराई गई थीं, अतः परीक्षा की अंतिम तिथि से 15 दिनों बाद यानि 25 जून 2020 को आयोग द्वारा ये आन्सर की जारी की जा सकती हैं। 

एसएससी द्वारा CHSL की परीक्षा लोवर डिवीज़नल क्लर्क (LDC), पोस्टल असिस्टेंट(PA), सॉर्टिंग असिस्टेंट(SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) एवं जूनियर सेक्रेटरियट असिस्टेंट (JSA) आदि पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है।

क्या है मार्क्स स्कीम, अभ्यर्थी कैसे जान सकेंगे प्राप्तांक 

बता दें, कि जारी की गई आन्सर की में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का विवरण नहीं दिया जाता, केवल सही एवं अभ्यर्थी द्वारा मार्क किए गए उत्तरों की जानकारी दी जाती है। अतः अभ्यर्थियों को प्राप्तांक जानने में परेशानी होती है। हम आपको बताएँगे की आन्सर की के जरिये किस प्रकार प्राप्तांक ज्ञात किए जा सकते हैं। 

अभ्यर्थियों को बता दें, कि उन्हें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक मिलते हैं, तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ½ अंक काटे जाते हैं। जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया है, उसके लिए कोई अंक नहीं मिलता। अभ्यर्थी इस विधि से अपने प्राप्तांक ज्ञात कर सकते हैं- 

1. सबसे पहले अभ्यर्थी अपने द्वारा दिये गए सही उत्तरों को गिन लें, व उत्तरों की संख्या में 2 से गुणा करें। 

2. इसके बाद अभ्यर्थी दिये गए गलत उत्तरों को गिनें व इसमें 1/2 का गुणा करें या 2 से भाग दें। 

3. सही उत्तरों के प्राप्तांक में से गलत उत्तरों के प्राप्तांक को घाटा दें। 

4. प्राप्त संख्या ही अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा में स्कोर किए गए अंक हैं। 

हालांकि आपको जानकारी के लिए बता दें, कि परीक्षा अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित होती है, जिनमें कुछ सेट कठिन व कुछ सेट सरल होते हैं। इस कारण आयोग अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त किए गए अंकों का नोर्मलाइज़ेशन करता है, जिससे अभ्यर्थी के प्राप्तांक कई बार घट या बढ़ जाते हैं। कुछ परिस्थितियों में नोर्मलाइज़ेशन के बाद भी अभ्यर्थी के प्राप्तांकों पर कोई असर नहीं पड़ता। 

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड (How to Download SSC CHSL Answer Key) 

Step-1 एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2 होमपेज पर दिख रहे ‘Answer Key’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3 अपना रीजन सिलैक्ट करें। 

Step-4 यहाँ दिख रहे “Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates Response Sheets of Combined High Secondary Level Examination (Tier-I) – 2022” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-5 लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें। 

Step-6 आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

SSC MTS Admit Card 2022: वेस्टर्न रीजन के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

SSC MTS Exam 2022: परीक्षा में बचे हैं केवल 15 दिन, इंग्लिश करेगी टाइम मैनेजमेंट में मदद, ये टॉपिक पढ़ना होगा जरूरी


Spread the love

Leave a Comment