Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> SSC CHSL Notification 2022-2023: जारी हुआ एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन, इतने पदों पर होगी भर्ती

SSC CHSL Notification 2022-2023: जारी हुआ एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट का नोटिफिकेशन, इतने पदों पर होगी भर्ती

SSC CHSL Notification 2022-2023: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हाल ही में कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल tier1 परीक्षा आयोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिसमें 12वी पास उम्मीदवार अपना आवेदन दे सकते हैं तथा सरकारी नौकरी के अवसर का लाभ ले सकते हैं। बता दे आयोग ने परीक्षा के माध्यम से 12वीं पास कैंडिडेट के लिए 4500 पदों की की घोषणा जारी की है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है तथा अभ्यर्थी के लिए यह जरूरी है कि वह 4 जनवरी 2023 से पहले एसएससी सीएचएसएल के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा ले।

कब होगी परीक्षा

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बता दें परीक्षा का आयोजन आवेदन के पश्चात फरवरी या मार्च 2023 में सीबीटी द्वारा ऑनलाइन आधारित किया जाएगा। तत्पश्चात tier-1 परीक्षा में क्वालिफाइड उम्मीदवारों को एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

ActivityDates
SSC CHSL Notification 202206th December 2022
SSC CHSL Registration Process Starts from06th December 2022
Last date to Fill SSC CHSL Registration04th January 2023 (11 pm)
Last date for the generation of offline Challan04th January 2023 (11 pm)
Last date for making an online fee payment05th January 2023 (11 pm)
Last date for payment through Challan06th January 2023
Window for Application Form Correction09th to 10th January 2023 (11 pm)
SSC CHSL Tier-1 Exam DateFebruary/March 2023

इन पदों पर होगी भर्ती

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से क्वालीफाई उम्मीदवारों की विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके अंतर्गत लोअर डिविजन क्लर्क ( एलडीसी) / जूनियर सचिवालय सहायक ( जेएसए), डाटा एंट्री ऑपरेटर ( डीईओ) तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Read More: KVS Vacancy 2022 Apply Online: 13404 पदों पर केंद्रीय विद्यालयों होने जा रही शिक्षकों की भर्ती, मिलेगी इतनी सैलरी

SSC CHSL Salary 2022-23

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से नियुक्त हुए उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर अलग-अलग सैलरी निर्धारित की गई है। जो कि निम्नानुसार है।
लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/ जूनियर सचिवालय सहायक के पदों पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों को पे लेवल 2 के तहत 19,900-63,200 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
वही डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद के लिए पे लेवल 4 के अंतर्गत 25,500-81,100 411 5 के तहत 29,200-92,300 रुपये का प्रतिमाह वेतन निर्धारित है।
इसके अलावा डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए मे नियुक्त हुए कर्मचारी को प्रतिमाह वेतन के रूप में पे लेवल 4 के तहत 25,500-81,100 रुपये की राशि दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए या फिर समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से पास होना चाहिए।
वही आयु सीमा की बात की जाए तो इसके लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम आयु 27 साल आयोग ने निर्धारित की है।

सिलेक्शन प्रोसेस

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से LDC/ JSA और DEO/ DEO Grade ‘A’ पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसके लिए सबसे पहले tier1 परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा इसके बाद एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा मे टियर 1 परीक्षा में क्वालिफाइड हुए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

Step-1 एसएससी सीएचएसएल में संबंधित पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग के अधिकारी वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।

Step-2 अब होम पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करें, तथा लॉगिन करें.

Step-3 लॉगइन के पश्चात फॉर्म भरने के लिए अपनी डिटेल भरें तथा सेव करें.

Step-4 इसके बाद फाइनल सबमिट करें लेकिन इससे पहले अपनी दी गई जानकारी को ध्यान से चेक करें.

Step-5 डिक्लेरेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा सहमत होने पर “I Agree” पर क्लिक कर दें.

Step-6 फाइनल समिट के बाद आपकी ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर पर अलग-अलग ओटीपी आएंगे, जिन्हे आप अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरी करने के लिए किसी एक ओटीपी को देना होगा.

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

MP Patwari Exam 2023: एमपी पटवारी के रिक्त पदों की संख्या में हुई बढ़ोतरी, नई रूल बुक हुई जारी

Exit mobile version