Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: परीक्षा में पूछे जा रहे है 'राष्ट्रीय उद्यान' से सम्बंधित प्रश्न, परीक्षा हाल में जाने से पहले, पढ़ लें ये सवाल

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022: परीक्षा में पूछे जा रहे है ‘राष्ट्रीय उद्यान’ से सम्बंधित प्रश्न, परीक्षा हाल में जाने से पहले, पढ़ लें ये सवाल

SSC CHSL Exam 2022 National Park MCQ: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा 24 मई से आयोजित की जा रही एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा में रोजाना हजारों अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. यह परीक्षा 10 जून तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. अब तक एसएससी द्वारा कई शिफ्ट की परीक्षाएं ली जा चुकी है तथा कई शिफ्ट की परीक्षाएं होना अभी बाकी है.

हाल ही की एसएससी सीजीएल tier-1 परीक्षा शिफ्टों में जनरल नॉलेज सब्जेक्ट के अंतर्गत “नेशनल पार्क” से संबंधित कई सवाल पूछे गए हैं, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उन्हें नेशनल पार्क से संबंधित सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए. इस आर्टिकल में हम नेशनल पार्क से संबंधित संभावित प्रश्न (SSC CHSL Exam 2022 National Park MCQ) शेयर कर रहे हैं जो परीक्षार्थियों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- SSC CHSL EXAM 2022: Tier-1 परीक्षा में पूछे जा रहे है मॉडरेट लेवल के प्रश्न, यहाँ देखें पिछली शिफ्टों के सवाल

SSC CHSL TIER 1 परीक्षा की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते है ये सवाल- National Park Expected Questions for SSC CHSL EXAM 2022

प्रश्न. फूलों की घाटी (वैलि ऑफ फ्लावर्स) नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

Where is the ‘Valley of Flowers’ National Park?

A. उत्तराखंड Uttarakhand 

B. पश्चिम बंगाल West Bengal 

C. मणिपुर Manipur

D. ओडिशा Odisha 

Ans- A

प्रश्न. ‘बब्बर शेर (एशियाटिक लायन)’ कहाँ पाया जाता है ?/ Where is ‘Babbar Lion (Asiatic Lion)’ found?

A. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान Kanha National Park

B. सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान Sundarbans National Park

C. गिर राष्ट्रीय उद्यान Gir National Park

D. पंचमढ़ी राष्ट्रीय उद्यान Pachmarhi National Park 

Ans- C

प्रश्न. ‘कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान’ कहाँ स्थित है ?/Where is ‘Corbett National Park’ located?

A. उत्तराखण्ड Uttarakhand 

B. मेघालय Meghalaya

C. ओडिशा Odisha

D. तमिलनाडु Tamilnadu

Ans- A

प्रश्न. गंगोत्री नेशनल पार्क’ कहाँ स्थित है ?

 Where is ‘Gangotri National Park’ located?

A. त्रिपुरा Tripura 

b. उत्तराखंड Uttarakhand 

C. मध्य प्रदेश Madhya Pradesh

D. तेलंगाना Telangana

Ans- B

प्रश्न. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान’ का क्या नाम है ?/What is the name of India’s first National Park?

A. हैली राष्ट्रीय उद्यान (1936) Hailey National Park (1936)

B. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान Kanha National Park

C. पंचमढ़ी राष्ट्रीय उद्यान Pachmarhi National Park

D. किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान Kishtwar National Park

Ans- A

प्रश्न. भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान’ कौनसा है ?/Which is the ‘smallest national park’ of India?

A. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान Kaziranga National Park

B. किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान Kishtwar National Park

C. साउथ बट्टन द्वीप राष्ट्रीय उद्यान (अंडमान निकोबार) South Button Island National Park (Andaman and Nicobar)

D. पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान Papikonda National Park 

Ans- C

प्रश्न. राजाजी नेशनल पार्क कहाँ स्थित है ?

Where is Rajaji National Park located?

A. तेलंगाना Telangana

B. उत्तराखंड Uttarakhand 

C. महाराष्ट्र Maharashtra 

D. त्रिपुरा Tripura

Ans- B

प्रश्न. ‘रॉयल बंगाल टाइगर’ कहाँ पाया जाता है ?

Where is the ‘Royal Bengal Tiger’ found?

A. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान Kaziranga National Park

B. सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान Sundarbans National Park

C. पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान Papikonda National Park

D. किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान Kishtwar National Park

Ans- B

प्रश्न. संगाई हिरण (नाचता हुआ हिरण)’ कहाँ पाया जाता है ?/Where is the ‘Sangai Deer’ (Dancing Deer) found?

A. गिर राष्ट्रीय उद्यान Gir National Park

B. केबुल लामजाओ नेशनल पार्क (मणिपुर) Keibul Lamjao National Park (Manipur)

C.सुंदरबन राष्ट्रीय उद्यान Sundarbans National Park

D.सरी वेकंटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान Sari Venkateswara National Park

Ans- B

प्रश्न. 1970 में भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान ‘हैली राष्ट्रीय उद्यान’ का नाम बदल कर क्या कर दिया गया था ?/ What was the name of the first National Park of India ‘Hailey National Park’ in 1970 ?

A. गिर राष्ट्रीय उद्यान Gir National Park

B. जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान Jim Corbett National Park

C. पंचमढ़ी राष्ट्रीय उद्यान  Pachmarhi National Park

D. किश्तवाड़ राष्ट्रीय उद्यान Kishtwar National Park 

Ans- B

प्रश्न. कौनसा राष्ट्रीय उद्यान ‘एक सींघ वाले गैंडे’ के लिए प्रसिद्ध है ?/Which national park is famous for ‘one-horned rhinoceros’?

A. बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान Bandhavgarh National Park

B. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान Kaziranga National Park 

C. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान Kanha National Park

D. गिर राष्ट्रीय उद्यान Gir National Park

Ans- B

प्रश्न. तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान ‘केबुल लामजाओ नेशनल पार्क’ किस राज्य में स्थित है ?

In which state is the floating national park ‘Keibul Lamjao National Park’ located?

A. मिजोरम Mizoram

B. मणिपुर Manipur

C. सिक्किम Sikkim 

D.उत्तराखंड Uttarakhand

Ans- B

ये भी पढ़ें-

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है

Exit mobile version