Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> SSC CHSL Tier 1 Exam 2022 [Result, Cut-Off]: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, जानें क्या रहा इस वर्ष का कट-ऑफ?

SSC CHSL Tier 1 Exam 2022 [Result, Cut-Off]: सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिज़ल्ट जारी, जानें क्या रहा इस वर्ष का कट-ऑफ?

SSC CHSL Cut Off 2022 / Result : कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा कंबाइंड हाइयर सेकण्डरी लेवल (CHSL) के टियर 1 परीक्षा का रिज़ल्ट जारी कर दिया गया है। यह रिज़ल्ट चयनित हुए अभ्यर्थियों की सूची के रूप में जारी किया गया है। बता दें, इस परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की तथा अभ्यर्थियों के फ़ाइनल मार्क्स भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिये जाएंगे। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं। 

Read More: BTSC बिहार भर्ती 2022: BTSC के तकरीबन 12,000 से अधिक पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानें अन्य महत्वपूर्ण जानकारी  

आपको बता दें, इस वर्ष एसएससी द्वारा सीएचएसएल की परीक्षा 24 मई 2022 से 10 जून 2022 तक आयोजित कराई गई थी। चूँकि परीक्षा विभिन्न शिफ्टों में आयोजित कराई गई थी, इस कारण अभ्यर्थियों का चयन आयोग द्वारा सामान्यीकृत किए गए अंकों के आधार पर किया गया है। 

SSC CHSL Exam 2022 Overview-

Conducting Body NameStaff Selection Commission
Name of ExaminationCombined Higher Secondary Level (10+2)
Mode of ResultOnline
SSC CHSL Tier 1 Exam Date24th May 2022 to 10th June 2022
SSC CHSL Tier 1 Answer Key 202222nd June 2022
SSC CHSL(10+2) Tier-1 Result4th August 2022 [NEW]
SSC CHSL Tier 1 Marks11th August 2022
SSC CHSL Tier 1 Final Answer KeyTo be notified
SSC CHSL(10+2) Tier-2 Exam Date18th September 2022
Official Website@ssc.nic.in

SSC CHSL Tier 1 Cut Off Marks 2022- जानें कितना रहा इस वर्ष का कट-ऑफ 

श्रेणी (Category) कट-ऑफ अंक (Cutoff Marks)
अनारक्षित (UR)140.18226
अनुसूचित जाति (SC)112.86061
अनुसूचित जनजाति (ST)104.78368
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)140.12370
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)131.40838
भूतपूर्व सैनिक (ESM)55.58610
अस्थि विकलांग (OH)107.63592
श्रवण विकलांग (HH)65.89994
दृष्टि विकलांग (VH)89.87114
अन्य विकलांग अभ्यर्थी (Other PwD)56.41375

SSC CHSL Final Answer key date- कब जारी होगी फ़ाइनल आन्सर की तथा व्यक्तिगत अंक 

आपको बता दें, अभी केवल टियर 2 परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, जो एक वर्णनात्मक परीक्षा होगी। एसएससी द्वारा टियर 2 परीक्षा 18 सितंबर 2022 को आयोजित कराई जाएगी।अभ्यर्थी टियर 1 परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की 16 अगस्त से 15 सितंबर 2022 के मध्य आधिकारिक वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्राप्त व्यक्तिगत अंकों का विवरण भी आयोग द्वारा 11 अगस्त से 30 अगस्त 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

कैसे कर सकेंगे रिज़ल्ट चेक 

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट चेक करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें- 

1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रहे ‘Result’ टैब पर क्लिक करें। 

3. नया पेज खुलेगा, यहाँ CHSl सेक्शन में “CHSLE (10+2) 2021 Tier-I Result” की लिंक पर क्लिक करें। \

4. एक पीडीएफ़ फ़ाइल खुलेगी, इसमें अपना नाम चेक करें। 

5. लिस्ट में नाम होने की परिस्थिति में संबन्धित पेज को डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ। 

SSC CHSL Tier 1 Result 2022 (Click Here to Download PDF)

ये भी पढ़ें-

UPPCL recruitment 2022 Notification released for 1033 Executive Assistant posts

Exit mobile version