Site icon ExamBaaz

SSC CHSL Tier 2 Answer key Out: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की सीएचसी टियर 2 की उत्तर कुंजी, इस लिंक से करें डाउनलोड 

SSC CHSL Tier 2 Answer key: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2022 की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, ऐसे सभी कैंडिडेट जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे ssc.nic.in पर जाकर अपनी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा फिलहाल रिजल्ट जारी करने की तिथि की घोषणा नहीं की है। 

इस तारीख तक दर्ज कर सकते हैं ऑब्जेक्शन  (SSC CHSL Tier 2 Answer key Objection Date)

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा  एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा की आंसर की जारी करने के साथ ही कैंडिडेट को  ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए  ऑब्जेक्शन विंडो 4 जुलाई से 6 जुलाई तक ओपन कर दी है।  ऐसे कैंडिडेट जो अपनी आंसर की से संतुष्ट नहीं है वह  निर्धारित तिथि तक अपने ऑब्जेक्शन अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। 

ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए कैंडिडेट को प्रति प्रश्न ₹100 फीस देनी होगी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की (How to Download SSC CHSL Tire 2 Answer Key)

Step:1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाएं।

Step:2 वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए “Answer Key” विकल्प पर क्लिक करें।

Step:3 एक नया पेज दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा होगा, “Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates’ Response Sheet(s) of Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-II) – 2022”

Step:4 अब अपनी यूजरनेम आईडी तथा पासवर्ड एंटर कर लॉगिन करें।

Step:5 आपकी आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी उसे डाउनलोड कर लें।

Direct Link to check SSC CHSL Tier 2 Answer Key 2022

SSC CHSL Tier-2 Answer Key Released: Important FAQs and Objection Window Details

Where can I find the SSC CHSL Tier-2 Answer Key and response sheets?

You can find the SSC CHSL Tier-2 Answer Key and response sheets on the official website of the Staff Selection Commission at ssc.nic.in.

Can I raise objections against the SSC CHSL Tier-2 Answer Key?

Yes, you can raise objections against the SSC CHSL Tier-2 Answer Key if you find any discrepancies or errors. However, please note that the objections need to be valid and supported by proper evidence.

How much is the fee for raising objections against the SSC CHSL Answer key?

The fee for raising objections against the SSC CHSL Tier-2 Answer Key is Rs 100 per question challenged.

What is the last date to raise objections against the SSC CHSL Tier-2 Answer Key?

The last date to raise objections against the SSC CHSL Tier-2 Answer Key is July 6. The commission has specified that challenges will not be received after this date.

Exit mobile version