Site icon ExamBaaz

SSC CPO SI 2019 चिकित्सा परीक्षा (DME) के कॉल लेटर जारी, 18 अक्टूबर से होगा मेडिकल टेस्ट, साथ लाये ये दस्तावेज़

SSC CPO SI 2019 DME Call Latter

SSC CPO SI 2019 DME Call Letter released exam schedule from 18 to 23 October 2021

Spread the love

SSC CPO SI 2019 DME Call Latter: एसएससी ने CPO Sub Inspector 2019 परीक्षा मे सफल उम्मेदवारों के विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME) के लिए कॉल लेटर जारी कर दिये है। वे सभी कैंडिडेट जो पेपर 2 उत्तरीर्ण हुए है वे इस “Detailed Medical Examination (DME)”

मे शामिल हो सकेंगे। मेडिकल टेस्ट 18 से 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। जिसमे पुरुष उम्मीदवार का DME 18, 20, 21, 22 और 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। वही महिला कैंडिडेट का DME 23 अक्टूबर को किया जाएगा।

आपको बता दें कि एसएससी सीपीओ 2019 भर्ती मे दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPFS तथा CISF मे ASI के पदो पर भर्ती की जाएगी।

SSC CPO SI चिकित्सा परीक्षा (DME) के लिए साथ लाना होगा ये दस्तावेज़

SSC CPO SI Detailed Medical Examination (DME) मे शामिल होने के लिए कैंडिडेट को सुबह 6 बजे रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों को अपने साथ कॉल लेटर, सरकारी/शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किया गया मूल फोटो पहचान पत्र एवं सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट साथ ले जाना होगा।

SSC CPO SI 2019 DME Call Latter डाउनलोड गाइड-

Step-1 एसएससी सीपीओ एसआई DME एड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट @sscwr.net पर जाएं या डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करें
Step-2 होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट अलर्ट सेक्शन में दिए गए मेडिकल एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें

Step-3 मेडिकल एग्जामिनेशन कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन आईडी तथा डेट ऑफ बर्थ एंटर करें तथा सर्च बटन पर क्लिक करें यदि आप अपना रोल नंबर भूल गए हैं तो आप अपने नाम पिता के नाम तथा जन्म तिथि के द्वारा भी अपना मेडिकल एग्जाम कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं

Step-4 कॉल लेटर की पीडीएफ डाउनलोड करें तथा कॉल लेटर की प्रिंट आउट ले

सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नवीनतम न्यूज़ अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट ExamBaaz.com को बूकमार्क करे साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।


Spread the love
Exit mobile version