Site icon ExamBaaz

Delhi Police HCM Exam Analysis 2022: परीक्षा में पूछे जा रहे है बेहद आसान सवाल, अभ्यर्थी बोले ये कैसा पेपर दे दिया

SSC Delhi Police HCM (Ministerial) Exam Analysis 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर से अलग-अलग शिफ्ट में किया जा रहा है, यह परीक्षा 20 अक्टूबर तक चलेगी। अब तक कई शिफ़्ट की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है जिनमें हजारों अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी हैं। परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर यहां हम “दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल परीक्षा” का सटीक विश्लेषण करेंगे।

हाल ही में आयोजित विभिन्न शिफ्ट की परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार, परीक्षा का स्तर इजी टू मॉडल रेट लेवल कर रहा है। अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में पूछे गए सवाल उन्हें बेहद आसान लगे तथा औसत 75 से 89 प्रश्न अभ्यर्थियों द्वारा अटेंड किए जा रहे हैं।

एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल परीक्षा में 5 विषयों से सवाल पूछे जा रहे हैं, जिसमें अंग्रेजी तथा कंप्यूटर विषय से पूछे गए सवालों का स्तर अभ्यर्थियों द्वारा आसान बताया जा रहा है जबकि जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस तथा क्वांटिटी एप्टिट्यूड के मॉडरेट लेवल के सवाल पूछे जा रहे हैं जिन अभ्यर्थियों की परीक्षाएं आगामी शब्दों में होनी है उनके लिए नीचे परीक्षा में पूछे गए विषय वार विश्लेषण शेयर किया गया है।

क्या है परीक्षा का पेटर्न- Delhi Police HCM Exam pattern

आपको बता दें कि परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 अंकों के पूछे जाएँगे। जिसमें जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी तथा कंप्यूटर ज्ञान पर आधारित सवाल शामिल है। इन प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे कि प्रश्न का जबाब ग़लत देने पर अभ्यर्थी के 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

SubjectMaximum QuestionsMaximum Marks
General Awareness2020
Quantitative Aptitude (Basic Arithmetic Skill)2020
General Intelligence2525
English Language (Basic Knowledge)2525
Computer Fundamentals1010
Total100100

SSC Delhi Police HCM Exam में शामिल हुए उम्मीदवारों के फीडबैक के आधार पर नीचे सभी विषयों से पूछे गए सवालों का कठिनाई स्तर बताया गया है- 

SubjectGood AttemptsOverall Analysis
General Awareness10-12Moderate
Quantitative Aptitude 11-13Moderate
General Intelligence18-22Moderate
English Language (Basic Knowledge)19-22Easy
Computer Fundamentals19-21Easy
Total76-85Easy to Moderate

परीक्षा का सम्भावित कट-ऑफ़ (Expected Cut off for Delhi Police HCM Exam)

CategoriesSSC Delhi Police Head Constable Ministerial Cut-Off Marks (Male)SSC Delhi Police Head Constable Ministerial Cut-Off Marks (Female)
Unreserved candidate 74-8069-71
OBC71-7460-64
SC63-6552-55
ST59-6350-53

Read More:

Top Govt. Jobs This Week: बंपर भर्ती की ताज़ा खबरे! इन 5 विभागों में निकली है भर्तियाँ, ITI, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन पास सभी के लिए मौका

Exit mobile version