SSC GD Constable Application Status: परीक्षा से पहले जारी हुआ एप्लिकेशन स्टेटस लिंक, चेक करें आवेदन रिजेक्ट हुआ या ऐक्सेप्ट?

SSC GD Constable Application Status / Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक किया जाएगा, जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे। आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एप्लीकेशन स्टेटस लिंक एक्टिवेट किया गया है जिसके माध्यम से अभ्यर्थी चेक कर पाएंगे कि उनका एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस क्या है यानी कि अभ्यर्थी का आवेदन रिजेक्ट हुआ है या एक्सेप्ट। 

आपको बता दें कि हाल ही में  एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है जिसमें कॉन्स्टेबल के 24000 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होनी थी लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाकर 45,284 कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (BSF), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) आदि के पदों पर भर्ती की जाएगी

परीक्षा में हुए हैं कुछ नए बदलाव

एक बार एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए हैं पहले परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते थे   परंतु अब परीक्षा में 80 प्रश्न पूछे जाएंगे हालांकि पहले की भांति नेगेटिव मार्किंग होगी  परंतु पहले  एक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाता था अब आधा अंक काटा जाएगा।

इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें एप्लीकेशन स्टेटस

नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कर सकते हैं इसके लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगइन करना होगा इसके पश्चात स्क्रीन पर अभिव्यक्ति का एप्लीकेशन स्टेटस प्रदर्शित हो जाएगा

Region NameState Name in Region Application Status 2022 Link
SSC KKR Region GD Constable Application StatusKarnataka, Kerala and LakshadweepCheck Here
SSC GD Eastern Region Application StatusWest Bengal, Sikkim, Odisha, Jharkhand, and Andaman and Nicobar IslandsAvailable Soon
SSC GD Southern Region Application StatusAndhra Pradesh, Telangana, Tamil Nadu, and PuducherryCheck Here
SSC GD North Eastern Region Application StatusArunachal Pradesh, Assam, Manipur, Meghalaya, Mizoram, Nagaland and TripuraAvailable Soon
SSC GD Western Region Application StatusGujarat, Maharashtra, Goa, Dadra & Nagar Haveli, Daman & DiuAvailable Soon
SSC GD MP Region Application StatusMadhya Pradesh and ChhattisgarhAvailable Soon
SSC GD Central Region Application StatusUttar Pradesh, Uttarakhand, and JharkhandAvailable Soon
SSC GD North Western Region Application StatusJ&K, Himachal Pradesh, Haryana, Punjab, and ChandigarhAvailable Soon
SSC GD Northern Region Application StatusDelhi and RajasthanAvailable Soon

ये भी पढ़ें-

CTET 2022: कुछ ही सप्ताह बाद शुरू होगी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘गणित शिक्षण’ के यह सवाल

SSC GD Top Scoring Topics: ये टॉपिक्स दिलायेंगे परीक्षा में सफलता, यही से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल

Leave a Comment