SSC GD Constable Exam 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी  किए कांस्टेबल जीडी एडमिट कार्ड, जल्दी करें डाउनलोड

Spread the love

SSC GD Admit Card 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जाएगा.

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग के वेस्टर्न,  सेंट्रल,  नॉर्थईस्टर्न  तथा नॉर्थ वेस्ट रीजन के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं.  इस आर्टिकल के अंत में दी गई डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड  कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल जीडी भर्ती के अन्तर्गत सेंट्रल पैरामिलेट्री फोर्स (CAPFs), SSF  तथा आसाम राइफल समेत अन्य विभागों में कुल 24369 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड? (SSC GD Admit Card 2023 Download)

कैंडिडेट को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

 स्टेप 1  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें

 स्टेट 2  होम पेज पर दिखाई दे रहे एडमिट कार्ड सेक्शन पर क्लिक करें

 स्टेप 3 अब लॉगइन पेज ओपन होने पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/  रोल नंबर/  डेट ऑफ बर्थ  एंटर कर लॉगिन करें

 स्टेप 4  लॉग इन करने के पश्चात डैशबोर्ड पर दिखाई दे रहे डाउनलोड एडमिट कार्ड विकल्प पर क्लिक करें तथा अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

SSC GD EXAM 2022-23 ADMIT CARD DOWNLOAD LINKS

SSC RegionsAdmit Card LinksState NamesRegional Websites
SSC GD CR Admit CardDownload LinkUttar Pradesh (UP) and Biharwww.ssc-cr.org
SSC GD WR Admit CardDownload LinkMaharashtra, Gujarat, and Goawww.sscwr.net
SSC GD ER Admit CardWest Bengal (WB), Orrisa, Sikkim, and A&N Islandwww.sscer.org
SSC GD NWR Admit CardDownload LinkJ&K, Haryana, Punjab, and Himachal Pradesh (HP)www.sscnwr.org
SSC GD MPR Admit CardDownload LinkMadhya Pradesh (MP), and Chhattisgarhwww.sscmpr.org
SSC GD SR Admit CardAndhra Pradesh (AP), Puducherry, Tamilnaduwww.sscsr.gov.in
SSC GD NER Admit CardDownload LinkAssam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, Tripura, Mizoram, and Nagalandwww.sscner.org.in
SSC GD NR Admit CardJ&K, Haryana, Punjab, and Himachal Pradesh (HP)www.sscnwr.org
SSC GD KKR Admit CardKarnataka Kerala Regionwww.ssckkr.kar.nic.in

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment