SSC GD Exam 2021: SSC कांस्टेबल की परीक्षा में पूछे जा रहे हैं सामान्य ज्ञान के यह सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब

Spread the love

SSC GD Constable Exam 2021 (GK asked in SSC GD Exam): कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जनरल ड्यूटी (GD) कॉन्स्टेबल के 25,271 रिक्त पदों पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है यह परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक ऑनलाइन सीबीटी मोड पर चलेंगी इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को सीमा सुरक्षा बल BSF केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF भारत तिब्बत सीमा पुलिस ITBP तथा सशस्त्र सीमा बल SSB कांस्टेबल के पदों पर भर्ती किया जाएगा

।आपको बता दें कि SSC GD की परीक्षा दो पालियो में आयोजित की जा रही है यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है, ताकि आप अपनी परीक्षा की तैयारी और बेहतर तरीके से कर सकें।

इस आर्टिकल में हम परीक्षार्थियों के स्मृति पर आधारित (memory based) सामान्य ज्ञान (GK) / सामान्य जागरूकता (GS) के कुछ सवाल शेयर करने जा रहे हैं, जो हमें परीक्षा में शामिल हो चुके परीक्षार्थियों से प्राप्त हुए हैं इन प्रश्नों के अध्ययन से आपको यह जानने में मदद मिलेगी की GK के किस सेक्शन से प्रश्न पूछे जा रहे हैं, इस आधार पर आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं, साथ ही हम आपके लिए SSC GD में पूछे जा सकने वाले सामान्य ज्ञान के कुछ संभावित प्रश्न भी लेकर आए हैं, जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।

GK Question Asked in SSC GD Exam 29 Novembershift 1 & 2

1.स्वतंत्र भारत में पहला आम चुनाव कब हुआ था -1952

2.रजिया सुल्तान किस शासक की पुत्री थी – इल्तुतमिश

3.नागरिकता को संविधान में किस अधिनियम के द्वारा जोड़ा गया-नागरिकता अधिनियम 1955

4. 2021 में भारत की जीडीपी कितनी है– 2.94

5.रानी की वाव का चित्र किस रुपए के नोट पर अंकित है- स्‍ 100 के नोट पर

6.चिल्का झील भारत के किस राज्य में स्थित है- उडीसा

7.गदर पार्टी की स्थापना कब की गई थी-15 जुलाई 1913

8.आईपीएल 2020 किस टीम के द्वारा जीता गया-मुंबई इंडियन

9.साहित्य का नोबेल 2020 में किसे मिला – लुईस ग्लूक

10.ओलंपिक की पांच रंगों की रिंग में काला रंग किसे प्रतिबिंबित करता है- अफ्रीका को

परीक्षा मे पूछे जा सकते है ये सवाल- Expected General knowledge Questions for SSC GD Upcoming Shift

1.बीज प्रकीर्णन की संवेदक विधि कहां पाई जाती है ?

(a) मटर में

(b) खसखस में

(c) कपास में

(d) मक्के में

Ans-(c)

2 . व्यक्तिगत कंप्यूटर iMac निम्नलिखित में से किस कंपनी द्वारा निर्मित है ?

(a) IBM

(b) कॉम्पैक

(c) एप्पल

(d) Hp

Ans-(c)

3.पवन बांध किस राज्य में स्थित है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) पंजाब

(c) कर्नाटक

(d) गुजरात

Ans-(a)

4.अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया गोल्ड कप किस खेल से संबंधित है

(a) क्रिकेट

(b) फुटबॉल

(c) हॉकी

(d) गोल्फ

Ans-(c)

5.जंतु कॉल में कोशिकीय श्वसन का स्थल है ?

(a) माइट्रोकांड्रिया

(b) राइबोसोम

(c) लाइसोसोम

(d) माइक्रोकोनोडिया

Ans-(a)

6.किसे एनसीसी के नए महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?

(a) रोहित ठाकुर

(b) अंकित राजपूत

(c) गुरबीर पाल सिंह

(d) ध्येय तिवारी

Ans-(c)

7.पुष्पागिरी वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है ?

(a) कर्नाटक

(b) पश्चिम बंगाल

(c) केरल

(d) राजस्थान

Ans- (a)

8.विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 29 अगस्त

(b) 15 सितंबर

(c) 7 जुलाई

(d) 10 अक्टूबर

Ans-(d)

9.लोमस ऋषि गुफा कहां स्थित है ?

(a) नासिक

(b) गया

(c) वाराणसी

(d) भुवनेश्वर

Ans-(b)

10.निम्नलिखित में से कौन सा तत्व रेडियोधर्मी तत्व है ?

(a) टाइटेनियम

(b) पोलोनियम

(c)  प्लेटिनम

(d) मैग्नीशियम

Ans- (b)

11.मुगल बादशाह ने हिंदू – मुस्लिम विवाह प्रथा को बंद किया ?

(a) शाहजहां

(b) औरंगजेब

(c) बहादुर शाह प्रथम

(d) जहांगीर

Ans-(a)

12 .कर्म योगिनी का संपादन किसने किया?

(a) बाल गंगाधर तिलक

(b) अरबिंदो घोष

(c) स्वामी सहजानंद

(d) भूपेंद्र दत्त

Ans- (b)

13. डर्बी शब्द किसके साथ जुड़ा हुआ है

(a) घोड़ों की दौड़

(b) गोल्फ

(c)  पोलो

(d) बेसबॉल

Ans-(a)

14.ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई एक योजना है ……… I

(a) शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक शिक्षा

(b) ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में महिला रोजगार

(c) ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी शिक्षा

(d ग्रामीण क्षेत्रों में लड़कियों में उच्च शिक्षा

Ans-(c)

15.किस व्यक्ति ने 1857 की क्रांति को हिंदू-मुस्लिम षड्यंत्र की संज्ञा दी ?

(a)ड ब्ल्यू टेलर

(b) टी आर होम्स

(c) ह्ूरोज

(d) डीजेरैली

Ans-(b)

ये भी पढ़ें…

SSC GD Exam 2021: सामान्य विज्ञान के 15 महत्वपूर्ण सवाल, परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, अवश्य पढ़ें

SSC GD Exam 2021: कांस्टेबल जीडी परीक्षा पूछे सामान्य ज्ञान के सवाल

सभी प्रतियोगी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment