SSC GD Exam 2023 Result: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022-23 में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल 10 जनवरी से 14 जनवरी 2023 के बीच आयोजित की गई कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आयोग द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा. जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा कर अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर पाएंगे.
आपको बता दें कि 14 जनवरी को परीक्षा समाप्त होने के बाद आयोग द्वारा 18 फरवरी 2023 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर 25 फरवरी तक ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका दिया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक़ आयोग द्वारा मार्च के अंत तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
कॉन्स्टेबल पदों की संख्या में हुई वृद्धि
आयोग द्वारा हाल ही में एसएससी जीडी के रिक्त पदों में वृद्धि कर दी गई है जिसकी जानकारी आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दी जा चुकी है. बता दें कि पहले 45,284 पदों पर भर्ती की जानी थी तथा अब पदों की संख्या को बढ़ाकर 50,187 कर दिया गया है. इन पदों में 44439 पद पुरुष अभ्यर्थियों के हैं जबकि 5573 पद महिला उम्मीदवारों के हैं.
एसएससी जीडी एग्जाम रिजल्ट (SSC GD Exam Result 2023)
कांस्टेबल जीडी परीक्षा का रिजल्ट जानने के लिए अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा, जहां पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार को अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स जैसे पंजीकरण संख्या और पासवर्ड की सहायता से रिजल्ट चेक कर पाएंगे. परीक्षा परिणाम जांचने के लिए Step by Step जानकारी नीचे दी गई है-
Step-1 सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
Step-1 होम पेज पर एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
Step-1 लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा यहां कैंडिडेट अपने लॉगइन क्रैडेंशियल्स भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
Step-1 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा, परीक्षा परिणाम की जांच करें इसका प्रिंट आउट ले लें.