SSC GD Top Scoring Topics Subject Wise: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित कराई जाएगी। कुल 45,284 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगें, यदि आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये महत्वपूर्ण है।
देखा जाए तो SSC GD परीक्षा के आयोजन में 1 माह से भी कम समय शेष बचा हुआ है ऐसे में परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता हासिल करने की लिए एक सही रणीति के साथ पढ़ाई करनी होगी। चूकी परीक्षा का सिलेबस बहुत विस्तृत है तथा समय बहुत कम है ऐसें में सिलेबस के सभी टॉपिक्स पूरी तरह से तैयार करना अभ्यर्थी के लिए आसान नहीं होगा।
परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टॉपिक की अहम भूमिका रहती है ऐसे में अभ्यर्थी को परीक्षा की दृष्टि से आवश्यक टॉपिक की सूची मिल जाए तो अभ्यर्थियों को बेहतर तैयारी में सहायता मिलेगी। इसी संदर्भ में आपकी सहायता हेतु यहां हम SSC GD की परीक्षा के जरूरी टॉपिक आपके साथ शेर करने जा रहे है। अतः आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ ले।
परीक्षा का पैटर्न – SSC GD 2023 Exam Pattern
किसी भी प्रकार की परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन हेतु उसका पैटर्न जान लेना अति आवश्यक रहता है। यदि आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में अच्छे से ज्ञात रहता है तो परीक्षा की तैयारी करने में कठिनाई नहीं रहेगी। यहां हमने परीक्षा का पैटर्न शेयर किया हुआ है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि विभिन्न विषयों पर आधारित रहेंगे। अभ्यर्थियों को हिंदी तथा अंग्रेजी में से किसी एक प्रश्न चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित है।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत हर एक गलत आंसर पर 0.50 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास पेपर हल करने के लिए 1 घंटे 60 मिनट का अतिरिक्त समय रहेगा। परीक्षा में किन-किन विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी सूची नीचे दी हुई है।
Subject Name | Total Question | Total Marks |
सामन्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी | 20 | 40 |
गणित | 20 | 40 |
रीजनिंग | 20 | 40 |
जनरल नॉलेज व करेण्ट अफेयर्स | 20 | 40 |
परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक (SSC GD Top Scoring Topics List)
चूंकि अब भ्यर्थियों के पास परीक्षा के लिए अब अधिक समय नहीं है, अतः जो अभयर्थी परीक्षा का हिस्सा बनने वाले है, वे इस समय परीक्षा के महत्वपूर्ण टोपिक्स का रिविज़न कर रहे होंगे। लेकिन परीक्षा का सेलेबस काफी विस्तृत है ऐसे मे अभ्यर्थी काफी परेशान होंगे कि महत्वपूर्ण टॉपिक कैसे चुने। परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसी हेतु हमने यहा परीक्षा की दृष्टि से सब्जेक्ट के आधार पर अति महत्वपूर्ण स्कोरिंग टॉपिक साझा किया है। टोपिक की विषयवार सूची नीचे दी हुई है।
1. Current Affairs (Last 18 Months)
- Important Days
- Books & Author 202
- Cabinet Ministers
- Important Summits
- New Appointments
- CM & Governor of States
- Sports and IPL 2022
- Common Wealth 2022
- Tokyo Olympics & Para Olympics 2020
- Awards 2022 (Padma, Ratan, IFFA, National, sports)
- Important Yojana.
2. Static GK & Geography
- Folk Dance
- Festivals
- First in India
- Books & Author
- National Park
- Headquarters
- Monuments & Temples
- Rivers & Lakes
- Solar System
- Important Dams
3. History
- Indus Valley Civilization
- Magadha (Founders of Dynasty & Capitals)
- Delhi Sultanate (Founders of Dynasty)
- 1857 Revolt
- National Movements (1919-1946)
4. General Science
- SI Units
- pH Value
- Work, Sound, Motion
- Acid & Base
- Vitamin & Disease
- Human Body (Gland, Organs)
5. Constitution & Polity
- The preamble to the constitution
- Fundamental Rights and Articles
- Schedules to the Constitution
- Important Amendments (42, 44, 86, 101, 103, 104)
- President, Lok Sabha & Rajya Sabha
- Important Articles (352, 356, 360, 370)
6. General English
- Word Substitution
- Antonyms
- Synonyms
- Idiom & Phase
- Spelling Test
- Fill in the Blanks (Articles, Preposition
- Spotting Error (Noun, Pronoun, Adject Singular & Plural)
- Cloze Test
- Comprehension Passage
General Hindi
- संधि और संधि विच्छेद
- उपसर्ग-प्रत्यय
- पर्यायवाची शब्द
- मुहावरे और लोकोक्तियाँ
- समास विग्रह
- विपरीतार्थक (विलोम) शब्द
- शब्द-युग्म
- वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
- संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
- अनेकार्थक शब्द
- वाक्य-शुद्धि
- वाच्य
- क्रिया : सकर्मक अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
- शब्द-शुद्धि
General Intelligence and Reasoning
- Mathematical Operations
- Dic
- Embedded Figure
- Blood Relation
- Statement and Conclusio
- Venn Diagram
- Paper Cutting and Folding
- Mirror Image
- Syllogism
- Analogy
- Figural Classification
Quantitative Aptitude (Arithmetic)
- Percentage
- Ratio & Proportion
- Mixture Allegation
- Average
- Simple & Compound Interest
- Profit and Loss (Discount)
- Time & Distance
- Time and Work
- Mensuration
- Number System
आपके लिये अन्य महतपूर्ण पोस्ट-