Site icon ExamBaaz

SSC GD Top Scoring Topics: ये टॉपिक्स दिलायेंगे परीक्षा में सफलता, यही से पूछे जाते है सबसे अधिक सवाल

SSC GD Exam 2023 top scoring topics list

Staff Selection Commission Going to Conduct SSC GD Exam, Check topics that helps to score more in exam

Spread the love

SSC GD Top Scoring Topics Subject Wise: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती हेतु एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा 10 जनवरी से 14 फरवरी 2023 तक आयोजित कराई जाएगी। कुल 45,284 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगें, यदि आप भी इस परीक्षा मे शामिल होने जा रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये महत्वपूर्ण है।

देखा जाए तो SSC GD परीक्षा के आयोजन में 1 माह से भी कम समय शेष बचा हुआ है ऐसे में परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को परीक्षा में सफलता हासिल करने की लिए एक सही रणीति के साथ पढ़ाई करनी होगी। चूकी परीक्षा का सिलेबस बहुत विस्तृत है तथा समय बहुत कम है ऐसें में सिलेबस के सभी टॉपिक्स पूरी तरह से तैयार करना अभ्यर्थी के लिए आसान नहीं होगा।

परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी हेतु महत्वपूर्ण टॉपिक की अहम भूमिका रहती है ऐसे में अभ्यर्थी को परीक्षा की दृष्टि से आवश्यक टॉपिक की सूची मिल जाए तो अभ्यर्थियों को बेहतर तैयारी में सहायता मिलेगी। इसी संदर्भ में आपकी सहायता हेतु यहां हम SSC GD की परीक्षा के जरूरी टॉपिक आपके साथ शेर करने जा रहे है। अतः आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ ले। 

परीक्षा का पैटर्न – SSC GD 2023 Exam Pattern

किसी भी प्रकार की परीक्षा मे बेहतर प्रदर्शन हेतु उसका पैटर्न जान लेना अति आवश्यक रहता है। यदि आपको परीक्षा के पैटर्न के बारे में अच्छे से ज्ञात रहता है तो परीक्षा की तैयारी करने में कठिनाई नहीं रहेगी। यहां हमने परीक्षा का पैटर्न शेयर किया हुआ है। 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि विभिन्न विषयों पर आधारित रहेंगे। अभ्यर्थियों को हिंदी तथा अंग्रेजी में से किसी एक प्रश्न चुनने का विकल्प दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित है।

परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत हर एक गलत आंसर पर 0.50 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी। अभ्यर्थियों के पास पेपर हल करने के लिए 1 घंटे 60 मिनट का अतिरिक्त समय रहेगा। परीक्षा में किन-किन विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे इसकी सूची नीचे दी हुई है। 

Subject NameTotal QuestionTotal Marks
सामन्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी2040
गणित2040
रीजनिंग2040
जनरल नॉलेज व करेण्ट अफेयर्स2040

परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टॉपिक (SSC GD Top Scoring Topics List)

चूंकि अब भ्यर्थियों के पास परीक्षा के लिए अब अधिक समय नहीं है, अतः जो अभयर्थी परीक्षा का हिस्सा बनने वाले है, वे इस समय परीक्षा के महत्वपूर्ण टोपिक्स का रिविज़न कर रहे होंगे। लेकिन परीक्षा का सेलेबस काफी विस्तृत है ऐसे मे अभ्यर्थी काफी परेशान होंगे कि महत्वपूर्ण टॉपिक कैसे चुने। परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसी हेतु हमने यहा परीक्षा की दृष्टि से सब्जेक्ट के आधार पर अति महत्वपूर्ण स्कोरिंग टॉपिक साझा किया है। टोपिक की विषयवार सूची नीचे दी हुई है। 

1. Current Affairs (Last 18 Months)

2. Static GK & Geography

3. History

4. General Science

5. Constitution & Polity

6. General English

General Hindi

General Intelligence and Reasoning

Quantitative Aptitude (Arithmetic)

आपके लिये अन्य महतपूर्ण पोस्ट-

SSC GD Exam 2023: हिन्दी भाषा पर पकड़ दिलाएगी परीक्षा में सफलता, क्या आपको पता है इन सवालो के जबाब?
SSC GD 2023: परीक्षा में नहीं है ज़्यादा समय, जीके/जीएस के इन सवालो के उत्तर दे कर चेक करे अपनी तैयारी
CTET 2022 Pre-Admit Card Out: जारी हुए सीटीईटी परीक्षा के प्री-एडमिट कार्ड, जाने कब और कहाँ होगी परीक्षा


Spread the love
Exit mobile version