एसएससी जीडी परीक्षा 2021 की तैयारी कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है। Staff Selection Commission जल्द ही SSC General Duty (GD) के विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी करने जा रहा है। हाल ही मे social Media पर एसएससी जीडी परीक्षा के रद्द होने की खबरे वायरल हो रही है इसी बीच SSC ने अपने official twitter handle से इन खबरों पर विराम लगते हुए जानकारी दी है कि ” SSC GD परीक्षा को निरस्त नहीं किया गया है और जल्द ही परीक्षा का नोटिफ़िकेशन जारी किया जाएगा साथ ही Staff Selection Commission ने उम्मीदवारों को अपवाहो से बचने कि सलाह दी है”
https://twitter.com/SSCorg_in/status/1375659053683122179
SSC GD भर्ती परीक्षा के माध्यम से इन पदो पर होगी भर्ती – Forces for Recruitment of Constable (General Duty)
इस भर्ती के जरिए केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, इंडियन तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, स्पेशल सुरक्षा बल, नेशनल इंस्टीविगेशन एजेंसी, असम राइफल सहित अन्य फोर्स में की जाएंगी.
- Border Security Force (BSF)
- Central Industrial Security Force (CISF)
- National Investigation Agency (NIA)
- Sashastra Seema Bal (SSB)
- Central Reserve Police Force (CRPF)
- Indo Tibetan Border Police (ITBP)
- Secretariat Security Force (SSF)
ये भी पढे- SSC MTS Syllabus 2021 in Hindi PDF Download
10वीं पास अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन-
SSC GD Exam 2021 मे 10 पास अभ्यार्थी आवेदन कर सकते है इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष निर्धारित है इससे अधिक आयु के अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे.
Note: Age Relaxation: As per government guidelines age relaxation in SSC GD Constable will be Applied. please check the official notification for more details.
SSC GD Exam 2021 के लिए ऐसे करे आवेदन-
1- आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
2- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती का फॉर्म भरना होगा.
4-फॉर्म भरकर फीस जमा करना होगा.
SSC GD परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी इस पेज पर अपडेट कर दी जाएगी। कृपया अधिक जानकारी के लिए हमारे Social media handle से जुड़े-
To Get the latest updates Please “JOIN OUR TELEGRAM CHANNEL”
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |