SSC MTS 2023: करंट GK के बेहद जरूरी सवाल, जो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित MTS भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

SSC MTS 2023 Current GK MCQ: अप्रैल माह में मल्टीटास्किंग और हवलदार के हजारों पदों पर कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाने वाला है. जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने लाखों की संख्या में अपने आवेदन किए हैं  यदि आप भी कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा प्रतिवर्ष ली जाने वाली इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. इस आर्टिकल में हम हाल ही में घटित करंट GK से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण और रोचक प्रश्नों (SSC MTS 2023 Current GK MCQ) को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

अप्रैल में होने वाली मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा में बेहद काम आएंगे, करंट जीके से जुड़े यह सवाल—current GK latest MCQ for SSC MTS exam 2023

1. हाल ही में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को CIA का पहला मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी नियुक्त किया गया है / Recently which person of Indian origin has been appointed as the first Chief Technology Officer of CIA? 

(a) नंद मूलचंदानी / Nand Moolchandani 

(b) टी. राजा कुमार / T. Raja Kumar

(c) अंशुला कांत / Anshula Kant

(d) अनीता भाटिया / Anita Bhatia

Ans- a 

2. हाल ही में किसे रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल के लिए चुना गया है/ Recently who has been elected to the Board of Directors of the Reserve Bank of New York?

(a) उर्जित पटेल / Urjit Patel

(b) अरविंद कृष्णा / Arvind Krishna

(c) रघुराम राजन / Raghuram Rajan 

(d) इंदरमीत गिल / Indermeet Gill

Ans- b 

3. हाल ही में भारत का 100वाँ यूनिकॉर्न कौन बना है ? 

Who has become the 100th Unicorn of India recently?

(a) Dealshare

(b) Games 24×7

(c) Open

(d) Onecard

Ans- c 

4. हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है / Who has been appointed as the advisor to Prime Minister Modi recently?

(a) विनय मोहन क्वात्रा / Vinay Mohan Kwatra 

(b) तरुण कपूर / Tarun Kapoor 

(c) तरुण बजाज / Tarun Bajaj

(d) अजय कुमार सूद / Ajay Kumar Sood

Ans- b 

5. ‘ऑनलाइन भवन निर्माण अनुमति प्रणाली’ शुरु करने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला राज्य कौन-सा बना है / Which has become the first state in the North Eastern region to start Online Building Permit System’?

(a) मणिपुर / Manipur

(b) सिक्किम / Sikkim

(c) मेघालय / Meghalaya

(d) त्रिपुरा / Tripura

Ans- b

6. इंटरनेशनल फायरफाइटर्स डे कब मनाया जाता है ? 

When is International Firefighters Day celebrated?

(a) 4 मई 

(b) 4 अप्रैल

(c) 22 अप्रैल

(d) 22 मई

Ans- a 

7. हाल ही में किस संस्थान द्वारा अत्यधिक विशाल मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट तकनीक का प्रदर्शन किया गया है / Recently which institute has demonstrated the very large multiple-input multiple-output technology?

(a) IIT हैदराबाद / IIT Hyderabad 

(b) IIT रुड़की / IIT Roorkee 

(c) IIT रोपड़ / IIT Ropar

(d) IIT facet / IIT Delhi

Ans- a 

8. JKFDC और NFDC द्वारा किस राज्य केंद्रशासित प्रदेश के पहले राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा / The first National Film Festival of which state union territory will be organized by JKFDC and NFDC?

(a) लद्दाख / Ladakh

(b) हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh 

(c) जम्मू कश्मीर / Jammu and Kashmir 

(d) उत्तराखंड / Uttarakhand

Ans-  c

9. किस मंत्रालय ने तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के लिए इसरो के साथ समझौता किया है / Which ministry has tied up with ISRO to start technical training program?

(a) सहकारिता मंत्रालय / Ministry of Cooperation

(b) शिक्षा मंत्रालय / Ministry of Education 

(c) कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय / Ministry of Skill Development and Entrepreneurship 

(d) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय / Ministry of Agriculture and Farmers Welfare

Ans- c

10. भारत की पहली जनजातीय स्वास्थ्य वेधशाला किस राज्य में स्थापित की गई है / In which state India’s first Tribal Health Observatory has been established?

(a) मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh 

(c) उत्तर प्रदेश / Odisha

(b) ओडिशा / Uttar Pradesh

(d) अरुणाचल प्रदेश / Arunachal Pradesh

Ans- b 

11. भारत का अपनी तरह का पहला फ्लो केमिस्ट्री टेक्नोलॉजी हब कहाँ स्थापित किया गया है / Where has India’s first of its kind Flow Chemistry Technology Hub has been established? 

(a) बेंगलुरु / Bangalore

(b) पुणे / Pune

(c) हैदराबाद / Hyderabad

(d) नई दिल्ली / New Delhi

Ans- c 

12. IOC ने किस राज्य में पायलट आधार पर ‘M15’ नामक मेथेनॉल मिश्रित पेट्रोल लॉन्च किया है / In which state IOC has launched a methanol blended petrol named ‘M15’ on pilot basis ? 

(a) मैसूर, कर्नाटक / Mysore, Karnataka 

(b) तिनसुकिया, असम / Tinsukia, Assam 

(c) कानपुर, उत्तर प्रदेश / Kanpur, Uttar Pradesh 

(d) नागपुर, महाराष्ट्र / Nagpur, Maharashtra

Ans- b 

13. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी खाद्य संकट पर छठी वार्षिक वैश्विक रिपोर्ट 2021 के अनुसार 2021 में कितने लोगों को तीव्र खाद्य सुरक्षा का सामना करना पड़ा है /

According to the Sixth Annual Global Report on Food Crisis 2021 released by the United Nations, how many people have to face acute food security in 2021?

(a) 100 मिलियन 

(b) 150 मिलियन 

(c) 193 मिलियन

(d) 200 मिलियन

Ans- c 

14. संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक ऊर्जा संकट और बिगड़ती जलवायु आपातकाल के बीच किस योजना की शुरुआत की है/

Which plan has been launched by the United Nations amid the global energy crisis and worsening climate emergency?

 (a) 2025 की ओर संयुक्त राष्ट्र-ऊर्जा योजना / UN-Energy Plan towards 2025

(b) जलवायु परिवर्तन योजना / Climate Change Plan 

(c) जैवविविधता योजना / Biodiversity Plan

(d) इनमें से कोई नहीं / none of these

Ans-a

15. भारत और यूएई के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता (CEPA) कब से लागू हुआ है/

Since when has the Comprehensive Economic Partnership Agreement (CEPA) between India and  the UAE come into force?

(a) 1 जनवरी, 2022 / January 1, 2022

(b) 15 अप्रैल, 2022 / April 15, 2022 

(c) 1 मई, 2022 / May 1, 2022

(d) 18 जुलाई, 2022 / July 18, 2022

Ans- c 

Read More:

SSC MTS Exam 2022: स्टैटिक जीके के कुछ ऐसे ही सवाल, मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा में आपके Score को बेहतर बनाएंगे

SSC MTS GK/GS Quiz: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एमटीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे GK/GS के यह सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment