SSC MTS 2023 Last 6 Months Current Affairs: कर्मचारी चयन आयोग देश के सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रतिवर्ष परीक्षा का आयोजन करता है वर्ष 2023 में भी मल्टीटास्किंग (MTS) और हवलदार के 11000 से अधिक पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाने वाला है जिस में शामिल होने के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने अपने पंजीकरण दर्ज करवा चुके हैं ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो यहां दिए गए करंट अफेयर के ऐसे सवाल (SSC MTS 2023 Last 6 Months Current Affairs) जो पिछले छह महीनों के घटनाक्रम पर आधारित हैं जहां से परीक्षा में एक से दो प्रश्न आपको अवश्य देखने को मिल सकते हैं इसलिए इनका अभ्यास जरूर करें.
करंट अफेयर के ऐसे सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें—last 6 month current affair question for SSC MTS exam 2023
Q. हाल ही में महाराष्ट्र के ‘ओरंगाबाद जिले’ का नाम बदलकर क्या कर दिया गया हैं? (Recently the name of ‘Aurangabad district’ of Maharashtra has been changed to what?)
उत्तर- छत्रपति संभाजीनगर
Q. हाल ही में केरल सरकार ने किसे केरल कलामंडलम कल्पिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया हैं?(Recently who has been appointed as the Vice-Chancellor of Kerala Kalamandalam Kalpitha University by the Government of Kerala?)
उत्तर- मल्लिका साराभाई
Q. हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना के बिच ‘संगम अभ्यास’ का 7वां संस्करण गोवा में संपन्न हुआ हैं?(Recently, the 7th edition of ‘Sangam Exercise’ between the Navy of India and which country has been concluded in Goa?)
उत्तर- अमेरिका
Q. हाल ही में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘द रेजिलीयेंत इंटरप्रेन्योर : स्ट्रेटेजिक टू सेटअप फॉर सक्सेस’ का विमोचन किया गया हैं? (Recently the book The Resilient Entrepreneur – Strategies To Set You Up For Success’ authored by whom has been released?)
उत्तर- धृति शाह
Q. 2025 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की मेजबानी कौन करेगा? (Who will host the 2025 World Athletics Championships?)
उत्तर- टोक्यो
Q. हाल ही में ‘अग्निकुल कॉसमॉस’ ने भारत का पहला निजी रॉकेट इंजन कारखाना कहाँ खोला है? (Where has ‘Agnikul Cosmos’ opened India’s first private rocket engine factory recently?)
उत्तर- चेन्नई
Q. हाल ही में कहाँ का हवाई अड्डा देश का पहला कार्बन न्यूट्रल हवाई अड्डा बनेगा?/ (Which airport will become the country’s first carbon neutral airport recently?)
उत्तर- लेह
Q. हाल ही में कहाँ के अनंग ताल को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया हैं? /(Where has Anang Tal been declared as a national monument recently?)
उत्तर- दिल्ली
Q. वर्ष 2022 में किसे ’31 वें व्यास सम्मान’ से सम्मानित किया गया हैं?/ (Who has been honored with the ’31st Vyas Samman’ in the year 2022?)
उत्तर- डॉ. असगर वजाहत
Q. हाल ही में किस राज्य का धर्मदम भारत का पहला पूर्ण पुस्तकालय निर्वाचन क्षेत्र बना हैं?/ (Which state’s Dharmadam has recently become India’s first full- fledged library constituency?)
उत्तर- केरल
Q. हाल ही में मध्यप्रदेश के किस शहर में ‘अटल स्मारक’ का निर्माण किया जायेगा?/(In which city of Madhya Pradesh ‘Atal Memorial’ will be constructed recently?)
उत्तर- ग्वालियर (Gwalior)
Q. हाल ही में दुनियां के बेस्ट फ़ूड की लिस्ट में किस देश का फ़ूड शीर्ष पर रहा हैं? (Which country’s food has topped the list of world’s best food recently?)
उत्तर- इटली
Q. हाल ही में पहला ‘वीर बाल दिवस’ कब मनाया गया हैं?(When was the first ‘Veer Bal Diwas’ celebrated recently?)
उत्तर- 26 दिसंबर
Q. हाल ही में 30वां ‘एकलव्य पुरस्कार’ किसे मिला हैं? (Who has received the 30th ‘Ekalabya Puraskar’ recently?)
उत्तर- स्वस्ति सिंह
Q. हाल ही में पुष्पकमल दाहाल (प्रचंड) किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?(Recently Pushpakamal Dahal (Prachanda) has become the new Prime Minister of which country?)
उत्तर- नेपाल
Q. हाल ही में भारत के पहले और विश्व के दुसरे इंफेंट्री संग्रहालय का उद्घाटन कहाँ किया गया हैं ?(Where has India’s first and world’s second Infantry Museum been inaugurated recently?)
उत्तर- इंदौर
Q. हाल ही में प्रति कृषि परिवार औसत मासिक आय में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा हैं?(Which state has topped in average monthly income per agricultural household recently?)
उत्तर- मेघालय
Q. हाल ही में किस देश ने महिलाओं के हस्ताक्षर वाला पहला बैंकनोट छापा हैं?(Which country has recently printed the first banknote with the signature of women?)
उत्तर- अमेरिका
Q. हाल ही में कहाँ 21 निर्जन द्वीपों का नाम परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखा जायेगा?(Recently where will 21 uninhabited islands be named after Param Vir Chakra winners?)
उत्तर- अंडमान निकोबार
Q. हाल ही में अपने सभी जिलों में Jio 5G सेवाएं प्राप्त करने वाला पहला भारतीय राज्य कौन सा बना हैं?(Which Indian state has recently become the first Indian state to get Jio 5G services in all its districts?)
उत्तर- गुजरात
Q. हाल ही में भारत ऑस्ट्रेलिया युद्ध खेल ‘Austra Hind 22’ कहाँ शुरू हुआ हैं? (Where has the Indo-Australian war game ‘Austra Hind 22° started recently?)
उत्तर- राजस्थान
Q. हाल ही में IOA की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनेगी?/(Who will become the first woman president of IOA recently?)
उत्तर- पीटी ऊषा
Q. हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस 2023 के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया हैं?/(Recently the President of which country has been invited as the chief guest for the Republic Day 2023?)
उत्तर- मिस्र
Q. हाल ही में IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बने हैं?/ (Who has recently become the costliest player in IPL history?)
उत्तर- सैम कुर्रन
Q. हाल ही में Youtube ने किस देश की GDP में 10000 करोड़ रूपये का योगदान किया हैं ? (Recently Youtube has contributed Rs 10,000 crore to the GDP of which country?)
उत्तर- भारत
Q. हाल ही में कौन पहली बार ‘वर्ल्ड टेबल टेनिस सीरीज’ की मेजबानी करेगा? /(Recently who will host the ‘World Table Tennis Series’ for the first time?)
उत्तर- भारत
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी सभी योजनाओं के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया हैं ?/ (Recently which state government has made Aadhaar card mandatory for all its schemes?)
उत्तर- तमिलनाडु
Q. हाल ही में भारत और किस देश ने शैक्षिक डिग्री की पारस्परिक मान्यता के लिए समझौता किया हैं ?/ (Recently India and which country have signed an agreement for mutual recognition of educational degrees?)
उत्तर- ब्रिटेन
Q. हाल ही में ‘बियोंड द मिस्टी वील’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी हैं? / (Who has written the book ‘Beyond the Misty Veil’ recently?)
उत्तर- आराधना जौहरी
Q. हाल ही में इंग्लैंड में लिसेस्टर क्रिकेट ग्राउंड का नाम बदलकर किस महान खिलाड़ी के नाम पर रखा गया हैं?/ (Recently after which great player the Leicester Cricket Ground in England has been renamed?)
उत्तर- सुनील गावस्कर
Read More:
इस आर्टिकल में हमने एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के लिए SSC MTS 2023 Last 6 Months Current Affairs के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने join Link नीचे दी गई है।