SSC MTS Question on Dams of India: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु प्रति वर्ष परीक्षा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी मल्टीटास्किंग (MTS) और हवलदार के 10,000 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति हेतु परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. इस एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां हम भारत के प्रमुख बांध से पूछे जाने वाले प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको बेहतर रंग मिलाने में सहायक होंगे इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़ ले.
भारत के प्रमुख बांध पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़ें—Question on Dams of India For SSC MTS Exam 2023
Q1. उकाई बांध भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में है? यह उस राज्य का दूसरा सबसे बड़ा बांध है।
(a) गुजरात
(b) तेलंगाना
(c) ओडिशा
(d) महाराष्ट्र
Ans- a
Q2. तमिलनाडु में किस जिले में कल्लनई के नाम से जाना जाने वाला ग्रैंड एनीकट बांध, जो कि सबसे पुराने बाँधों में से एक है, स्थित है?
(a) मदुरै
(b) तिरुचिरापल्ली
(c) इरोड
(d) कोयंबटूर
Ans- b
Q3. भाखड़ा बांध किस नदी पर बना हुआ है।
(a) चेनाब
(b) ताप्नी
(c) सतलुज
(d) रावी
Ans- c
Q4. भारत में सबसे लम्बा बांध कौन सा है?
(a) भाखड़ा नांगल
(b) हिंद
(c) हीराकुंड
(d) नागार्जुन
Ans- c
Q5. कुडनकुलम परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) तेलंगाना
(d) केरल
Ans- b
Q6. श्रीसैलम बांध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) तुंगभद्रा
(d) पेन्नार
Ans- b
Q7. पैठन जल-विद्युत परियोजना किस राज्य में राज्य में स्थित है।
(a) तमिलनाडु
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans- d
Q8. चमेरा बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) सतलुज
(b) रावी
(c) ब्यास
(d) चिनाब
Ans- b
Q9. भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा बाँध हैं?
(a) गुजरात
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Ans- d
Q10. भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है?
(a) सरदार सरोवर
(b) टिहरी
(c) भाखड़ा नांगल
(d) रिहन्द
Ans- b
Q11. गंडक सिंचाई परियोजना किन प्रदेशों का एक संयुक्त प्रयास है ?
(a) उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
(c) उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड
(d) उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा
Ans- b
Q12. भारत में कुल सिंचाई का 45% और घरेलू पानी का ———– भूजल रिजर्व से आता है।
(a) 60%
(b) 40%
(c) 20%
(d) 80%
Ans- d
Q13. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प, पश्चिमी घाट का सर्वोच्च शिखर है?
(a) अनाइमुडी
(b) मीसपुलिमाला
(c) मसिनागुड़ी
(d) वागमोन
Ans- a
Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प, लघुतर हिमालय में पर्वत की सबसे लंबी पर्वतमाला है?
(a) धौलाधार पर्वतमाला
(b) महाभारत पर्वतमाला
(c) पीर पंजाल पर्वतमाला
(d) शिवालिक पर्वतमाला
Ans- c
Q15. यूरेशियाई प्लेट एवं भारतीय प्लेट के टकराव पर, सिकुड़न के परिणामस्वरूप निर्मित लंबवत घाटियां हैं।
(a) रिड्जस
(b) रेंजम
(c) क्रेटर
(d) इन्स
Ans- d
Read More:
SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, जो SSC परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं
For Latest Update Please join Our Social media Handle
Join us on Telegram – Click Here |
Follow Facebook – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |