SSC MTS Answer Key 2022 Out: एसएससी एमटीएस तथा हवलदार परीक्षा की आन्सर की जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक

Spread the love

SSC MTS Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा मल्टिपल टास्किंग स्टाफ, गैर-तकनीकी (MTS Non-Technical) की परीक्षाएँ 5 जुलाई से 26 जुलाई 2022 तक आयोजित कराई गई थी। बता दें, इस परीक्षा की अनिश्चित आन्सर की एसएससी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। अभ्यर्थी अपनी आन्सर की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर डाऊनलोड करें। 

चूँकि एसएससी द्वारा एमटीएस परीक्षा की आन्सर की जारी कर दी गयी हैं, अतः अब अभ्यर्थी आन्सर की के संबंध में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने तथा आन्सर की डाऊनलोड करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2022 (रात्रि 08:00 बजे) निर्धारित की गई है। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद उपयुक्त प्रक्रिया नहीं की जा सकेगी। 

जानें क्या है मार्क स्कीम, कैसे कर सकेंगे प्राप्तांकों की गणना 

आपको बता दें, कि एमटीएस परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलता है, तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटे जाते हैं। अभ्यर्थी नें जिन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया है, उसके लिए कोई अंक नहीं दिया जाता है। अभ्यर्थी इस सूत्र की सहायता से अपने अनुमानित प्राप्तांकों की गणना कर सकते हैं- 

(सही उत्तरों की कुल संख्या X 1) – (गलत उत्तरों की कुल संख्या X 1/4) = अनुमानित अंक 

हालांकि आपको जानकारी के लिए बता दें, कि परीक्षा अलग-अलग शिफ्टों में आयोजित होती है, जिनमें कुछ सेट कठिन व कुछ सेट सरल होते हैं। इस कारण आयोग द्वारा अभ्यर्थियों के प्राप्तांकों का सामान्यीकरण किया जाता है, जिससे अभ्यर्थी के प्राप्तांक कई बार घट या बढ़ जाते हैं। कुछ परिस्थितियों में सामान्यीकरण के बाद भी अभ्यर्थी के प्राप्तांक पर कोई असर नहीं पड़ता।

7 अगस्त 2022 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति 

यदि अभ्यर्थी को किसी प्रश्न या उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है, तो वे इसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया दिनांक 2 अगस्त 2022 से 7 अगस्त 2022 (रात्रि 08:00 बजे) तक चलाई जाएगी। अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपको बता दें, आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को 100 रु. प्रति प्रश्न/उत्तर शुल्क देना होगा। 

ऐसे करें आन्सर की डाउनलोड

अभ्यर्थी अपनी आन्सर की इस प्रक्रिया के जरिये डाऊनलोड करें- 

Step-1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Answer Key’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. यहाँ दिख रहे “Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates Response Sheets of Combined High Secondary Level Examination (Tier-I) – 2022” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी, इसमें सबसे नीचे दिख रही लिंक पर क्लिक करें। 

Step-5. परीक्षा का नाम सिलैक्ट कर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें। 

Step-6. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment