SSC MTS EXAM 2022: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में पूछे जाते हैं General Science से इस लेवल के सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

Spread the love

Science Multiple Choice Questions for SSC MTS: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 5 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिसमें सरकारी क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक लाखों युवा शामिल होंगे यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कई  Shift में आयोजित होगी यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट रोजाना उपलब्ध करवा रहे हैं, आज के इस आर्टिकल में हम ‘सामान्य विज्ञान’ पर आधारित प्रैक्टिस सेट आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले ‘सामान्य विज्ञान’ के इन सवालों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व जरूर करें—SSC MTS Exam 2022 Science Multiple Choice Questions

1. काला सोना किसे कहा जाता है?/What is black gold called?

a) gold

b) पेट्रोलियम को

c) हीरा को

d) iron pyrites

Ans- b

2. डेटा बेस में किसी रिकॉर्ड का पता लगाने के लिय एकमात्र प्रयुक्त की जाने वाली कुंजी है?The only key used to locate a record in a data base is?

a) प्राइमरी कुंजी 

b) सेकेन्डरी कुंजी

c) थर्ड कुंजी

d) फोर्थ कुंजी

Ans- a

3. कांटेक्स लेंस किससे बनाया जाता है?/What are contact lenses made of?

a) polypropene

b) leucite

c) teflon

d) polyethylene

Ans- b

4. नीली क्रांति का संबंध किसके उत्पादन से है?Blue revolution is related to the production of

a) मांस

b) मछली

c) टमाटर

d) झींगा

Ans- b

5. पटाखों में सुनहरा पीला रंग किस धातु के कारण दिखता है?/The golden yellow color in firecrackers is due to which metal?

a) पोटैशियम

b) लीथियम

c) सोडियम

d) बेरियम

Ans- c

6. वर्मी कम्पोस्ट किससे उत्पन्न होता है?/What is vermi compost produced from?

a) केंचुआ

b) साँप

c) मछली

d) कीड़ा

Ans- a

7. हाइड्रोकार्बन के फिशर ट्राप्स संश्लेषण में किस उत्प्रेरक काम प्रयोग किया जाता है?/ Which catalytic function is used in the Fischer ropps synthesis of hydrocarbons?

a) चाँदी

b) तांबा

c) लोहा

d) निकेल

Ans- c

8. सेल्सियस में मानव शरीर का सामान्य तापक्रम कितना होता है?/What is the normal temperature of the human body in Celsius?

a) 36°C

b) 37°C

c) 27°C

d) 38°C

Ans- b

9. किण्वन के दौरान कौन-सी गैस निकलती है?/ Which gas is released during fermentation?

a) कार्बन डाइऑक्साइड 

b) ऑक्सीज़न

c) हाइड्रोजन

(d) नाइट्रोजन

Ans- a

10. विद्युतरोधी के रूप में किस थर्मोप्लास्टिक का प्रयोग होता है?/Which thermoplastic is used as an insulator?

a) polyethylene

b) teflon

c) polystyrene

d) polyproprene

Ans- c

11. कैप्सिड किसका प्रोटीन आवरण है?/Capsid is the protein cover of?

a) जीवाणु का

b) विषाणु का 

c) डी० एन० ए० का

d) प्रोटोजोआ का

Ans- b

12. पटाखों में लाल बैंगनी रंग किस धातु के कारण दिखाई देता है?/ Due to which metal red violet colorappears  in firecrackers?

a) सोडियम

b) पोटैशियम

c) रूबीडीयम

d) लीथियम

Ans- c

13. मानव का बाल किसका बना होता है?/What is human hair made of?

(a) प्रोटीन तथा DNA का

 b) वसा तथा DNA

c) कार्बोहाइड्रेट तथा DNA का

d) प्रोटीन तथा RNA

Ans- a

14. H₂SO के उत्पादन का सीसा कक्ष प्रक्रम किस उत्प्रेरक के उपयोग से बनता है?/The lead chamber process for the production of H,SO, is made using which catalyst?

(a) हाइड्रोजन के ऑक्साइड 

b) नाइट्रोजन के ऑक्साइड

c) सल्फर के ऑक्साइड

d) पोटैशियम के ऑक्साइड

Ans- b

15. स्मृति कोश के लिए चुम्बकीय ड्रम का प्रयोग करने वाला प्रथम कंप्यूटर कौन-सा है?Which is the first computer to use magnetic drum for memory?

a) BM-650

b) एनिएक

c) परम- 100%

d) फरम- 1000

Ans- a

Read more:

SSC MTS EXAM 2022: भारत के आधुनिक इतिहास से जुड़े ऐसे सवाल, जो 5 जुलाई से होने वाली मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment