Site icon ExamBaaz

SSC MTS Exam Analysis [5 July 2022]: परीक्षा में पूछे गए थे ये सारे प्रश्न, यहाँ जानें सटीक विश्लेषण 

SSC MTS Exam Analysis (5 july 2022): कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा आज से मल्टिपल टास्किंग स्टाफ की परीक्षाएँ शुरू हो गई हैं। एसएससी द्वारा ये परीक्षाएँ 5 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक प्रतिदिन तीन शिफ्टों में आयोजित कराई जाएंगी। आगामी शिफ्टों में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, उन्हें अवश्य ही ये जानने की उत्सुकता होगी, कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं, तथा परीक्षा का लेवल क्या है। 

एसएससी द्वारा आज 5 जुलाई 2022 को एमटीएस की पहली तथा दूसरी शिफ्ट की परीक्षाएँ आयोजित कराई जा चुकी हैं। आज इस लेख में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं, परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के फीडबैक तथा उनकी स्मृति पर आधारित प्रश्न, जो आज परीक्षा में पूछे गए थे। जिससे अभ्यर्थियों को आगामी दिनों में होने वाली परीक्षा के लिए तैयारी करने में आसानी हो। 

कैसा रहा 5 जुलाई 2022 की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का फीडबैक

आज एमटीएस की पहली व दूसरी शिफ्टों की परीक्षा पूरी हो चुकी है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बताया की परीक्षा का लेवल ईजी टू मोडरेट था। अभ्यर्थियों के अनुसार, जनरल अवेयरनेस में नृत्य, तथा मंदिरों से संबन्धित प्रश्न पूछे गए जिनमें विज्ञान विषय के तथा समसामयिक प्रश्न अधिक थे। गणित भाग में अंकगणित से अधिक प्रश्न पूछे गए थे, जिनका लेवल लगभग ईज़ी था। जहां एक ओर जनरल इंग्लिश का पॉर्शन अभ्यर्थियों के अनुसार थोड़ा कठिन था, वहीं रीज़निंग का लेवल अभ्यर्थियों को ईज़ी लगा। रीज़निंग के भाग में एनालॉजी तथा सिरीज़ के प्रश्न अधिक थे। 

यहाँ जानें अभ्यर्थियों की स्मृति पर आधारित तथा डिफ़िकल्टी लेवल 

General English- अभ्यर्थियों के अनुसार जनरल इंग्लिश के भाग का डिफ़िकल्टी लेवल ईज़ी टू मोडरेट था। इस भाग में लगभग 2-3 प्रश्न Synonym and Antonym से तथा 5 प्रश्न Cloze Test से पूछे गए थे। इसके अतिरिक्त इन टॉपिक से प्रश्न पूछे गए थे- 

Topic Level 
Cloze Test Moderate 
Synonyms and Antonyms  Easy-Moderate 
Active and Passive Voice Easy-Moderate 
Idioms and Phrases Easy 
Error Detecting Difficult 
Direct and Indirect Narration Easy 
Vocabulary Easy-Moderate 

Quantitative Aptitude- गणित लेवल सरल था, इसमें अंकगणित पर आधारित प्रश्न अधिक थे। 1 से 2 प्रश्न सरलीकरण (Simplification) से, 2 से 3 प्रश्न प्रतिशत (Percentage) से संबन्धित एवं 3 प्रश्न क्षेत्रमिति (Mensuration) से थे। निम्न टॉपिक के सवाल भी पूछे गए थे-

Topic Level 
Percentage Easy 
CI and SI Easy-Moderate 
Average Easy 
Ratio and Proportion Easy 
Speed and Distance Easy-Moderate 
Mensuration Easy 
Pie Chart Moderate 
Simplification Moderate 

General Intelligence and Reasoning- अभ्यर्थियों के अनुसार ओवरऑल रीजनिंग ईजी थी, किन्तु कैलेंडर (Calendar) तथा कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) के प्रश्न कठिन थे। इसमे मिरर इमेज से संबन्धित 01 से 02 प्रश्न, इमेज सिरीज़ (Image Series) से 02 से 03 प्रश्न और कोडिंग डिकोडिंग से संबन्धित 02 से 03 प्रश्न पूछे गए थे। इसके अलावा इन टॉपिक से संबन्धित प्रश्न भी पूछे गए –

Topic Level 
Mirror Image Easy 
Paper Cutting/Folding Easy 
Complete the shape (Image series) Easy 
Order Ranking Easy-Moderate
Distance and Direction Moderate  
Analogy Easy
Coding-Decoding Easy-Moderate 
Calendar Easy-Moderate
Odd one out  Easy 

General Awareness- जनरल अवेयरनेस का लेवल थोड़ा कठिन था। इसमे नृत्य, मंदिर, खेल और विज्ञान से संबन्धित कुछ प्रश्न पुछे गए। जिनमें वर्ष 2021 समसामयिक प्रश्न तथा विज्ञान के प्रश्न अधिक थे। अभ्यर्थियों की स्मृति के अनुसार परीक्षा मे निम्न प्रश्न पूछे गए थे-

1. जगन्नाथ मंदिर किस पहाड़ी पर स्थित है ? 

2. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है? 

3. डल-झील कहाँ है? 

4. पानीपत का तीसरा युद्ध कब हुआ था? 

5. बतुकम्मा कहाँ का त्यौहार है? 

6. सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है? 

7. हैल्थ दिवस कब मनाया जाता है? 

8. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कब हटाई गई? 

9. भारत का सबसे ऊँचा एयरपोर्ट कौनसा है? 

10. IPL 2022 की उपविजेता कौन सी टीम बनी? 

11. ओलंपिक 2024 कहाँ होगा? 

12. चंगेज़ खान का जन्म कब हुआ था?

ये भी पढ़ें-

SSC MTS HAVALDAR Exam 2022: एमटीएस परीक्षा की हो चुकी है शुरुआत, परीक्षा हाल में जाने से पहले पढ़ें GA के ये सवाल

SSC MTS Admit Card 2022: एसएससी नें एमटीएस परीक्षा के लिए सभी रीजन के एड्मिट कार्ड किए जारी, ऐसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

Exit mobile version