Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> SSC MTS 2023: मल्टीटास्किंग और हवलदार की हजारों पदों पर जल्द होगी परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे जीएस के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SSC MTS 2023: मल्टीटास्किंग और हवलदार की हजारों पदों पर जल्द होगी परीक्षा आयोजित, पूछे जाएंगे जीएस के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

SSC MTS GS Mock Test 2023: कर्मचारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया जाना संभावित है जिसके एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी कर दिए जाएंगे जिन्हें अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं देखा जाए तो अब परीक्षा का समय नजदीक आ चुका है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत करना बेहद जरूरी है ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके इस परीक्षा के संदर्भ में आज हम यहां के कुछ ऐसे ही चुनिंदा प्रश्नों (SSC MTS GS Mock Test 2023) को लेकर आए हैं जिनका अभ्यास आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा.

मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, सामान्य ज्ञान से जुड़े यह सवाल—GS mock test 2023 for SSC MTS exam

Q. तोल्काप्पियर……….भाषा के प्रसिद्ध प्राचीन व्याकरणविद हैं। /Tolkappiyar is a famous ancient grammarian of….language.

(a) तमिल Tamil

(b) तेलुगु Telugu

(c) कन्नड़ Kannada

(d) उड़िया Oriya

Ans- a

Q. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह को मुख्य केंद्र “नहीं” था? /Which of the following was “NOT” the main focus of the Revolt of 1857?

(a) कानपुर Kanpur

(b)  Bareilly

(c) रोहतक Rohtak

(d) लखनऊ Lucknow

Ans- c

Q. जुलाई 1947 में ब्रिटिश संसद ने भारत के लिए एक स्वतंत्रता विधेयक पारित किया, तब ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ? /In July 1947, the British Parliament passed an independence bill for India, then who was the Prime Minister of Britain?

(a) क्लेमेंट एटली Clement Attlee

(b) नेविल चेम्बरलेन Neville Chamberlain

(c) रामसे मैकडोनाल्ड Ramsay MacDonald 

(d) विंस्टन चर्चिल Winston Churchill

Ans- a

Q. स्वदेशी आंदोलन से प्रेरित होकर, ने भारत माता की अपनी प्रसिद्ध छवि को एक तपस्वी व्यक्ति के रूप में चित्रित किया। Inspired by the Swadeshi movement, painted his famous image of Mother India as an ascetic figure.

(a) सत्येंद्रनाथ टैगोर Satyendranath Tagore

(b) अवनिंद्रनाथ टैगोर Abanindranath Tagore

(c) ज्योतिरिंद्रनाथ टैगोर yotirindranath Tagore

(d) द्विजेंद्रनाथ टैगोर Dwijendranath Tagore

Ans- b

Q. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य को नागरिकों को आजीविका के पर्याप्त साधनों का अधिकार सुनिश्चित करने का निर्देश देता है ? / Which of the following Articles of the Indian Constitution directs the State to ensure to the citizens the right to adequate means of livelihood?

(a) अनुच्छेद 29 

(b) अनुच्छेद 39

(c) अनुच्छेद 27

(d) अनुच्छेद 33

Ans- b

Q. भारत के संविधान के अनुच्छेद 76 के तहत निम्नलिखित में से कौन सा पद एक संवैधानिक पद है? Which of the following post is a constitutional post under Article 76 of the Constitution of India ?

(a) अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल Additional Solicitor General

(b) भारत के सॉलिसिटर जनरल Solicitor General of India

(c) अतिरिक्त स्थायी परामर्शदाता Additional Standing Counsel

(d) भारत के लिए महान्यायवादी Attorney General for India

Ans- d

Q. भारत के संविधान का कौन सा अनुच्छेद ‘राज्यपाल की क्षमादान शक्ति से संबंधित ? Which article of the Constitution of India deals with the pardoning power of the Governor?

(a) Article 150

(b) Article 173

(c) Article 189

(d) Article 161

Ans- d

Q. भूटान भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य के साथ अपनी सीमा साझा करता है?/Bhutan shares its border with which of the following states of India?

(a) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश/Sikkim, West Bengal, Assam, Arunachal Pradesh

(b) सिक्किम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मेघालय/Sikkim, West Bengal, Nagaland, Meghalaya 

(c) सिक्किम, बिहार, असम, अरुणाचल प्रदेश/ Sikkim, Bihar, Assam, Arunachal Pradesh

(d) मेघालय, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश/ Meghalaya, West Bengal, Assam, Arunachal Pradesh

Ans- a

Q. तवा बाँध भारत के किस राज्य में स्थित है? Tawa Dam is located in which Estate of India?

(a) उत्तर प्रदेश /Uttar Pradesh

(b) हरियाणा /Haryana

(c) राजस्थान/ Rajasthan

(d) मध्य प्रदेश/ Madhya Pradesh

Ans- d

Q. अरुणाचल प्रदेश में ब्रह्मपुत्र नदी को क्या कहा जाता है? What is the Brahmaputra river in Arunachal Pradesh called?

(a) त्संगपो Tsangpo

(b) पूरब गंगा Purab Ganga

(c) दिहांग Dihang

(d) मंदाकिनी Mandakini

Ans- c

Q. जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात किस राज्य का है? According to Census 2011, which state has the highest sex ratio?

(a) छत्तीसगढ़ Chhattisgarh

(b) आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh

(c) तमिलनाडु Tamil Nadu

(d) केरल Kerala

Ans- d

Read More:

UGC NET Result: जल्द ही जारी होने वाला है यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम, ऐसे कर पाएंगे चेक

SSC MTS 2023: जल्द होगी मल्टीटास्किंग भर्ती परीक्षा प्रारंभ, स्टैटिक GK के इन सवालों को हल कर, चेक! करें अपनी तैयारी

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version