SSC MTS EXAM 2022: पिछले वर्षों में आयोजित एसएससी एमटीएस परीक्षा में विज्ञान से पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए

Spread the love

Science Previous Year MCQ for SSC MTS: 5 जुलाई से शुरू होने जा रही है SSC एमटीएस परीक्षा जिसमें देश के विभिन्न भागों से लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए परीक्षा के माध्यम से सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्दी ही जारी किए जाएंगे मैंने अभी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा के आयोजन का समय शेष है ऐसी ने परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए रोजाना मॉक टेस्ट का अभ्यास करना बेहद आवश्यक है यदि आप इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम विगत वर्षों में विज्ञान (science) से पूछे गए कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ साझा करने जा रहे हैं जिन्हें परीक्षा में शामिल होने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ना चाहिए.

एसएससी एमटीएस परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए विगत वर्षों में पूछे गए सवालों का अध्ययन जरूर करें—science previous year MCQ for SSC MTS exam 2022

1.Which causative agent causes the disease of malaria? /कौन सा प्रेरक एजेंट मलेरिया रोग का कारण बनता है?

(a) Virus / विषाणु

(b) Bacterial / बेक्टीरिया 

(c) Fungil / कवक 

(d) Parasite / परजीवी 

Ans- d

2.Proboscis gland for excretion is present in the phylum: -/ उत्सर्जन के लिए सूंड ग्रंथि फाइलम में मौजूद होती है:-

 (a) Arthropoda / आर्थ्रोपोडा

(b) Porifera / पोरिफेला 

(c) Mollusca/ मोलस्का

(d) Hemichordata / हेमीकोर्डेट 

Ans- d

3. ——— is a medical instrument used for listening to sounds produced within the body, chiefly in the heart or lungs. /——-एक चिकित्सा उपकरण है जिसका उपयोग शरीर के भीतर उत्पन्न होने वाली ध्वनियों को सुनने के लिए किया जाता है, मुख्यतः हृदय या फेफड़े में ।

(a) Stethoscope / स्टेथोस्कोप

(b) Periscope / पेरिस्कोप

(c) Kaleidoscope / बहुरूपदर्शक 

(d) Telescope/ टेलीस्कोप

Ans- a

4.Tiny pores present on the surface of leaves are known as:-/ पतियों की सतह पर मौजूद छोटे छिद्रों को कहा जाता है:-

(a) nucleus / नाभिक 

(b) stomata / रंध्र 

(c) mitochondrial / माइटोकॉन्ड्रिया 

(d) cytoplasm / साइटोप्लाज्म

Ans- b

5.Which is the national heritage animal of India? /भारत का राष्ट्रीय विरासत पशु कौन सा है?

(a) Lion / शेर 

(b) Horse / घोड़ा 

(c) Tiger / टाइगर 

(d) Elephant / हाथी 

Ans- d

6.Which of the following is NOT a product made from crude oil?/निम्नलिखित में से कौन कच्चे तेल से निर्मित उत्पाद नहीं है?

(a) Asphalt / डामर 

(b) Anthracite / एन्थ्रेसाइट

(c) Diesel / डीजल 

(d) Gasoline / गैसोलीन

Ans- b

7.Which acid does vinegar contain?/ सिरके में कौन सा अम्ल होता है?

 (a) Tartaric acid / टार्टरिक एसिड

(b) Nitric acid / नाइट्रिक एसिड

(c) Acetic acid / एसिटिक एसिड

(d) Citric acid / साइट्रिक एसिड

Ans- c 

8.Which of the following is/are called the ‘powerhouse of the cell’?/निम्नलिखित में से किसे ‘कोशिका का बिजलीघर कहा जाता है?

(a) White blood cells / सफेद रक्त कोशिकाएं

(b) Plasma membrane / प्लाज्मा झिल्ली

(c) Mitochondrial / माइटोकॉन्ड्रिया

(d) Red blood cells / लाल रक्त कोशिकाएं

Ans- c

9.Which of the following planets has no satellite of its own?/ निम्नलिखित में से किस ग्रह का अपना कोई उपग्रह नहीं है?

(a) Mercury / बुध 

(b) Jupiter / बृहस्पति

(c) Saturn / शनि 

(d) Mars / मंगल 

Ans- a

10.Which of the following is the largest component of natural gas?/ निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक गैस का सबसे बड़ा घटक है?

(a) Methanol / मेथनॉल

(b) Ethanol / इथेनॉल

(c) Ethane / ईथेन

(d) Methane / मीथेन

Ans- d

11.The mineral Carnotite is an important source of:-/खनिज कार्नोटाइट का एक महत्वपूर्ण स्रोत है:-

(a) copper /  तांबा 

(b) zinc / जस्ता

(c) uranium / यूरेनियम

(d) iron / लोहा 

Ans- c

12.Which of the following vitamins is also called ‘cyanocobalamin’? /निम्नलिखित में से किस विटामिन को ‘सायनोकोबालामिन’ भी कहा जाता है?

(a) Vitamin B-1 

(b) Vitamin B-6

(c) Vitamin B-12

(d) Vitamin B-3

Ans- c

13.Which of the following is NOT a noble gas? /निम्नलिखित में से कौन एक उत्कृष्ट गैस नहीं है?

(a) Neon / नियॉन 

(b) Krypton / क्रिप्टन

(c) Argon / आर्गन

(d) Oxygen / ऑक्सीजन

Ans- d

14.For immunity against which of the following diseases is BCG vaccine given? /निम्नलिखित में से किस रोग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता के लिए बीसीजी का टीका दिया जाता है? 

(a) Asthma / अस्थमा 

(b) Chickenpox / चिकन पाक्स 

(c) Polio / पोलियो 

(d) Tuberculosis / तपेदिक 

Ans- d

15.Kwashiorkor disease occurs due to severe deficiency of ————- in the body./शरीर में ———–  की गंभीर कमी के कारण क्वाशिओरकोर रोग होता है। 

(a) Vitamin K/ विटामिन K

(b) calcium / केल्शियम 

(c) iron / लोह 

(d) Protein / प्रोटोन 

Ans- d

Read more:

SSC MTS EXAM 2022: धातु और अधातु के बेहद आसान से सवाल जो विज्ञान के अंतर्गत SSC MTS परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी पढ़े

SSC MTS EXAM 2022: मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा में पूछे जाते हैं General Science से इस लेवल के सवाल, क्या आप जानते हैं इनके जवाब?

यहां हमने MTS भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए विगत वर्षों में पूछे गए सामान्य विज्ञान से संबंधित (Science Previous Year MCQ For SSC MTS) सवालों का अध्ययन किया SSC MTS परीक्षा से जुड़ी सभी नई अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े Join लिंक नीचे दी गई है-


Spread the love

Leave a Comment