SSC MTS 2023: मल्टीटास्किंग परीक्षा में विगत वर्षों में सामान्य ज्ञान से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए!

SSC MTS Static GK Previous Year Question: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा मल्टीटास्किंग और हवलदार के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अप्रैल माह में किया जाना संभावित है परीक्षा के एडमिट कार्ड अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियों पर फोकस बनाए रखना जरूरी है ताकि बेहतर परिणाम हासिल किया जा सके. बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इस वर्ष 50 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किए हैं.

ऐसे में एक बेहतर रणनीति परीक्षा में सफलता दिलाने में सहायक होगी. इसलिए यहां दिए गए सामान्य ज्ञान के विगत वर्षों में पूछे गए सवालों को एक बार जरूर पढ़ ले.

सामान्य ज्ञान के ऐसे सवाल जो, पिछले एमटीएस परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं इन्हें जरूर पढ़ें—sSC mTS previous year Static gk question

Q:- निम्नलिखित में भारत की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है?

Which of the following is the largest tribe of India?

(a) टोडा

(c) भील

(d) गारो

(b) गोंड

Answer- (b)

Q:-पश्चिमी घाट पर पायी जाने वाली वनस्पति का प्रकार है ?

What is the type of vegetation found in the Western Ghats?

(A) सदाहरित / Eternal

(B) पर्णपाती/ deciduous

(C) सवाना/Savannah

(D) अल्पाइन / Alpine

Answer- (a)

Q:- शान्त-घाटी अवस्थित है ?

Where is the Calm Valley located?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) उत्तराखंड

(D) कर्नाटक

Answer- (a)

Q :- वह स्थान जहाँ केन्द्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसन्धान संस्थान विद्यमान है ?

The place where the Central Dryland Agricultural Research Institute is located?

(A) बंगलौर

(B) नई दिल्ली

(C) झाँसी

(D) हैदराबाद

Answer- (b)

Q:- चन्द्रप्रभा वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है

Where is Chandraprabha Wildlife Sanctuary located?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) उड़ीसा

(C) उत्तरा खंड

(D) मध्य प्रदेश

Answer- (a)

Q:- पंजाब में कौन-सा स्थान हौजरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?

Which place in Punjab is famous for hosiery industry?

(A) अमृतसर

(B) लुधियाना

(C) जालन्धर

(D) गुरुदासपुर

Answer- (c)

Q:- उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केन्द्र है ?

The major center of match industry in Uttar Pradesh is?

(A) बरेली

(B) मिर्जापुर

(C) सहारनपुर

(D) मुरादाबाद

Answer- (a)

Q:- जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है

Jamshedpur is situated on the bank of which river?

(A) दामोदर

(B) अजय

(C) मयूराक्षी

(D) स्वर्णरेखा

Answer- (d)

Q:-बिहार में तेल शोधक कारखाना है ?

Is there an oil refinery in Bihar?

(A) रुद्रसागर में

(B) राँची में

(C) सिंहभूम में

(D) बरौनी में

Answer- (d)

Q:- निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य पहले नेफा के नाम से जाना जाता था ?

Which of the following states was earlier known as NEFA?

A. नागालैंड

B.असम

C. अरुणाचल प्रदेश

D. मणिपुर

Answer- (c)

Q:- रांची शहर स्थित है ?

Where is Ranchi city located?

(A) बिहार में

(B) झारखण्ड में

(C) उड़ीसा में

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- (b)

Q :- यूरोप के किस देश को लघु यूरोप कहा जाता है ?

Which European country is known as Small Europe?

(A) फ्रांस

(B) ग्रेट-ब्रिटेन

(C) स्पेन

(D) जर्मनी

Answer- (a)

Q:- चढ़ते सूर्य का देश निम्न में से किसे कहा जाता है?

Which of the following is called the country of the rising sun?

(A) नार्वे

(B) वियतनाम

(C) फिलीपींस

(D) जापान

Answer- (d)

Q:- विश्व का चीनी भंडार या चीनी का प्याला के नाम से निम्न में से कान-सा देश जाना जाता है ?

Which of the following countries is known as the world’s sugar store or cup of sugar?

(A) श्रीलंका

(B) क्यूबा

(C) भारत

(D) पाकिस्तान

Answer- (b)

Q:- पवित्र भूमि का नाम से जाना जाता है?

The holy land is known as?

(A) लेबनान

(B) फिलीस्तीन

(C) इराक

D) सीरिया

Answer- (b)

Q:- कौन-सा देश हजार पहाड़ियों का देश कहलाता है ?

Which country is called the country of thousand hills?

(A) सूडान

(B) नाइजीरिया

(C) अफगानिस्तान

(D) रवांडा

Answer- (d)

Q:- किस देश को सापों का देश कहा जाता है

Which country is called the country of snakes?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) ब्राजील

(C) पेरू

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer- (b)

Read More:

SSC MTS GK/GS Quiz: MTS परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों ने किए हैं बंपर आवेदन, GK/GS के इन सवालों से जांचें! अपनी तैयारी

SSC MTS 2023: भारत के लोक नृत्य से जुड़े बेहद जरूरी सवाल, जो SSC परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment