SSC Phase 10 Answer Key 2022: एसएससी की फेज़ X तथा सलेक्शन पोस्ट लद्दाख परीक्षा की आन्सर की जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाऊनलोड 

Spread the love

SSC Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा आयोजित सलेक्शन पोस्ट लद्दाख तथा फेज़ X परीक्षा की आन्सर-की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। बता दें, इस वर्ष एसएससी द्वारा ये परीक्षा 1 अगस्त से 5 अगस्त 2022 तक आयोजित कराई गई थी। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी आन्सर की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से डाऊनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, एसएससी की ओर से सलेक्शन पोस्ट लद्दाख तथा फेज़ X परीक्षा की आन्सर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अब आयोग द्वारा आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चलाई जाएगी। 

कब तक कर सकेंगे आपत्ति दर्ज 

यदि अभ्यर्थियों को इस परीक्षा की आन्सर की के किसी प्रश्न अथवा उत्तर से संबन्धित कोई आपत्ति है, तो वे आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि  23 अगस्त 2022 (शाम 6:00 बजे तक) निर्धारित की गई है। बता दें, आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रु. प्रति प्रश्न/उत्तर आवेदन शुल्क देना होगा। अभ्यर्थी जल्द ही निर्धारित समयावधि में आपत्ति दर्ज कराएं। 

कैसे कर सकेंगे आन्सर की डाऊनलोड (How to Download SSC Phase 10 Answer Key)

अभ्यर्थी आन्सर की इन चरणों के जरिये डाऊनलोड कर सकते है- 

Step-1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर दिख रहे ‘Answer Key’ टैब पर क्लिक करें। 

Step-3. यहाँ दिख रहे “Uploading of Tentative Answer Key of Phase-X/2022/Selection Posts and Selection Posts/Ladakh/2022 Examination) – 2022” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी, इसमें सबसे नीचे दिख रही लिंक पर क्लिक करें। 

Step-5. परीक्षा का नाम सिलैक्ट कर लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें। 

Step-6. आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाऊनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

SSC CHSL 2021 Final Answer Key: CHSL टियर 1 परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की जारी, जानें कैसे कर सकेंगे डाउनलोड  


Spread the love

Leave a Comment