SSC JHT, JT and SHT Answer Key: ट्रांस्लेटर भर्ती परीक्षा की आन्सर-की जारी, 9 अक्टूबर तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

Spread the love

SSC JHT, JT and SHT Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग यानि एसएससी द्वारा जूनियर हिन्दी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर तथा सीनियर हिन्दी ट्रांस्लेटर नियुक्ति परीक्षा के पेपर I की अस्थायी आन्सर-की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। आयोग द्वारा यह परीक्षा 1 अक्टूबर 2022 को आयोजित कराई गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपनी आन्सर-की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। 

आपको बता दें, आयोग द्वारा ये ट्रांस्लेटर नियुक्ति परीक्षा पूरे देश में 1 अक्टूबर 2022 को आयोजित हुई थी। इस परीक्षा की अस्थायी आन्सर की जारी कर दी गई है। अभी इन आन्सर-की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। इन आपत्तियों के निवारण के पश्चात आयोग द्वारा परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर-की जारी की जाएंगी, जिनके आधार पर परीक्षा का फ़ाइनल रिज़ल्ट तैयार किया जाएगा। 

9 अक्टूबर तक दर्ज कराएं आपत्ति

वर्तमान में आयोग द्वारा जारी की गई आन्सर की के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। यदि अभ्यर्थियों को आन्सर की के किसी प्रश्न/उत्तर के प्रति कोई आपत्ति है, तो वे निर्धारित समयावधि में संबन्धित के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करा सकते है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2022 (शाम 5:00 बजे तक) निर्धारित की गई है। बता दें, आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रु. प्रति प्रश्न/उत्तर का आपत्ति शुल्क देना होगा। ध्यान रहे, शुल्क भुगतान न किए जाने पर तथा निर्धारित समयावधि के बाद दर्ज आपत्तियों का निवारण नहीं किया जाएगा। 

ऐसे करें आन्सर-की डाऊनलोड [How to Download Answer-Key]

अभ्यर्थी आन्सर की डाऊनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें- 

Step-1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ। 

Step-2. होमपेज पर ‘Latest News’ सेक्शन में दिख रही “Uploading of Tentative Answer Keys along with Candidates’ Response Sheet(s) of Junior Hindi Translator, Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination, 2022 (Paper – I)” लिंक पर क्लिक करें। 

Step-3. एक पीडीएफ़ फ़ाइल ओपन होगी, इसमें सबसे नीचे दिख रही ब्लू लिंक पर क्लिक करें। 

Step-4. नया पेज खुलेगा, यहाँ पेपर का नाम  ‘Junior Hindi Translator Junior Translator and Senior Hindi Translator Examination 2022’ सिलैक्ट करें। 

Step-5. लॉगिन पेज ओपन होगा, यहाँ अपना रोल नं. तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें। 

Step-6. आपकी आन्सर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

Step-7. आन्सर की को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।

ये भी पढ़ें-

SSC CGL Last Date Reminder: SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल के 20 हज़ार पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नज़दीक, जल्द भरें फॉर्म


Spread the love

Leave a Comment