SSC Requirement 2022: उमंग एप से भी कर सकेंगे SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन, चेक करें नई अपडेट

Spread the love

SSC Requirement 2022 Apply for SSC CHSL By Umang App: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई है कि अब SSC CHSL Exam 2022 के लिए आवेदन उमंग ऐप के माध्यम से भी किया जा सकता है. आयोग द्वारा combined high secondary (10+2) Level (CHSL) exam 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं सभी योग्य तथा इच्छुक उम्मीदवार 7 मार्च 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in तथा उमंग ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि एसएससी द्वारा सीएचएसएल परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों जैसे लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्टीरियल असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट /सोर्टिंग असिस्टेंट तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पदों पर भर्तियां की जानी है.

ये भी पढ़ें- SSC CGL Exam 2022: SSC कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘दिल्ली सल्तनत’ के ये 15 संभावित सवालों का, अभ्यास जरूर करें

How to Apply for SSC CHSL Exam 2022 With UMANG APP

Step-1 गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल पर उमंग ऐप डाउनलोड करें

Step-2 उमंग एप इंस्टॉल कर के मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन/रजिस्टर करें

Step-3 एप्लीकेशन में दिए गए सर्विस सेक्शन के अंतर्गत “Staff Selection Commission  विकल्प का चयन करें अथवा सर्च विकल्प में SSC सर्च करें 

Step-4 SSC CHSL के लिए आवेदन करने हेतु पहले से रजिस्टर अभ्यर्थी लॉगिन करें अथवा वन टाइम रजिस्ट्रेशन विकल्प का चयन कर रजिस्ट्रेशन करें.

Step-5 मांगी गई सभी जानकारियों को भरकर फॉर्म सबमिट करें तथा  परीक्षा शुल्क का भुगतान  करें

Step-6 फॉर्म जमा करने के पश्चात आवेदन फॉर्म  प्रति डाउनलोड करें तथा प्रिंट आउट ले लें

Read More: SSC CGL Exam 2022: परीक्षा में ‘बौद्ध और जैन धर्म’ से पूछे जाते हैं ये महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें 20 संभावित प्रश्न


Spread the love

1 thought on “SSC Requirement 2022: उमंग एप से भी कर सकेंगे SSC CHSL परीक्षा के लिए आवेदन, चेक करें नई अपडेट”

Leave a Comment