CTET 2022 SST POLITY SET 2: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 2 में SST से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

SST Polity Practice Question for CTET: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के माध्यम से देश की केंद्रीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है आपको बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा मात्र है जिसे क्वालीफाई करने पर अभ्यर्थियों को स्कोर कार्ड दिया जाता है, जिसकी वैलिडिटी  7 वर्ष से बढ़ाकर अब आजीवन कर दी गई है. ऐसे में केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों को दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा को लेकर अपनी तैयारियों पर अभी से फोकस करना शुरू कर देना चाहिए. जैसा कि आपको ज्ञात होगा कि किसी भी परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए एक रणनीति बनाना बेहद आवश्यक है.

सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हम रोजाना परीक्षा पैटर्न पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आ रहे हैं. इसी श्रंखला में आज हम सीटेट पेपर 2 के महत्वपूर्ण टॉपिक “सामाजिक अध्ययन” (SSC) के अंतर्गत पूछे जाने वाले के सवाल (SST Polity Practice Question for CTET) शेयर कर रहे हैं. परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

SST के ऐसे सवाल जो सीटेट परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, अभी देखें— SST polity practice question for CTET exam 2022

1. संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का विस्तृत उल्लेख संविधान की किस अनुसूची में किया गया है? 

In which Schedule of the Constitution the detailed mention of Union List, State List and Concurrent List is given?

(a) छठी / Sixth

(b)  सातवी /Seventh 

(c) आठवीं / Eighth

(d) नंवी / Ninth

Ans- b 

2. भारतीय संविधान में तीनों सूचियों से सम्बन्धित व्यवस्था निम्नलिखित में से कहाँ से ली गई है? 

From which of the following is the arrangement related to the three lists in the Indian Constitution taken?

(a) USA के संविधान से  /Constitution of USA 

(b) ऑस्ट्रेलिया के संविधान से / Constitution of Australia

(c) कनाडा के संविधान से / Constitution of Canada 

(d) भारत सरकार अधिनियम / Government of India Act

Ans- d 

3. सरकारिया आयोग की सिफारिशों का संबंध है  –

 The recommendations of the Sarkaria Commission are concerned  with 

(a) राजस्व वितरण से / Revenue distribution 

(b) भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से / Powers and  functions of the President of India 

(c) संसद की सदस्यता से / Membership of Parliament 

(d) केंद्र और राज्यों के बीच संबंधों से / Relations between the Center and the States

Ans- d 

4. केंद्र राज्य संबंध पर 1971 में राजमत्रार समिति किस राज्य के द्वारा गठित की गई थी? 

Rajamannar Committee on Center-State Relations was constituted in 1971 by which state? 

(a) आन्ध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

(b) केरल / Kerala

(c) तमिलनाडु / Tamil Nadu

(d) कर्नाटक / Karnataka

Ans- c

5.सरकारिया आयोग संबंधित है –

Sarkaria Commission is related to –

(a) उच्च शिक्षा से / Higher education

(b) नदी जल विवादों से / River water disputes

(c) शेयर घोटालों से / Share scams 

(d)   केंद्र-राज्य संबन्धों से / Centre-State relations

Ans- d 

6. भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार से विभाजित किये गये हैं ? 

How are the powers and functions of the state divided in the Indian Constitution?

(a) दो सूचियों में / In two lists

(b) तीन सूचियों में / In three lists 

(c) चार सूचियों में / In four lists

(d) पांच सूचियों में / In five lists

Ans- b

7. केंद्र तथा राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है। निम्न में से कौन से दो अनुच्छेद शक्तियों के वितरण को विनियमित करते है? 

The Constitution of India presents three lists for the distribution of powers between the Center and the States. Which of the following two articles regulate the distribution of powers are?

(a) अनुच्छेद 4 तथा 5 / Articles 4 and 5

(b) अनुच्छेद 56 तथा 57 / Articles 56 and 57

(c) अनुच्छेद 141 तथा 142 / Articles 141 and 142 

(d) अनुच्छेद 245 तथा 246 / Articles 245 and 246

 Ans- d 

8. संघ और राज्यों के विधायी सम्बन्धों का संचालन किन सूचियों के आधार पर किया जाता 

On the basis of which lists are the legislative relations between the Union and the states conducted?

(a) संघ सूची / Union List

(b) राज्य सूची / State List

(c) समवर्ती सूची / Concurrent List

(d) इनमें से सभी / All of these

Ans- d 

9. भारतीय संविधान में अवशिष्ट अधिकार है –

The residuary right in the Indian Constitution rest –

(a) राज्यों के पास / With the states 

(b) केंद्र के पास / With the center

(c) केंद्र व राज्य दोनों के पास / With both the center and the state 

(d) किसी के पास नहीं / None

Ans- c

10. निम्न में से कौन-सा कथन सही है? / Which of the following statement is correct? 

(a) संघ सूची के विषयों पर विधि निर्माण का अनन्य अधिकार संसद को प्राप्त है / Parliament has the exclusive right to make laws on the subjects of the Union List 

(b) राज्य सूची के विषयों पर विधि निर्माण का अनन्य अधिकार राज्य विधानमंडल / The State Legislature has the exclusive right to make laws on the subjects of the State List.

(c) समवर्ती सूची के विषयों पर संसद तथा राज्य विधानमंडल दोनों को ही विधि निर्माण का अधिकार प्राप्त है / Both the Parliament and the State Legislature have the right to make laws on the subjects of the Concurrent List. 

(d) उपर्युक्त सभी / All of the above

Ans- d 

11. यदि समवर्ती सूची के किसी विषय पर राज्य विधानमंडल द्वारा निर्मित अधिनियम, उसी विषय पर संसदीय अधिनियम परस्पर विरोधी हो, तो 

If an Act made by the State Legislature on a subject in the Concurrent List conflicts with an Act of Parliament on the same subject, then 

(a) जो नियम पहले बना है, वह दूसरे पर अभिवासी होगा / The rule which is made first, shall prevail on the second

(b) जो नियम बाद में बना है, वह पहले पर अभिवासी होगा / The rule which is made later shall be resident on the first 

(c) संसदीय अधिनियम राज्यीय अधिनियमपर अभिवासी होगा / Parliamentary Act will supersede the State Act 

(d) संसद और राज्य विधानमंडल दोनों को पुनः अधिनियम निर्माण करना होगा /  Both the Parliament and the State Legislature will have to re-enact

Ans- c

12. किन स्थितियों में संसद राज्य सूची के विषयों पर विधि निर्माण कर सकती है ?

Under what circumstances can the Parliament make laws on the subjects of the State List?

(a) आपातकाल की स्थिति में / In case of emergency 

(b) दो या अधिक राज्यों की सहमती से / With the consent of two or more states 

(c) अंतर्राष्ट्रीय संधि व समझौते को लागू करने हेतु / To implement international treaties and agreements

(d) उपर्युक्त सभी / All of the above

Ans-   d 

13. केंद्र-राज्य सम्बन्धों पर विचार करने के लिए सरकारिया आयोग का गठन कब हुआ? 

When was the Sarkaria Commission set up to look into Centre-State relations? 

(a) 1967 ई. /1967 AD

(b) 1981 ई. /1981 AD

(c) 1983 ई. /1983 AD

(d) 1982 ई. /1982 AD

Ans- c 

14. मूल संविधान में संघ सूची में 97 विषय थे। अब उनकी संख्या कितनी है ?

In the original constitution, there were 97 subjects in the Union List. What is their number now?

(a) 94

(b) 96 

(c) 97

(d) 99

Ans- d 

15. मूल संविधान में क्षेत्रीय महत्त्व के 66 विषय राज्य सूची में थे। अब उनकी संख्या कितनी है ?

In the original constitution, 66 subjects of regional importance were in the state list. What is their number now?

(a) 61

(b) 64

(c) 69

(d) 72

Ans- a

Read more:

CTET 2022 SST POLITY: शिक्षक पात्रता में कई बार पूछे जा चुके है सामाजिक अध्ययन के ये सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

CTET 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के ऐसे सवाल, जो आगामी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहद काम आएंगे, अभी पढ़े

उपरोक्त आर्टिकल में आज हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर 1 में SST (SST Polity Practice Question for CTET) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment