UPSSSC Lekhpal भर्ती परीक्षा 2022: 31 जुलाई को उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, सामान्य ज्ञान के इन सवालों पर एक नजर जरूर डालें

UP Lekhpal Static GK Practice MCQ: उत्तर प्रदेश राजस्व लेखापाल परीक्षा का आयोजन कल 31 जुलाई दिन रविवार को किया जाएगा. इस परीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं  परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अपने एडमिट कार्ड अभी तक डाउनलोड नहीं किए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं परीक्षा के दिन बचे हुए क्षणों में अभ्यर्थियों को रिवीजन पर अपना फोकस करना बेहद आवश्यक है. इसी संदर्भ में इस आर्टिकल में हम Static GK के कुछ चुनिंदा लेकर आए हैं, जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व स्टैटिक जीके के इन सवालों का अभ्यास जरूर करें—static GK final revision MCQ for UP lekhpal exam 2022

1. निम्नलिखित में से कौन तबला वादक के रूप में प्रसिद्ध था?/Who among the following was famous as a Tabla player? 

1. पंडित किशन महाराज/Pandit Kishan Maharaj

2. शरण रानी/Sharan rani 

3. तानसेन/Tansen

4. रंग खान कलावंत/Rang Khan Kalawant

Ans- 1

2. भारत के प्रथम सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है?What is the name of India’s first supercomputer?

1. परम सिद्धि-एआई /Param Siddhi-Al

2. परम 8000/Param 8000

3. परम प्रवेगा/Param Pravega

4. फुगाकु/Fugaku

Ans- 2

3. नामदफा राष्ट्रीय उदयान किस राज्य में स्थित है?/In which state is Namdapha National Park located

1. नागालैंड/Nagaland

2. सिक्किम/Sikkim

3. अरुणाचल प्रदेश/Arunachal Pradesh

4. त्रिपुरा/Tripura

Ans- 3

4.निम्नलिखित में से कौन भारत रत्न पुरस्कोर प्राप्त करने वाले पहले भारतीय थे?Who among the following was the first Indian to receive the Bharat Ratna Award? 

1. पुरुषोत्तम दास टंडन/Purushottam Das Tandon

2. मोक्षगुंडम विस्वेस्वरैया /Mokshagundam Visvesvaraya

3. चन्द्रशेखर वेंकट रमन/Chandrasekhar Venkata Raman

4. पांडुरंग वामन काने /Pandurang Vaman Kane

Ans- 3

5. भगवान बुद्ध का जन्म ———- में हुआ था।/Lord Buddha was born in ——– .

1. लुंबिनी, नेपाल/Lumbini, Nepal

2. बिहार, भारत/Bihar, India

3. बामयान, अफ़ग़ानिस्तान/Bamyan, Afghanistan 

4. कमिला, बांग्लादेश/Kamilla, Bangladesh

Ans- 1

6. निम्नलिखित में से किस वर्ष महात्मा गांधी द्वारा सत्याग्रह आश्रम की स्थापना की गई थी?/In which of the following year was the Satyagraha Ashram established by Mahatma Gandhi?

1.1941

2. 1926

3.1915

4. 1932

Ans- 3

7. ‘गिर राष्ट्रीय उद्यान’ किस राज्य में स्थित है? /’Gir National Park is located in which state?

1. गुजरात/Gujarat 

2. महाराष्ट्र/Maharashtra

3. आंध्र प्रदेश. /Andhra Pradesh

4. मध्य प्रदेश/Madhya Pradesh

Ans- 1

8. पहला वेद कौन सा है?/Which is the first Veda?

1. सामवेद/Samaveda

2. यजुर्वेद /Yajurveda

3. अथर्ववेद/Atharvaveda

4. ऋग्वेद/Rigveda

Ans- 4

9. निम्न में से किस पंचवर्षीय योजना में गरीबी  हटाओ का नारा दिया गया था?In which of the following five year plan, the slogan of Garibi Hatao was given?

1. चौथी पंचवर्षीय योजना/Fourth Five Year Plan 

2. पांचवी पंचवर्षीय योजना/Fifth Five Year Plan

3. छठी पंचवर्षीय योजना /Sixth Five Year Plan

4. सातवीं पंचवर्षीय योजना/Seventh Five Year Plan

Ans- 2

10. निम्नलिखित में से किस पुस्तक को समाजवाद की बाइबिल कहा जाता है?/Which of the following book is called the Bible of Socialism?

1. मुसोलिनी मेम्वार्ज़/Mussolini Memwarz 

2. गुलाग आर्चपलैगो/Gulag Archipelago

3. मैन कैम्प्फ/Man Kampf

4. दास कैपिटल/Das Capital

Ans- 4

11. भारत सरकार ने किस मुद्दे के समाधान के लिए ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ कार्यक्रम शुरू किया है?/The Government of India has started the Beti Bachao, Beti Padhao program to address which issue?

1. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता/Freedom of Expression

2. विभिन्न सामाजिक समूहों के बीच समानता/Similarities Between Different Social Groups

3. सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना /Providing health facilities to all 

4. बालिकाओं के लिंगानुपात में गिरावट/Decline in the sex ratio of the girl child

Ans- 4

12. निम्नलिखित में से किस राज्य में खंभात की खाड़ी स्थित है?/ In which of the following states is the Gulf of Khambhat located?

1. हरियाणा/Haryana

2. गुजरात/Gujarat

3. तमिलनाडु /Tamil Nadu 

4. महाराष्ट्र/Maharashtra

Ans- 2

13. इसरो की नई वाणिज्यिक शाखा का नाम क्यो है?/What is the name of the new commercial arm of ISRO?

1. NSIL

2. VSSC 

3. DRDO

4. SDSC

Ans- 1

14. नुसांतारा किस देश की राजधानी है?Nusantara is the capital of which country?

1. मलेशियाMalaysia 

2. इंडोनेशियाIndonesia

3. थाईलैंड Thailand

4. मॉरीशसMauritius

Ans- 2

15. विश्व का पहला तैरता हुआ परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश द्वारा विकसित किया गया था?/The world’s first floating nuclear power plant was developed by which country?

1. USA

2. भारत/India

3. चीन/China

4. रूस/Russia

Ans- 4

Read more:

UPSSSC Lekhpal Exam 2022: लेखपाल भर्ती परीक्षा में 1 दिन का समय शेष, पंचायती राज व्यवस्था से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

UP Lekhpal 2022 Gramin Parivesh MCQ: लेखपाल भर्ती परीक्षा मे पूछे जाएँगे ग्रामीण परिवेश के ऐसे प्रश्न, अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने यूपी चकबंदी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए “सामान्य ज्ञान” (UP Lekhpal Static GK Practice MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण  सवाल शेयर किए हैं. उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा की नवीनतम जानकारी तथा प्रैक्टिस सेट हेतु आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य बन सकते हैं जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Comment