SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एसएससी सीजीएल Tier-1 परीक्षा में पूछे जाएंगे, स्टैटिक GK के यह सवाल

Static GK Important Question Answer For SSC CGL 2025: एसएससी सीजीएल 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए स्टैटिक जीके (Static GK) एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह सेक्शन भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति, संस्कृति, विज्ञान और अन्य स्थिर तथ्यों पर आधारित सवालों का एक संग्रह है। इन प्रश्नों के माध्यम से न केवल आपका सामान्य ज्ञान बढ़ता है, बल्कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में भी मदद मिलती है।

इस आर्टिकल में, हम SSC CGL 2025 के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टैटिक जीके प्रश्न और उनके उत्तर साझा करेंगे, जो आपकी परीक्षा में सफलता की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। यदि आप अपनी तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो इन सवालों का अध्ययन करना न भूलें।

जुलाई में होने वाली एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो, सामान्य ज्ञान के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें—SSC CGL exam static GK important question answer

Q.1 —————- के बनने से संगृहीत रक्त भूरा हो जाता है।

The collected blood turns brown due to the formation of ———–. 

(a) हेम्योर्जिन / hemyorthrin

(b) मिथेमोग्लोबीन / methaemoglobin

(c) हीमोग्लोबिन / hemoglobin 

(d) ऑक्सी हीमोग्लोबिन / oxy hemoglobin

Ans- b

Q.2 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में किस प्रकार का प्रकाश अधिक प्रभावशाली होता है ?

Which type of light is most effective in the process of photosynthesis?

(a) नीला  / Blue

(b) हरा / /green

(c) पीला / yellow

(d) लाल / red

Ans- d 

Q.3 25 जनवरी को क्या मनाया जाता है ?

What is celebrated on 25 January?

(a) विश्व मानक दिवस / World standards Day

(b) राष्ट्रीय मतदाता दिवस / National Voters’ Day

(c) विश्व एड्स दिवस / World AIDS Day

(d) राष्ट्रमंडल दिवस / Commonwealth Day

Ans- b

Q.4 15 अगस्त भारत और ———- का स्वतंत्रता दिवस है ।

15th August is the Independence Day of India and ————-. 

(a) दक्षिण कोरिया / South Korea

(b) इंडोनेशिया / Indonesia

(c) चीन / China

(d) पाकिस्तान / Pakistan

Ans- a  

Q.5 ‘वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम’ कब प्रस्तुत किया गया ?

When was the ‘Wildlife Protection Act’ introduced?

(a) वर्ष 1968

(b) वर्ष 1972

(c) वर्ष 1985

(d) वर्ष 2010

Ans- b

Q.6 ‘इंडियन सुनामी अर्ली वार्निंग सिस्टम’ की स्थापना कब की गयी ?

When was the ‘Indian Tsunami Early Warning System’ established?

(a) अक्टूबर-2004/October-2004

(b) नवंबर-2007/November-2007

(c) अक्टूबर-2007/October-2007

(d) दिसंबर-2014/December-2014

Ans- c 

Q.7 काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है ?

In which state is Kaziranga National Park located? 

(a) उत्तराखण्ड / Uttarakhand

(b) सिक्किम / Sikkim

(c) मेघालय / Meghalaya

(d) असम / Assam

Ans- d

Q.8 भारत के सर्वोच्च पर्वत शिखर का नाम बताओ ?

Name the highest mountain peak of India?

(a) गॉडविन ऑस्टिन / Godwin Austin

(b) नंदा देवी / Nanda Devi

(c) गुरु शिखर / Guru Shikhar 

(d) अरावली / Aravali

Ans- a 

Q.9 ‘मुदियेट्ट’ लोकनृत्य किस राज्य से संबंधित है ?

‘Mudiyetta’ folk dance is related to which state?

(a) असम / Assam

(b) छत्तीसगढ़ / Chhattisgarh

(c) केरल / Kerala

(d) रायपुर / Raipur

Ans- c 

Q.10 बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

Where is the headquarters of Insurance Regulatory and Development Authority located?

(a) हैदराबाद / Hyderabad 

(b) असम / Assam

(c) लखनऊ / Lucknow

(d) पटियाला / Patiala

Ans- a

Q.11 असम में वैष्णव धर्म के संस्थापक कौन थे ?

Who was the founder of Vaishnavism in Assam?

(a) शंकराचार्य / Shankaracharya

(b) निम्बकाचारी / Nimbakachari

(c) श्रीमन्त शंकरदेव / Srimanta Sankardeva

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- c 

Q.12 अमृतादेवी बिश्नोई का सम्बन्ध किस पर्यावरणीय आन्दोलन से है ?

Amrita Devi Bishnoi is associated with which environmental movement?

(a) चिपको आन्दोलन / Chipko Movement

(b) खेजडी आन्दोलन / Khejdi Movement

(c) नदी आन्दोलन / River Movement

(d) इनमें से कोई नहीं / None of these

Ans- b 

Q.13 भारत में ईकोमार्क योजना कब प्रारम्भ की गयी थी ?

When was the Ecomark scheme started in India?

(a) वर्ष 1986 में

(b) वर्ष 1989 में

(c) वर्ष 1991 में

(d) वर्ष 1996 में

Ans- c

Q.14 सूखे से निपटने के लिए व्यवस्थित सरकारी प्रयास किस पंचवर्षीय योजना के दौरान प्रारम्भ हुआ था ?

Systematic government effort to tackle drought was started during which five year plan?

(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना / second five year plan

(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना / third five year plan

(c) चौथी पंचवर्षीय योजना / fourth five year plan 

(d) पांचवीं पंचवर्षीय योजना / fifth five year plan

Ans- a

Q.15 ‘जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया’ की स्थापना कब और कहाँ की गयी ?

When and where was the Zoological Survey of India established? 

(a) इलाहबाद / Allahabad

(b) मुम्बई / Mumbai

(c) कलकत्ता / Calcutta

(d) देहरादून / Dehradun

Ans- c 

Q.16 — भारतीय संविधान की भूमिका को _______ ने लिखा था।

The preamble of the Indian Constitution was written by _______.

(a) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru

(b) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर / Dr. B.R. Ambedkar

(c) महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi

(d) सुमित्रानंदन पंत / Sumitranandan Pant

Ans: b

Q.17 — _______ भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।

_______ was the first Prime Minister of India.

(a) नरेंद्र मोदी / Narendra Modi

(b) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru

(c) इंदिरा गांधी / Indira Gandhi

(d) राजीव गांधी / Rajiv Gandhi

Ans: b

Q.18 — _______ भारत के राष्ट्रीय खेल हैं।

_______ is the national game of India.

(a) क्रिकेट / Cricket

(b) हॉकी / Hockey

(c) फुटबॉल / Football

(d) कबड्डी / Kabaddi

Ans: b

Q.19 — _______ भारत का सबसे बड़ा राज्य है।

_______ is the largest state in India by area.

(a) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh
(b) महाराष्ट्र / Maharashtra
(c) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh
(d) राजस्थान / Rajasthan

Ans: d

Q.20 — पृथ्वी के _______ का सबसे बड़ा महासागर है।

The _______ is the largest ocean on Earth.

(a) अटलांटिक महासागर / Atlantic Ocean

(b) हिंद महासागर / Indian Ocean

(c) प्रशांत महासागर / Pacific Ocean

(d) आर्कटिक महासागर / Arctic Ocean

Ans: c

Q.21 — _______ नदी भारत की सबसे लंबी नदी है।

_______ is the longest river in India.

(a) गंगा / Ganga

(b) यमुना / Yamuna

(c) ब्रह्मपुत्र / Brahmaputra

(d) नर्मदा / Narmada

Ans: a

Q.22 — _______ ने ‘भारत माता की जय’ का नारा दिया था।

_______ gave the slogan “Bharat Mata Ki Jai”.

(a) सुभाष चंद्र बोस / Subhas Chandra Bose

(b) बाल गंगाधर तिलक / Bal Gangadhar Tilak

(c) भगत सिंह / Bhagat Singh

(d) चंद्रशेखर आज़ाद / Chandrashekhar Azad

Ans: a

Q.23 — _______ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष थे।

_______ was the first president of the Indian National Congress.

(a) महात्मा गांधी / Mahatma Gandhi

(b) जवाहरलाल नेहरू / Jawaharlal Nehru

(c) दादाभाई नौरोजी / Dadabhai Naoroji

(d) एओ ह्यूम / A.O. Hume

Ans: c

Q.24 — _______ को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का ‘दादा साहब’ कहा जाता है।

_______ is called the ‘Father of Indian Cinema’.

(a) महबूब ख़ान / Mehboob Khan

(b) राज कपूर / Raj Kapoor

(c) दादा साहब फाल्के / Dadasaheb Phalke

(d) बी.एन. सिरकार / B.N. Sircar

Ans: c

Q.25 — भारत में _______ को ‘पेट्रोलियम मंत्रालय’ कहा जाता है।

In India, _______ is called the ‘Ministry of Petroleum’.

(a) मंत्रालय / Ministry

(b) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय / Ministry of Petroleum and Natural Gas

(c) ऊर्जा मंत्रालय / Ministry of Energy

(d) खान मंत्रालय / Ministry of Mines

Ans: b

Read More:

SSC CGL 2023: 14 जुलाई से प्रारंभ होंगी एसएससी CGL टियर -1 परीक्षा शुरू, GK/GS के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी

SSC MTS 2023: एसएससी एमटीएस के हजारों पदों पर जल्द होगी परीक्षा प्रारंभ, पूछे जाएंगे सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

For the Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment