Site icon ExamBaaz

UP PET 2023: उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में सफलता के लिए स्टैटिक GK के इन सवालों को, जरूर पढ़ लें

Static GK Model Test Paper for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में शामिल होने के लिए इस वर्ष लगभग 37 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इस परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है इतनी बड़ी संख्या में परीक्षा का आयोजन करना आयोग के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। परीक्षा का आयोजान 28 तथा 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएँगें, इस आर्टिकल में हमने परीक्षा के लिए उपयोगी सामान्य अध्ययन (Static GK) के महत्वपूर्ण सवालों का संकलन आपके साथ सांझा किया है, जिन्हें आप को एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

स्टैटिक जीके के सवाल 28-29 अक्टूबर 2023 को होने वाली PET परीक्षा में बहुत काम आएंगे, अभी पढ़े—static gk model test paper for uPSSSC pET exam 2023

1. गुप्त साम्राज्य के निम्नलिखित राजाओं में से कौन एक अच्छा वीणावादक भी था? 

(A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य

(B) समुद्रगुप्त

(C) कुमारगुप्त

(D) चंद्रगुप्त I

Ans- B

3. सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था?

(A) इंग्लैण्ड

(B) ऑस्ट्रेलिया

(C) बांग्लादेश 

(D) पाकिस्तान

Ans- C

4. सीधी कार्यवाही दिवस (DirectAction Day) की घोषणा किसने की थी।

(A) मुहम्मद अली जिन्ना

(B) महात्मा गाँधी 

(C) जय प्रकाश नारायण

(D) सुभाष चंद्र बोस

Ans- A

2. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाले किस राष्ट्रीय राजमार्ग की सीमा उद्यान के वन्यजीवों के लिए मुख्य खतरा बनी हुई है?

(A) NH-37

(B) NH-45

(C) NH-30

(D) NH-50

Ans- A 

6. भारी जल’ शब्द निम्न में से किससे संबंधित है?

(A) जल-विद्युत शक्ति संयंत्र

(B) फार्मास्यूटिकल उद्योग 

(C) नाभिकीय शक्ति उत्पादन संयंत्र

(D) उर्वरक उद्योग

Ans- C

7. निम्नलिखित में से कौन-सी आउटपुट डिवाइस नहीं है?

(A) मॉनिटर

(B) स्कैनर 

(C) प्रिंटर

(D) स्पीकर

Ans- B

9. अभिज्ञान प्रौद्योगिकी में, OMR का उपयोग होता है, इनमें M का पूर्ण / रूप क्या है?

(A) नीपुलेटर

(B) मिररिंग

(C) मैग्नेटिक

(D) मार्क

Ans- D

10. भारत में इनमें से किस आनुवंशिक रूप से संशोधित (GM) फसल की कानूनन खेती करने की अनुमति दी गई है ?

(A) बीटी (Bt) कपास

(B) बीटी (Bt) आलू 

(C) जीएम (GM) सरसों

(D) बीटी (Bt) बैंगन

Ans- A 

8. निम्नलिखित में से किसकी कमी से वर्णांधता और कमजोर दृष्टि की समस्या उत्पन्न होती है?

(A) कैल्शियम

(B) विटामिन A

(C) विटामिन K

(D) विटामिन C

Ans- B 

11. यूएन (UN) सुरक्षा परिषद के दस अस्थाई सदस्य हैं। उनका चुनाव महासभा द्वारा कितनी अवधि के लिए किया जाता है?

(A) 5 वर्ष

(B) 3 वर्ष

(C) 4 वर्ष

(D) 2 वर्ष

Ans- D

12. किस लेखक ने नन्हें बच्चे ‘स्वामी’ से जुड़ी अपनी कहानियों के लिए पृष्ठभूमि के रूप में ‘मालगुडी’ नामक छोटे से गाँव की परिकल्पना की थी?

(A) आर० के० नारायण

(B) बी०वी० क्रांत

(C) गिरीश कर्नाड

(D) यू० आर० अनंतमूर्ति

Ans- A

14. 2011 की जनगणना के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत का सबसे कम शहरीकृत राज्य है?

(A) बिहार

(B) असम

(C) हिमाचल प्रदेश 

(D) ओडिशा

Ans- C

15. परम्परागत कृषि विकास योजना (PKVY) के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) इस योजना के अधीन प्रत्येक किसान को बीजों, फसलों की कटाई और उपज की ढलाई के लिए तीन वर्ष में ₹20,000 प्रति एकड़ की राशि प्रदान की जाएगी।

(B) तीन वर्षों में 20,0000 क्लस्टर बनाए जाएंगे। 

(C) इसे जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।

(D) इसका शुभारंभ अप्रैल, 2015 में किया गया था।

Ans- B

CBSE CTET Result 2023: इस दिन जारी होगा सीटीईटी परीक्षा परिणाम, ऐसें मिलेगा सर्टिफिकेट

Exit mobile version