Site icon ExamBaaz

SSC CHSL Tier-1 EXAM 2022: CHSL Tier-1 परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘सामान्य ज्ञान’ से पूछे जाने वाले इन संभावित सवालों को एक नजर अवश्य पढ़े

Static GK for SSC CHSL Exam: कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) tier-1 परीक्षा 2022 का आयोजन 24 मई से 10 जून तक किया जा रहा है यह परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड पर प्रतिदिन तीन पालियों में आयोजित कराई जा रही है इस परीक्षा में प्रतिवर्ष लाखों अभ्यर्थी सम्मिलित होते हैं इस वर्ष भी देशभर में लगभग 36 लाख 69 हजार 473 अभ्यर्थी अभ्यर्थियों ने tier-1 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

यदि आप भी कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो यहां हम ‘सामान्य ज्ञान’ के कुछ चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं जो आपसे आगामी shift में आयोजित होने वाली परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए परीक्षा से पूर्व इन सवालों को एक बार जरूर पढ लेवें।

एसएससी के एग्जाम पैटर्न पर आधारित ‘सामान्य ज्ञान’ की महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी, यहां पढ़िए—Static GK Practice MCQ for SSC CHSL Tier-1 Exam 2022

1.Who is the author of ‘Anandmath’?/ आनंदमठ के लेखक कौन हैं?

(a) Rabindranath Tagore / रविंद्रनाथ टैगोर

(b) Bankim Chandra Chattopadhyaya / बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय

(c) Sarojini Naidu / सरोजिनी नायडू

(d) Jyotiba Phula / ज्योतिबा फूला

Ans.b

Q.2 Who is known as Deshabandhu ? / देशबंधु के नाम से किसे जाना जाता है?

(a) Nehru ji

(b) Rajaji 

(c) CR Das 

(d) Kamraj

Ans.c

Q.3 The first indian factory act, 1881 was passed by/ पहला भारतीय कारखाना अधिनियम, 1881 पारित किया गया था

(a) Lord curzon / लॉर्ड कर्जन

(b) Lord Wellesley /लॉर्ड वैलेस्ली

(c) Lord cornwallis / लॉर्ड कार्नवालिस

(d) Lord rippon / लॉर्ड रिपन

Ans.d

Q.4 When was the the All India Women’s conference founded?/ अखिल भारतीय महिला सम्मेलन की स्थापना कब की गई थी?

(a) 1924

(b) 1925

(c) 1926

(d) 1927

Ans.d

Q.5 A Buddhist council during the reign of Kanishka was held at/ कनिष्क के शासनकाल के दौरान एक बौद्ध परिषद आयोजित की गई थी

(a) Magadha /मगध

(b) Pataliputra / पाटलिपुत्र

(c) Kashmir / कश्मीर

(d) Rajgriha /राजगृह

Ans.c

Q.6 Buddha attained mahaparinirvana in the republic of the…..//बुद्ध ने ……. गणतंत्र में महापरिनिर्वाण प्राप्त किया

(a) Mallas

(b) Lichhavis

(c) Vishakhadatta

(d) Ashvaghosha

Ans.a

Q.7 Who among the following was a founder of Swaraj Party?/ स्वराज पार्टी की स्थापना निम्नलिखित में से किसके द्वारा की गई थी

(a) Vallabh Bhai Patel / वल्लभ भाई पटेल

(b) Rajendra Prasad / राजेन्द्र प्रसाद

(c) CR Das / सीआर दास

(d) Narendra Dev / नरेंद्र देव

Ans.c

Q.8 When did Cabinet mission arrive in India? / भारत में कैबिनेट मिशन कब आया?

(a) 1942

(b) 1945

(c) 1946

(d) 1947

Ans.c

Q.9 All India Muslim League was formed at आल इंडिया मुस्लिम लीग का गठन किया गया था

(a) Lahore / लाहौर

(b) Aligarh / अलीगढ़

(c) Lucknow /लखनऊ

(d) Dhaka ढाका

Ans.d

Q.10 What is the name of Kalhana’s book?/कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?

(a) Arthashastra 

(b) Indica

(c) Purana 

(d) Rajtarangini

Ans.d

11.Who was the first Indian Governor – General of India ?/भारत के पहले भारतीय गवर्नर जनरल कौन थे?

(a) BR Ambedkar 

(b) C Rajagopalachari 

(c) Dr. Rajendra Prasad.

(d) Dr. S Radharishnan 

Ans.b

Q.12 Kannauj was the capital of which king in ancient time?/प्राचीन काल में कन्नौज किस राजा की राजधानी थी?

(a) Harshavardhana/हर्षवर्धन/

(b) Chandragupta I/चंद्रगुप्त प्रथम

(c) Pulkeshin II/पुलकेशिन II

(d) Samudragupta / समुद्रगुप्त

Ans.a

Q.13 Delhi became capital of India in/ दिल्ली भारत की राजधानी बन गई

(a) 1910

(b) 1911

(c) 1916

(d) 1923

Ans.b

Q.14 Ashtadhyayi was written by/ अष्टाध्यायी द्वारा लिखा गया था

(a) Vedvyas / वेदव्यास

(b) Panini/पाणिनी

(c) Shukadeva / शुक्रदेव

(d) Balmiki / वाल्मिकी

Ans.b

Q.15  वैशाली में विश्व का पहला गणराज्य किसके द्वारा स्थापित किया गया था?

(a) Maurya मौर्य

(b) Nand नंद

(c) Gupta गुप्त

(d) Lichhavi / लिच्छवी

Ans.d

Read more:

SSC CGL/MTS/CHSL MCQ Test: परीक्षा में पूछे जा चुके है ‘भारत के स्वतंत्रता संग्राम’ से सम्बंधित ये सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने SSC CHSL परीक्षा के लिए ‘सामान्य ज्ञान’ से सम्बंधित कुछ (Static GK for SSC CHSL Exam) महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए. जिन्हें आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Social Media Handle को फॉलो जरूर करें-

Exit mobile version